NVS Syllabus 2022 In Hindi And Check New Exam Pattern

NVS Syllabus 2022 In Hindi: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सहायक आयुक्त, महिला स्टाफ नर्स, सहायक अनुभाग अधिकारी, लेखा परीक्षा सहायक, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता (सिविल), आशुलिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, इत्यादि पद सहित विभिन्न पद जैसे -सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर, लैब अटेंडेंट, मैस हेल्पर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए कुल 1925 रिक्त पदों की भर्ती जारी की है, इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप A, B और C के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जो भी भी उम्मीदवार इन पद पर किसी मे भर्ती होने का सपना देख रहें है और अपना ऑनलाइन आवेदन किये हैं तो उनके लिए NVS Syllabus 2022 In Hindi और NVS Exam Pattern 2022 के बारे में विस्तार से पता होना बहुत ही आवश्यक है, क्योकि जिन उम्मीदवारों को NVS सिलेबस के बारे के जितना गहराई से पता होगा वे परीक्षा में उतने ही अंक अर्जित कर सकतें हैं।

NVS Syllabus 2022 In Hindi And Check New Exam Pattern

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, सीबीटी के आधार पर किया जाएगा, हम आपको अस्पस्ट कर दे कि कुछ पदों की परीक्षा अलग- अलग आयोजित की जाएगी, हालांकि, उम्मीदवारों को परीक्षा के सभी चरणों पर ध्यान देना चहिये क्योकि कुछ रिक्तियों के लिए, सीबीटी और साक्षात्कार दोनों में प्राप्त अंक अंतिम भर्ती चयन के लिए महत्वपूर्ण है।

Table of Contents

NVS Syllabus 2022 In Hindi संक्षिप्त जानकारी

संस्था का नामनवोदय विद्यालय समिति
बोर्ड (NVS)
भर्ती का नामNVS Recruitment 2022
पद का नामसहायक आयुक्त
डाक, मेस हेल्पर, स्टाफ नर्स,
इलेक्ट्रीशियन, ऑडिट असिस्टेंट, जेई,कंप्यूटर ऑपरेटर,
एमटीएस मेस हेल्पर, इत्यादि।
भर्ती की कुल संख्या1925 पद
परीक्षा मोडऑनलाइन लिखित परीक्षा
जॉब लोकेशनपूरे भारत में
लेख का नामNVS Syllabus 2022 In Hindi
परीक्षा की तिथि09 से 11 मार्च 2022(टेंटेटिव)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://navodaya.gov.in/

NVS Vacancies 2022 कुल पदों की संख्या: 1925

  • असिस्टेंट कमिश्नर: 7 पद
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 10 पद
  • ऑडिट असिस्टेंट: 11 पद
  • महिला स्टाफ नर्स: 82 पद
  • स्टेनोग्राफर: 22 पद
  • जूनियर इंजीनियर : 1 पद
  • मेस हेल्पर : 629
  • लैब अटेंडेंट: 142 पद
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 4 पद
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ: 23 पद
  • इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर: 273 पद
  • जूनियर सचिवालय सहायक: 630
  • कंप्यूटर ऑपरेटर: 4 पद
  • कैटरिंग असिस्टेंट: 87

NVS Recruitment 2022 के लिए योग्यता

  • असिस्टेंट कमिश्नर: ग्रैजुएट डिग्री के साथ 8 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  • ऑडिट असिस्टेंट: आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम होना अनिवार्य है।
  • महिला स्टाफ नर्स: 12 वीं पास एवं नर्सिंग में डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी होना अनिवार्य है।
  • स्टेनोग्राफर: आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • जूनियर इंजीनियर: संबंधित विभाग से इंजीनियरिंग में डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
  • मेस हेल्पर:- आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना अनिवार्य है
  • लैब अटेंडेंट: लेवटेक में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा के साथ दसवीं पास या 12 वीं पास होना अनिवार्य होगा।
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: हिंदी के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी या अंग्रेजी के रूप में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य होगा।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ: आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना अनिवार्य होगा।
  • इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर: 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 2 साल का अनुभव सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगा।
  • जूनियर सचिवालय सहायक: 12वीं पास के साथ अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग होना अनिवार्य होगा.
  • कंप्यूटर ऑपरेटर: 12 वी पास होने के साथ आवेदकों को वर्ड प्रोसेसिंग और डाटा एंट्री का नॉलेज होना अनिवार्य होगा।
  • दसवीं पास और कैटरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या 12वीं पास और कैटरीन में 1 साल का अनुभव होना अनिवार्य होगा।

NVS भर्ती के उम्र की जानकारी

  • Female Staff Nurse, Junior Translation Officer,Junior Engineer Civil, Computer Operator, Catering Assistant पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • Electrician Cum Plumber पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 18 -40 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • Stenographer, Junior Secretariat Assistant JNV Cadre, Junior Secretariat Assistant HQRS / RO पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 18 -27 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • Audit Assistant,Assistant Section Officer ASO,Lab Attendant,Mess Helper, Multi Tasking Staff MTS पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 18 -35 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • Assistant Commissioner (Group-A) तथा Assistant Commissioner (Admn.) पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष तक की होनी चाहिए

NVS Selection Process 2022

एनवीएस द्वारा 1900 से अधिक नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन 9 से 11 मार्च 2022 के बीच आयोजित की जाएगी, लिखित परीक्षा CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी।

पहले चरण में प्राप्त अंको के आधार पर उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए योग्य माना जायेगा, कुछ पदों में स्किल टेस्ट परीक्षा आयोजित होगी, जिसको उतीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को अगले चरण इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन लिए आमंत्रित किया जाएगा।

NVS परीक्षा में सफल होने के लिए आपको पद के अनुसार निम्नलिखित चार चरणों से होकर गुजरना होगा, जो नीचे की तरफ निम्नलिखित रूप से दिया गया है।

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Documents Verification
  • Medical Test

NVS Syllabus 2022 And Exam Pattern

किसी भी परीक्षा में उपस्थित होने से पहले, उसके सिलेबस को पढ़ना एक अनिवार्य कार्य है क्योंकि यह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करता है, सिलेबस को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि परीक्षा के लिए कौन से विषय का कितना महत्व है और आपको किस विषय पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जिस विषय का अध्ययन करना है उसे कवर करने की रणनीति कैसे बनानी है और अनावश्यक विषय और उनके चेप्टर से कैसे बचा जाए।

नीचे की तरफ NVS Syllabus 2022 And Exam Pattern के सभी पदों के परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है, आप जिस भी पद के लिए आवेदन किये हैं, उसके दिए परीक्षा पैटर्न को नीचे से देखें और अपने परीक्षा की तैयारी को एक अलग आयाम दें।

  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिया जाएगा, जिसमे से एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • एफसीएसए और एनवीएस टीजीटी पाठ्यक्रम, पीजीटी पाठ्यक्रम सभी विषयों के लिए समान हैं।
  • आवेदक द्वारा चुने गए विषय के अनुसार विशिष्ट या वैकल्पिक पेपर एनवीएस सिलेबस को अलग करता है।
  • इस भर्ती में पद के अनुसार परीक्षा पैटर्न है जो कि नीचे की तरफ दिया गया है।
  • नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर आप अपने पद की सटीक जानकारी ले सकतें हैं
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए माईनस मार्किंग नही है।

Assistant Commissioner Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग1010
सामन्य ज्ञान2020
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 10 अंक2020
शिक्षाविद और आवासीय
पहलू (Academics & residential
aspects)
5050
प्रशासन और वित्त (Administration & Finance)5050
कुल प्रश्नों की संख्या150150
  • असिस्टेंट कमिश्नर पद की परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे(180 मिनट) का समय मिलता है।

Assistant Commissioner Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक 
रीजनिंग1515
सामन्य ज्ञान1515
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 15 अंक3030
गणित(Quantitative Aptitude)1515
जीएफआर, एफआर/एसआर, नवीनतम डीओपीटी आदेश/परिपत्र, सीसीएस (आचरण) नियम 1964, सीसीएस (सीसीए) नियम 1965, टीए/एलटीसी नियम, नई पेंशन योजना, सीसीएस (चिकित्सा उपस्थिति) नियम, स्कूल प्रशासन और बजट, कानूनी मामले, जीईएम।7575
कुल150150
  • सहायक असिस्टेंट कमिश्नर पद की परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे(180 मिनट) का समय मिलता है।

Female Staff Nurse Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग1515
सामन्य ज्ञान और करेंट अफ़ेयर्स1515
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 10 अंक2020
रिलेटेड विषय का ज्ञान7070
कुल120120
  • Female Staff Nurse परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट(150 मिनट) का समय मिलता है।

Assistant Section Officer Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग3030
गणित3030
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 15 अंक3030
कंप्यूटर संचालन, सामान्य जागरूकता और समसामयिक मामलों का बुनियादी ज्ञान, पोक्सो अधिनियम, आरटीआई अधिनियम 2005, लीगल एप्टीट्यूड (Legal Aptitude) योग्यता, सेवा नियम और स्थापना नियम(Establishment Rules)4040
कुल130130
  • Assistant Section Officer परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट(150 मिनट) का समय मिलता है।

Audit Assistant Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्या कुल अंक
रिजनिंग2020
गणित3030
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 10 अंक2020
कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स 2020
विषय का ज्ञान (लेखा, वार्षिक एकाउण्टिंग,कराधान बजट, लेखा परीक्षा और वित्तीय प्रबंधन, GeM4040
कुल130130
  • Audit Assistant परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट(150 मिनट) का समय मिलता है|

Junior Translation Officer Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
अनुवाद – अंग्रेजी से हिंदी2525
अनुवाद – हिंदी से अंग्रेजी2525
रीजनिंग1010
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स2020
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 10 अंक2020
कुल100100
  • Junior Translation Officer परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे (120 मिनट) का समय मिलता है।

Junior Engineer (Civil) Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग1010
सामान्य ज्ञान1010
जीएफआर निविदा पर सीवीसी दिशानिर्देशों सहित विषय ज्ञान (अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं)6060
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 05 अंक1010
कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान1010
कुल100100
  • Junior Engineer (Civil) परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे(120 मिनट) का समय मिलता है।

Stenographer Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक4040
सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स3030
कंप्यूटर संचालन का बेसिक ज्ञान3030
कुल100100
  • Stenographer परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे(120 मिनट) का समय मिलता है।

Computer Operator Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग2020
गणित2020
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 15 अंक3030
कंप्यूटर संचालन और एमएस ऑफिस का बेसिक ज्ञान6060
कुल130130
  • Computer Operator परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट(150 मिनट) का समय मिलता है।

Catering Assistant Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग1515
सामान्य ज्ञान1515
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 10 अंक2020
कंप्यूटर संचालन का ज्ञान1010
डोमेन/पेशे का ज्ञान6060
अंक120120
  • Catering Assistant परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट(150 मिनट) का समय मिलता है।

Junior Secretariat Assistant (HQ/RO cadre) Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग2020
गणित2020
सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स3030
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 15 अंक3030
कंप्यूटर संचालन का बेसिक ज्ञान3030
कुल130130
  • Junior Secretariat Assistant (HQ/RO cadre) परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट(150 मिनट) का समय मिलता है।

Junior Secretariat Assistant (JNV cadre) Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग2020
गणित2020
सामान्य ज्ञान और करेण्ट अफ़ेयर्स3030
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 15 अंक3030
कंप्यूटर संचालन का बेसिक ज्ञान3030
कुल130130

Junior Secretariat Assistant (JNV cadre) परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट(150 मिनट) का समय मिलता है।

Electrician cum Plumber Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग1515
सामान्य ज्ञान1515
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 15 अंक3030
विषय का स्पेसिफिक ज्ञान 6060
कुल120120
  • Electrician cum Plumber परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट(150 मिनट) का समय मिलता है।

Lab Attendant Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग1515
सामान्य ज्ञान1515
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 15 अंक3030
विषय का स्पेसिफिक ज्ञान6060
कुल120120
  • Lab Attendant परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट(150 मिनट) का समय मिलता है।

Mess Helper Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग1515
सामान्य ज्ञान1515
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 15 अंक2020
विषय स्पेसिफिक ज्ञान (भोजन, पोषण, स्वच्छता, भारतीय भोजन और मिठाई के व्यंजन, इत्यादि)7070
कुल120120
  • Mess Helper परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट(150 मिनट) का समय मिलता है।

Multi Tasking Staff Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक4040
सामान्य ज्ञान और करेण्ट अफ़ेयर्स2020
कंप्यूटर संचालन का बेसिक ज्ञान4040
कुल100100
  • Multi Tasking Staff परीक्षा के लिए 2 घण्टे(120 मिनट) का समय मिलता है।

NVS Exam Pattern For PGT’s

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग1515
सामान्य ज्ञान1515
शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)2020
विषय का ज्ञान (विषय का कठिनाई स्तर ग्रेजुएशन लेवल)100100
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 15 अंक3030
कुल180180
  • NVS PGT’s परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे (180 मिनट) का समय मिलता है।

NVS Exam Pattern 2022 For TGT’s

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
रीजनिंग1010
सामान्य ज्ञान1010
शिक्षण योग्यता(Teaching Aptitude)1515
विषय का ज्ञान (विषय का कठिनाई स्तर ग्रेजुएशन लेवल)100100
भाषा का टेस्ट (सामन्य अंग्रेजी एवं सामन्य हिंदी) प्रत्येक विषय के लिए 15 अंक4545
कुल180180
  • TGT परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे (180 मिनट) का समय मिलता है।

NVS Syllabus 2022 In Hindi

एनवीएस पाठ्यक्रम में निम्नलिखित खंड शामिल हैं, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, गणित, और पोस्ट के अनुसार विषय संबंधित प्रश्न, इत्यादि।

नीचे की तरफ हम उन उम्मीदवारों के लिए एक विस्तृत एनवीएस सिलेबस प्रदान कर रहे हैं जो भविष्य में पीजीटी और टीजीटी और गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, या अपना ऑनलाइन आवेदन किए हैं।

नीचे दिया गया सिलेबस सहायक आयुक्त, महिला स्टाफ नर्स, सहायक अनुभाग अधिकारी, लेखा परीक्षा सहायक, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता (सिविल), आशुलिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, सचिवालय सहायक (RO कैडर), जूनियर सचिवालय सहायक (JNV कैडर), इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर, लैब अटेंडेंट, मैस हेल्पर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) इत्यादि पदों के भर्ती के लिए सभी सामान्य पदो के लिए है।

NVS परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपनी तैयारी को मजबूत कर अगले चरण के लिए सलेक्शन ले लें।

NVS Syllabus 2022 – रीजनिंग

  • Decision Making
  • Cubes and Dice
  • Analogy
  • Mirror Images
  • Non-Verbal Series
  • Number Series
  • Coding-Decoding
  • Statements & Arguments
  • Clocks & Calendars
  • Alphabet Series
  • Arithmetical Reasoning
  • Number Ranking
  • Embedded Figures
  • Blood Relations
  • Syllogism
  • Data Interpretation
  • Directions
  • Statements & Conclusions, etc.

NVS Syllabus 2022 – सामान्य ज्ञान

  • Current Affairs
  • Indian Economy
  • Heritage
  • Inventions and Discoveries
  • Countries and Capitals
  • Civics
  • Environmental Issues
  • Geography
  • Famous Days & Dates
  • Indian Parliament
  • Rivers Lakes and Seas
  • Biology
  • General Science
  • Famous Places in India
  • Literature
  • Famous Books & Authors
  • Tourism
  • Indian History
  • Artists
  • Sports
  • Indian Politics, etc.

NVS Syllabus 2022 In Hindi – गणित

  • Time and Work
  • Pipes and Cisterns
  • Speed
  • Time & Distance (Train, Boats & Stream)
  • Mensuration
  • Trigonometry
  • HCF & LCM
  • Algebraic Expressions and in Equalities
  • Average
  • Percentage
  • Simple & Compound Interest
  • Ratio and Proportion & Partnership
  • Profit and Loss
  • Number System
  • Simplification
  • Probability
  • Geometry
  • Mixture & Allegations
  • Data Interpretation
  • Number Series, etc.

NVS Syllabus 2022 In Hindi -सामान्य हिंदी

  • रिक्त स्थान भरें
  • समझ
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • विलोम शब्द
  • व्याकरण
  • वाक्यों का परिवर्तन
  • शब्दावली
  • समानार्थी शब्द
  • काल
  • शब्दों का प्रयोग, इत्यादि।

NVS Syllabus 2022 – सामान्य अंग्रेजी

  • Sentence Improvement
  • Sentence Completion
  • Antonyms
  • Error Correction (Phrase in Bold)
  • Sentence Arrangement
  • Error Correction (Underlined Part)
  • Prepositions
  • Synonyms
  • Para Completion
  • Passage Completion
  • Joining Sentences
  • Spotting Errors
  • Fill in the blanks
  • Substitution
  • Idioms and Phrases
  • Active Voice
  • Passive Voice, etc.

NVS Syllabus 2022 Pdf Download

यदि आप NVS Syllabus pdf Download 2022 करना चाहते है तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए NVS Syllabus pdf Download 2022  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

NVS RECRUITMENT Sallary 2022 की संक्षिप्त जानकारी


NVS RECRUITMENT के तहत भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग पे स्केल और अलग अलग वेतन का प्रवाधन हैं, नीचे की तरफ हम NVS भर्ती के तहत आने वाले सभी पदों के सैलरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देनें वाले हैं, जिससे आप अपने पद तथा NVS भर्ती के अंतर्गत आने वाले सभी पदों के सैलरी की जानकारी ले सकतें हैं।

  • असिस्टेंट कमिश्नर: पे मैट्रिक्स लेवल – 12 के तहत 78800 रुपये से 209200 रुपये
  • असिस्टेंट कमिश्नर: 67700-208700 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 11)
NVS Syllabus 2022 In Hindi And Check New Exam Pattern
  • महिला स्टाफ नर्स: 44900-142400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 7)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 35400-112400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 6)
  • ऑडिट असिस्टेंट: 35400-112400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 6)
NVS Syllabus 2022 In Hindi And Check New Exam Pattern
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 35400-112400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 6)
  • जूनियर इंजीनियर: 29200-92300 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 5)
  • स्टेनोग्राफर: 25500-81100 (पे मैट्रिक्स लेवल – 4)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर: 25500-81100 (पे मैट्रिक्स लेवल – 4)
  • कैटरिंग असिस्टेंट: 25500-81100 (पे मैट्रिक्स लेवल – 4)
NVS Syllabus 2022 In Hindi And Check New Exam Pattern

  • जूनियर सचिवालय सहायक: 19900-63200 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 2)
  • इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर: 19900-63200 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 2)
  • लैब अटेंडेंट: 18000-56900 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 1)
NVS Syllabus 2022 In Hindi And Check New Exam Pattern
  • मेस हेल्पर: 18000-56900 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 1)
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ: 18000-56900 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 1
NVS Syllabus 2022

सैलरी के बारे में अधिक जनकारी के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें

लेटेस्ट जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस, एवं अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

NVS Syllabus 2022 In Hindi से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

NVS परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है?

नहीं, एनवीएस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही है।

एनवीएस की भर्ती कितने पदों को हो रही है

1925 पदों की अधिसूचना जारी हुई है।

एनवीएस भर्ती का परीक्षा पैटर्न क्या है?

एनवीएस भर्ती मैं प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग परीक्षा पैटर्न है ऊपर लेख में पूरी जानकारी दी गई है, पढ़ सकते हैं।

NVS परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

NVS परीक्षा में बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

NVS भर्ती में सफल होने के लिए कितने चरणों को पास करना होगा?

NVS भर्ती में सलेक्ट होने के लिए निम्नलिखित कुल 4 चरणों से गुजरना होगा,
Written Exam, Skill Test, Documents Verification, Medical Test।

NVS सिलेबस कहां से डाउनलोड करें?

NVS सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या NVS परीक्षा के सभी पदों में इंटरव्यू है?

नही, NVS के सभी पदों पर इंटरव्यू का प्रावधान नहीं है, कुछ पदों पर है।

Leave a Comment