KVS PRT Syllabus 2024 In Hindi & Exam Pattern, हिंदी में

KVS PRT Teacher Syllabus In Hindi: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा प्राथमिक शिक्षा विभाग की भर्ती जारी की जाती है, यदि आप केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बबने का सपना देख रहे हैं तो आपको KVS PRT Syllabus In Hindi और KVS Prt Teacher Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक हैं।

जो भी उम्मीदवार इस पद की योगता रखते हैं और शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं वे सभी उम्मीदवार अपनी तैयारी में जुट जाएं ताकि परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर मेरिट में सबसे उपर रहें, इस लेख के माध्यम से हम आपको KVS PRT Syllabus और KVS PRT Teacher Exam पूरी जानकारी देंगे।

KVS PRT Syllabus In Hindi
KVS TGT,PGT, PRT Syllabus

KVS PRT Syllabus का संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामKendriya vidyalaya sangathan (KVS)
पद का नामप्राथमिक शिक्षक भर्ती
KVS PRT चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा के 70℅ अंक +टीचिंग डेमो के 15℅ अंक +साक्षात्कार के 15℅ अंक के आधार पर मेरिट बनायी जाती है
लेख का नामKVS PRT Syllabus In Hindi
लेख कैटेगरीSyllabus
परीक्षा मोडCBT (Computer Based Test)
लिखित परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों की संख्या180
Kvs prt teacher exam syllabus official websitehttps://kvsangathan.nic.in/

KVS PRT Teacher Selection Process

KVS PRT Teacher पद पर चयनित होने के लिए आपको लिखित परीक्षा देनी होगी, लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया एनी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं-

  • लिखित परीक्षा
  • टीचिंग डेमो
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

महत्वपूर्ण निर्देश

  • जिन उम्मीदवारों ने CTET प्राथमिक स्तर paper 1 उत्तीर्ण किया है वे उम्मीदवार ही केवल इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं,
  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको का 70℅ और टीचिंग डेमो में प्राप्त अंको का 15% और साक्षात्कार में प्राप्त अंको का 15% जोड़कर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी।

KVS PRT Teacher Exam Pattern

इस परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, KVS PRT Teacher Exam Pattern की जानकारी नीचे की तरफ़ दी गई है।

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा लिखित परीक्षा होती है।
  • प्रत्येक प्रश्न लिखित परीक्षा में 1 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा में कुल कई विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है जनरल नॉलेज, हिंदी, गणित और विज्ञान।
  • इस परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोङ में आयोजित होती है।
भागविषयअधिकतम अंक
भाग 1भाषा प्रवीणता
A• सामान्य अंग्रेजी(10अंक)
B• सामान्य हिंदी (10 अंक)
20 अंक
भाग 2कम्प्यूटर, सामान्य जागरूकता एवं तर्कशक्ति
A• सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स (10 प्रश्न)
B• तर्क क्षमता (5 प्रश्न)
C• कंप्यूटर साक्षरता (5 प्रश्न)
20 अंक
भाग 3शिक्षा और नेतृत्व पर परिप्रेक्ष्य
A•शिक्षार्थी को समझना- (15 प्रश्न)
B•टीचिंग लर्निंग को समझना – (15 प्रश्न)
C• अनुकूल सीखने के माहौल का निर्माण – (10 प्रश्न)
D• स्कूल संगठन और नेतृत्व – (10 प्रश्न)
E• शिक्षा में परिप्रेक्ष्य (10 प्रश्न)
60 अंक
भाग 4विषय विशिष्ट पाठ्यक्रम80 अंक
कुल150 अंक

KVS PRT Syllabus In Hindi 2024

KVS Prt Teacher Exam के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को KVS PRT Syllabus से पूर्ण परिचित होना चाहिए जो उम्मीदवार परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को KVS PRT Syllabus In Hindi का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए और किसी भी विषय को छोड़ने से बचना चाहिए।

KVS Prt Language Proficiency Syllabus In Hindi

General Hindi

  • पठन कौशल
  • शब्द सामर्थ्य
  • वर्ण विचार
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • तत्सम-तदभव
  • संज्ञा
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • अव्यय
  • पर्यावाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्य विचार
  • अशुद्धि शोधन
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • रस
  • छंद
  • अलंकार

b) General English

  • Articles
  • Noun
  • Pronoun
  • Adjective
  • Verb
  • Adverb
  • Preposition
  • Conjunction
  • Tense
  • Voice
  • Direct and Indirect Narration
  • Synonyms
  • Antonyms
  • One word substitution
  • Idioms And Phrases

KVS Prt General Awareness, Reasoning and computer Syllabus

a) General awareness and Current Affairs

  • समसामयिक महत्वपूर्ण घटनाएं- अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से सम्बंधित महत्वपूर्ण घटनाएं
  • स्थान
  • अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार/खेलकूद
  • रचनाएँ
  • व्यक्तित्व
  • भारतीय संस्कृति एवं कला

b) Reasoning

  • सादृश्यता
  • कथन और कारण
  • द्विआधारी तर्क
  • वर्गीकरण
  • घड़ी एवं कैलेण्डर
  • सांकेतिक असमानता
  • कूटलेखन-कुटवाचन
  • विवेचनात्मक तर्कशक्ति
  • घन एवं पासा
  • आँकड़ो का प्रस्तुतीकरण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • समूहीकरण एवं चुनाव
  • अनुमान
  • संख्या श्रृंखला
  • अक्षर श्रृंखला
  • पहेली
  • संकेत एवं प्रतीक
  • वेन आरेख

c) Computer

  • शिक्षण कौशल विकास
  • कक्षा शिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र में सूचना तकनीकी
  • कंप्यूटर
  • इंटरनेट
  • स्मार्टफोन
  • ओ ई आर (open educational resource)
  • शिक्षण में उपयोगी ऐप्प
  • डिजिटल शिक्षा सामग्री के उपयोग की जानकारी।

KVS Prt Perspective on Education and Leadership Syllabus 

a) Understanding the Learner

  • विकास की संकल्पना
  • परिपक्वता एवं विकास
  • विकास के सिद्धांत एवं चुनौतियाँ
  • विकास के आयाम : शारिरिक, संज्ञनात्मक, सामाजिक-भावनात्मक विकास
  • विकास की विभिन्नता एवं इसके चरण
  • किशोरावस्था की आवश्यकता की समझ, शैक्षिक सहायता की चुनौतियाँ एवं आशय
  • प्राथमिक एवं माध्यमिक सामाजीकरण संस्थाओं की भूमिका

b) Understanding Teaching Learning

  • अधिगम व्यवहारवाद पर सैद्धांतिक दृष्टिकोण, संज्ञानवाद एवम रचनावाद के विशेष सन्दर्भ में- 1.शिक्षक की भूमिका 2. अधिगमकर्ता की भूमिका 3. शिक्षक एवं शिक्षार्थी के सम्बन्द्ध की प्रकृति 4. शिक्षण विधियों के चयन की स्वतंत्रता 5. कक्षा का वातावरण 6. अनुशासन शक्ति की समझ इत्यादि
  • शिक्षण अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
  • कक्षा कक्ष निर्देशन की योजना का निर्माण
  • शिक्षार्थियों के क्रियाकलापों की रणनीति
  • विद्यालय में अधिगम वातावरण का निर्माण करना
  • पाठ्यक्रम एवं पाठ्यचर्या की रूपरेखा
  • शिक्षण अधिगम संगठनों की योजना का निर्माण
  • प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष

C) Creating conducive learning environment

  • विभिन्नता का सम्प्रत्यय
  • विकलांगता एवं सामाजिक निर्माण में विकलांगता के प्रभाव
  • विकलांगता के प्रकार, उनकी पहचान एवं निदान
  • विद्यालयी मानसिक स्वास्थ्य की संकल्पना
  • विद्यालय एवं समुदाय का सीखने के साधन के रूप में विकास करना

d) School organization and leadership

  • नेतृत्वकर्ता एक समूह निर्माता, कोच, मेंटर एवं परावर्ती अभ्यास कर्ता के रूप में
  • विद्यालय नेतृत्व,निर्देशात्मक एवं परावर्ती स्वपन के निर्माण में शैक्षिक परिप्रेक्ष्य
  • समुदाय, औद्योगिक संगठन, पड़ोसी विद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ भागीदारी का निर्माण करना
  • वार्षिक कैलेंडर, समय सारिणी एवं अभिभावक मीटिंग सारिणी का निर्माण

e) perspective on education

  • शिक्षण के उद्देश्य पूर्ति में विद्यालय की भूमिका
  • नई शिक्षा नीति
  • पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा
  • शिक्षण की प्रारंभिक अवस्था
  • बाल अधिकार के सिद्धांतों का निर्देशन करना
  • निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
  • विद्यालय पाठ्यचर्या के सिद्धांत
  • विद्यालयी शिक्षा के विशेष सन्दर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीतियों का अध्ययन

KVS Prt Syllabus In Hindi | Specific Subject

इस अनुभाग का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नही है फिर भी इसकी बेहतर तैयारी के लिए आपको NCERT की कक्षा 6 से 12 तक की पाठ्य पुस्तकों का गहन अध्ययन करना पड़ेगा।

KVS Prt Syllabus Pdf Download

यदि आप  KVS Prt Syllabus pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए  KVS Prt Syllabus Pdf Download  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

KVS Prt Teacher Previous Year Paper

यदि आप  KVS Prt Teacher exam में बेहतर अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको  KVS Prt Teacher exam Previous Year Paper का गहन अध्ययन करना ही पड़ेगा।

महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या KVS PRT Exam बहुत कठिन परीक्षा है?

जी हाँ, केंद्रीय विद्यालय की परीक्षाएं कठिन अवश्य मॉनी जाती हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अभ्यर्थियों द्वारा यह एग्जाम पास नहीं किया जा सकता है।

KVS PRT Exam में कितने विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे?

सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरुकता, करंट अफेयर्स, कंप्यूटर, तर्कशक्ति, शिक्षणशास्त्र इत्यादि।

क्या KVS PRT Exam में interview होगा?

हाँ

क्या टीचिंग डेमो और इंटरव्यू दोनो एक ही साथ होंगे?

नहीं, टीचिंग डेमो 30 नम्बर का अलग और इंटरव्यू 30 नम्बर का अलग से होगा।

KVS PRT Exam में कुल कितने प्रश्न पूछें जाते हैं?

KVS PRT Exam में कुल 180 प्रश्न पूछें जाते हैं जो कि कुल 180 नंबर के होते हैं।

KVS PRT Exam में माईनस मार्किंग होती है?

नही, KVS PET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होती है?