SSA Chandigarh TGT syllabus 2024 In Hindi – एसएसए टीजीटी सिलेबस

SSA Chandigarh TGT syllabus 2024 In Hindi: शिक्षा विभाग चंडीगढ़ समग्र शिक्षा द्वारा स्नातक शिक्षक टीजीटी के के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है, इस लेख के जरिये हम आपको Samagra Shiksha Chandigarh TGT syllabus की पूरी जानकारी देंगे।

जो भी उम्मीदवार इस पद की योगता रखते हैं और शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं वे सभी उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करके तैयारी में जुट जाएं और उनको परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए SSA Chandigarh TGT syllabus In Hindi और Samagra Shiksha Chandigarh TGT Exam Pattern के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है और परीक्षा में ज्यादा स्कोर करने के लिए Samagra Shiksha Previous Question paper पेपर लगाते रहे।

SSA Chandigarh TGT Syllabus

Samagra Shiksha Chandigarh TGT syllabus – संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामशिक्षा विभाग, चंडीगढ़
SSA Chandigarh TGT चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन
जॉब लोकेशनचंडीगढ़
लेख का नामSSA Chandigarh TGT syllabus
लेख कैटेगरीsyllabus
परीक्षा मोडऑनलाइन
माईनस मार्किंग1/4 अंक की होती है
परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों की संख्या150 (भाग ए- 50 प्रश्न और भाग बी- 100 प्रश्न)
न्युनतम पासिंग अंक40%  (पार्ट-ए और पार्ट-बी के लिए अलग-अलग)
आधिकारिक वेबसाइटchdeducation.gov.in

SSA Chandigarh TGT Selection Process

उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी, ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और इस दोनों चरणों को सफलता पूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवारों को उनके द्वारा आवेदन किये पदों पर भर्ती किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं-

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Samagra Shiksha Chandigarh TGT सलेक्शन प्रोसेस के निम्नलिखित चरण हैं-

  • सभी उम्मीदवार जो अंतिम तिथि को या उससे पहले अपेक्षित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करेंगे, उन्हें पात्रता शर्तों की जांच किए बिना लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा के आयोजन के बाद, उम्मीदवारों द्वारा आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए अनुसूची के अनुसार उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
  • उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
  • यदि लिखित परीक्षा में दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के अंक समान हैं तो बी.एड में उच्च अंक वाले उम्मीदवार को योग्यता में उच्च स्थान मिलेगा। फिर भी अगर दो उम्मीदवार एक ही रैंक पर हैं, तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को योग्यता में उच्च रैंक मिलेगा।
  • लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची वेबसाइट पर तथा उक्त योग्यता के आधार पर अपलोड की जाएगी; उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज की जांच और पात्रता शर्तों की जांच के लिए बुलाया जाएगा।
  • प्रत्येक श्रेणी के तहत मूल दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक श्रेणी के तहत पदों की संख्या का 3 गुना (तीन गुना) होगा।
  • ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट (पार्ट-ए और पार्ट-बी) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी।
  • चयन के लिए मेरिट सूची योगता शर्तों और आईसीटी कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों की जांच के बाद जारी होगी।
  • SSA Chandigarh TGT Previous Year Question Paper लगाने से आपका परीक्षा टाइम मैनेजमेंट कंट्रोल में रहेगा।

SSA Chandigarh TGT Exam Pattern

SSA Chandigarh TGT Exam विषय के अनुसार आयोजित होती है, चंडीगढ़ टीजीटी परीक्षा में दो पेपर होते है जिसमें एक साइंस और एक नॉन साइंस, इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है, चंडीगढ़ टीजीटी परीक्षा पैटर्न के बारे में नीचे की तरफ विस्तृत जानकारी दी गई है।

नीचे दिए टेबल के जरिये उम्मीदवारों को भाग-ए और भाग-बी दोनों पेपर के SSA Chandigarh TGT Exam Pattern देखने को मिलेगा।

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा में कुल कई विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है जनरल नॉलेज, हिंदी, गणित, विज्ञान।
  • यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी तथा हिंदी मे आयोजित की जाती है उम्मीदवार जिस भी भाषा में कंफर्टेबल है उस भाषा मे पेपर दे सकता है।
  • इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

अन्य विवरण

  • पार्ट-बी के लिए परीक्षा में प्रश्न प्रासंगिक विषय पर आधारित होंगे और कठिनाई मानक विज्ञापन में उल्लिखित योग्यता के अनुसार होगा।
  • टीजीटी (साइंस नॉन मेडिकल), टीजीटी (साइंस मेडिकल) और टीजीटी (सोशल साइंस) के पद के लिए भाग बी के तहत 100 प्रश्नों का विभाजन / विभाजन निम्नानुसार होगा-
  • Samagra Shiksha Chandigarh TGT (साइंस नॉन मेडिकल): फिजिक्स -33, केमिस्ट्री -33 और मैथमेटिक्स-34।
  • Samagra Shiksha Chandigarh TGT (साइंस मेडिकल): बॉटनी-33, जूलॉजी-33 और केमिस्ट्री-34.
  • Samagra Shiksha Chandigarh TGT (सामाजिक विज्ञान): राजनीति विज्ञान-25, अर्थशास्त्र-25, इतिहास-25, भूगोल-25
  • परीक्षा के वे प्रश्न जो केवल संबंधित भाषा में होंगे उनको छोड़कर सभी प्रश्न द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) में होंगे। हालांकि, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में भी पेपर आयोजित होगा, जो उम्मीदवारों आवेदन फॉर्म भरते वक्त अपने पेपर की भाषा पंजाबी चुने होंगे।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
जनरल नॉलेज और रीजनिंग, अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता12 प्रश्न12 अंक
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी12 प्रश्न12 अंक
शिक्षण योग्यता और शिक्षाशास्त्र12 प्रश्न12 अंक
अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी भाषा का परीक्षण। (अंग्रेजी-05, हिंदी-05 और पंजाबी-04)14 प्रश्न14 अंक
पार्ट B – पद से सम्बंधित विषय से प्रश्न पूछें जाएंगे100 प्रश्न100 अंक
कुल प्रश्न और अंको की संख्या150 प्रश्न150 अंक
Samagra Shiksha Chandigarh TGT Exam Pattern

SSA TGT syllabus In Hindi

Samagra Shikha TGT पद के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को समग्र शिक्षा चंडीगढ़ टीजीटी सिलेबस से पूर्ण परिचित होना चाहिए जो उम्मीदवार परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को Samagra Shikha TGT Syllabus 2024 का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए, जो उम्मीदवार परीक्षा में सलेक्शन लेने की सोच रहें हैं वे अपनी तैयारी एसएसए टीजीटी सिलेबस के अनुसार करें।

SSA Chandigarh TGT syllabus जनरल नॉलेज

  • भारतीय संविधान
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • भारतीय भूगोल
  • आईटी और अंतरिक्ष
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय संस्कृति और विरासत
  • समसामयिक घटनाएँ – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में
  • विज्ञान और नवाचार
  • नए आविष्कार
  • भारत में आर्थिक समस्याएं
  • भारत का भूगोल
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • राष्ट्रीय नृत्य
  • भारतीय संस्कृति
  • वैज्ञानिक अवलोकन
  • राजनीति विज्ञान
  • विश्व संगठन
  • देश और राजधानियाँ
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • प्रसिद्ध किताबें और उनके लेखक, इत्यादि।

SSA Chandigarh TGT Aptitude syllabus

  • दौड़ और खेल
  • संख्याएं और युग
  • मिश्रण और आरोप
  • क्षेत्रमिति
  • प्रायिकता
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • L.C.M और H.C.F . पर समस्याएं पर प्रश्न
  • समय और कार्य साझेदारी
  • अनुपात और समानुपात
  • नावें और धाराएँ
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • वॉल्यूम और ऑड मैन आउट
  • द्विघात समीकरण
  • लाभ और हानि
  • सरलीकरण
  • समय और दूरी
  • ट्रेनों में समस्या
  • क्षेत्र
  • पाइप और टंकी
  • प्रतिशत
  • सरल समीकरण
  • संख्याओं पर समस्याएं
  • औसत
  • सूचकांक, इत्यादि।

SSA Chandigarh TGT Maths Syllabus

  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी
  • औसत
  • संख्या प्रणाली
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • मिश्रण और एलिगेशन
  • नावें और धारा
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • छूट
  • ट्रेन समस्या पर आधारित प्रश्न
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • एच.सी.एफ. और एल.सी.एम
  • पाइप और टंकी
  • उम्र समस्याएं पर आधारित प्रश्न
  • डेटा विश्लेषण, इत्यादि।

SSA Chandigarh TGT Reasoning syllabus

  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • न्याय निगमन / न्याय संगत
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • कथन और निष्कर्ष
  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • पासा
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • कथन और कार्यवाही
  • कारण और परिणाम
  • अभिकथन और कारण
  • निर्णय लेना
  • आँकड़े पर्याप्तता
  • शब्दों पर आधारित प्रश्न,इत्यादि।

NON – VERBAL

  • दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • छिपी हुई आकृति पता लगान
  • आकृतियों को पूरा करना
  • एक जैसी आकृतियों का समूह
  • आकृतियों की श्रृंखला
  • आकृतियों की सादृश्यता
  • आकृतियों का वर्गीकरण
  • बिंदु स्थापना
  • आकृतियों को जोड़ना, इत्यादि।

English

  • Fill in the Blanks
  • Shuffling of Sentence parts
  • Conversions
  • Sentence Rearrangement
  • Grammar
  • Spellings/Detecting Mis-spelt words
  • Antonyms and its correct usage
  • Common Error
  • Improvement of Sentences
  • Synonyms/Homonyms
  • Antonyms
  • Vocabulary
  • Active/Passive Voice of Verbs
  • Comprehension Passage
  • Spot the Error
  • Cloze Passage
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Idioms & Phrases
  • One word substitution, etc.

Hindi

TGT (Hindi) हिन्दी साहित्य का इतिहास आदिकाल, भक्तिकाल, रीतिकाल, आधुनिक काल हिन्दी गद्य का विकास, गद्य विधाएँ, हिन्दी भाषा का उदभव और विकास भारतीय काव्यशास्त्र और पाश्चात्य काव्यशास्त्र, इत्यादि।

व्याकरण :- ध्वनि एवं वर्ण, शब्द एवं शब्द भेद, उपसर्ग एवं प्रत्यय संज्ञा और उसके भेद, लिंग एवं उसके भेद, वचन एवं उसके भेद, कारक एवं उसके भेद, सर्वनाम एवं उसके भेद, क्रिया एवं उसके भेद, क्रिया विशेषण एवं उसके भेद, सन्धि एवं उदके भेद, समास एवं उसके भेद, वाच्य परिवर्तन, पर्यायवाची और विलोम शब्द, अनेक शब्दों के एक शब्द, मुहावरे और लोकोक्तियाँ रस और उसके भेद, छन्द और उसके भेद, अलंकार और उसके भेद, अपठित,इत्यादि।

कंप्यूटर

  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • डेटाबेस
  • गणना का सिद्धांत
  • प्रोग्रामिंग और डेटा संरचनाएं
  • वेब टेक्नोलॉजीज
  • कंपाइलर डिजाइन
  • डिजिटल तर्क
  • एल्गोरिदम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर संगठन और वास्तुकला
  • सूचना प्रणाली और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इत्यादि।

SSA Chandigarh TGT syllabus Pdf Download

यदि आप SSA Chandigarh TGT syllabus Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए Samagra Shiksha Chandigarh TGT Syllabus Pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Samagra Shiksha TGT syllabus Download

SSA Chandigarh TGT syllabus Sallary

जो भी मैं उम्मीदवार SSA Chandigarh TGT भर्ती के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे उन सभी उम्मीदवारों को 7वे वेतन आयोग के दौरान 35,400 रुपये से लेकर 1,20,400 रुपये तक वेतन मिलता है।

SSA Chandigarh TGT syllabus – faq

क्या SSA Chandigarh TGT भर्ती में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हॉ, इस परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SSA Chandigarh TGT परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछें जाते हैं, 50 प्रश्न पेपर I से और 100 प्रश्न पेपर II से पूछें जाते हैं।

SSA Chandigarh TGT परीक्षा की समय अवधि क्या है?

इस परीक्षा के दोंनो पेपर के लिए Part A 50 मिनट और Part B के लिए 100 मिनट का समय मिलता है।

क्या SSA Chandigarh TGT भर्ती में इंटरव्यू होता है?

नहीं, इस भर्ती में इंटरव्यू नही होता है।

Samagra Shiksha Chandigarh TGT भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है?

ऑनलाइन परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
फाइनल मेरिट लिस्ट

SSA Chandigarh TGT syllabus कैसे डाउनलोड करें?

SSA Chandigarh TGT syllabus PDF आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।