MP Ladli Behna Yojana 2nd Round: लाडली बहना योजना के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू

MP Ladli Behna Yojana 2nd Round, MP Ladli Behna Yojana 2nd Round Registration, लाडली बहना योजना सेकंड राउंड रजिस्ट्रेशन,लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन, लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जो कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एक बहुचर्चित एवम् अत्यंत बहुआयामी योजना के तौर पर प्रसिद्ध हुई हैं, इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी महिलाओं को जो कि इस योजना के पात्र हैं उनको प्रतिमाह ₹1000 की राशि प्रदान की जाती है, लाडली बहना योजना के प्रथम चरण का रजिस्ट्रेशन संपन्न हो चुका जिसकी प्रथम किस्त 10 जून को तथा दूसरी किस्त को शिवराज सिंह चौहान ने वन क्लिक मेथड के जरिए 10 जुलाई को जारी की है।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई से प्रारंभ कर दिया गया है, इसकी जानकारी स्वयं शिवराज सिंह चौहान ने दी है उन्होंने यह कहा कि जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सभी महिलाओं एवं माताओं को ₹3000 प्रति माह में दिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक महिला जो मध्यप्रदेश में निवास करती है उनकी आय को कम से कम ₹10000 प्रति माह करने का लक्ष्य हमारी सरकार द्वारा रखा गया है, इस योजना का लाभ लेने के लिये आपको लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।

MP Ladli Behna Yojana 2nd Round
MP Ladli Behna Yojana 2nd Round

मध्य प्रदेश राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैं सागर जिले में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम में सभी जिला कलेक्टरों को यह निर्देश दिया की मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पोर्टल दोबारा खोला जाए क्योंकि जिन महिलाओं का नव विवाह हो रहा है उन्हें भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त हो सके और जो प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए हैं उन्हें भी दोबारा लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन का अवसर प्रदान किया जाए।

MP Ladli Behna Yojana 2nd Round Registration 2023 का संक्षिप्त विवरण

पोस्ट का नाम MP Ladli Behna Yojana 2nd Round / एमपी लाडली बहना योजना सेकंड राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू
पोस्ट कैटेगरी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800
रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें
फॉर्म डाउनलोड के लिए क्लिक करें
राज्यमध्य प्रदेश
कुल प्राप्‍त आवेदन (प्रथम चरण में) 12533145+
कुल प्राप्त आपत्तियां 203042+
दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि25 जुलाई 2023

Ladli Behna Yojana Next Installment: लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त कब तक आएगी? जानें

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन की पात्रता

यदि कोई महिला जो मध्यप्रदेश राज्य के नागरिक है वह मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहती है तो वो अपनी पात्रता cm ladli behna mp gov in से देख सकती है या आपको लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित मापदंडों का पालन करना होगा: –

  • Mp Ladli Behna Yojana Apply Online के लिए आवेदक महिला मध्यप्रदेश राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • महिला विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों।
  • महिला आवेदक की वर्तमान आयु 60 वर्ष से कम हो।
  • महिला आवेदक के पास समग्र आईडी होना भी अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन,योग्यता, पात्रता

एमपी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सेकंड राउंड रजिस्ट्रेशन के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि कोई महिला नागरिक जो Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2nd Round Registration के लिए आवेदन करना चाहती है उसके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है: –

  • परिवार की समग्र आईडी और स्वयं की समग्र आईडी
  • आधार कार्ड (बैंक खाते से लिंक होना चाहिए)
  • समग्र आईडी की e-KYC होना चाहिए
  • मोबाइल नम्बर (जिस पर आवेदन के समय ओटीपी भेजा जायेगा)
  • आवेदन फॉर्म के साथ कोई डॉक्यूमेंट कॉपी अटैच करने की जरूरत नहीं है।

Ladli Laxmi Yojana 2.0 | आवेदन, प्रमाण पत्र डाउनलोड, लॉगिन , रजिस्ट्रेशन प्रारंभ) मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2023: आवेदन प्रक्रिया,पात्रता,लाभ की जानकारी प्राप्त करें

केवल इन्ही 5 जगहों से होगा MP Ladli Behna Yojana 2nd Round के लिए आवेदन

लाडली बहना योजना के फॉर्म ऑफलाइन भरे जा रहे हैं, मध्य प्रदेश सरकार ने योजना के फॉर्म को केवल 5 जगह उपलब्ध कराया हैं-

  • पंचायत केंद्र के माध्यम से
  • लेखपाल के जरिए
  • पंचायत सचिव के जरिए
  • ग्राम प्रधान के जरिए
  • विशेष कैंप कार्यालय से
  • लाडली बहना योजना पोर्टल

Ladli Behna Yojana List Village Wise: लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे देखें? जाने

MP Ladli Behna Yojana 2nd Round Registration Process | एमपी लाडली बहना योजना सेकंड राउंड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यदि कोई महिला मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करना चाहती है तो उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है: –

  • आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे आप वहा जाकर फॉर्म भरें।
  • कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म को लाड़ली बहना पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म की एंट्री के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे।
  • इस ऑनलाइन आवेदन क्रमांक के माध्यम से आप अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदन के वर्तमान स्टेटस के संबंध में इसे विस्तृत रूप में जानकारी दी गई है।
  • अधिक जानकारी के लिये आप लाडली बहना योजना पोर्टल पर विज़िट कर सकते हैं।

Mp Ladli Behna Yojana Form Status Check | एमपी लाडली बहना योजना का फॉर्म स्टेटस देखें

यदि आपने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर दिया है और आप अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है: –

  • सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं, या लाडली बहना योजना पोर्टल पर विज़िट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर नीले रंग से प्रदर्शित 3 डॉट पर क्लिक करें।
  • विभिन्न विकल्पों में से “आवेदन की स्थिति” वाले विकल्प का चयन करें।
  • अब नए पेज पर प्रदर्शित बॉक्स में “आवेदन पंजीयन क्रमांक” और कैप्चा कोड को एंटर कर कर “सेंड ओटीपी” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • जिसके पश्चात आपके आवेदन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्रदर्शित होनी लगेगी।

MP Ladli Behna Yojana 1st Round List 2023

यदि आप मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में लाभार्थियों की सूची को ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो इसके संबंध में नीचे डायरेक्ट लिंक दी गई है जिस पर क्लिक कर कर आप प्रथम चरण में सभी लाभार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसमें अपना नाम भी खोज सकते हैं।

MP Ladli Behna Yojana 2nd Round – FAQ

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के सेकंड राउंड का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?

शिवराज सिंह चौहान ने 23 मई को एक कार्यक्रम के संबोधन में यह जानकारी दी है कि MP Ladli Behna Yojana 2nd Round Registration 25 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा।

Madhya Pradesh ladli bahana Yojana Official Website?

https://cmladlibahna.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?

0755-2700800

लाडली बहना योजना क्या है?

इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विवाहित महिलाओं को प्रति माह ₹1000 प्रदान किए जाते हैं जो कि 1 वर्ष में ₹12000 हो जाते हैं इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत एवं सशक्त बनाने का उद्देश रखा गया है।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे?

लाडली बहना योजना के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 जुलाई 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी इसकी जानकारी स्वयं मध्य प्रदेश राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है।

43 thoughts on “MP Ladli Behna Yojana 2nd Round: लाडली बहना योजना के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू”

  1. लाडली बहन योजना का पंजीयन कब से शुरू हो रहा हे सिवराज सिंह चौहान से निवेदन हे कि फ़िर से पंजीयन चालु करे

    Reply
    • जल्द ही आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी दी जायेगी

      Reply
  2. पहले राउंड रजिस्ट्रेशन में आवेदन नही हो पाया। आवेदन करने के लिये क्या करें

    Reply
  3. पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाए हैं तो अब जित्य चरण में आवेदन कैसे करें और इसकी तिथि कब से कब तक है इसकी जानकारी दें

    Reply
  4. हमारे यहा के पंचायत वाले परेशान कर रहे है । पहले सम्रग आई डी सही नही कर रहे थे ।। जिससे फार्म नही भर पाए ।। ओर अब बोल रहे है कि अभी डेट नही आये । और आज 4 जुलाई है ।।

    Reply
  5. पहले आवेदन भी नहीं कर पाई महिलाएं कब से आवेदन करेंगी अभी तो आंगनवाड़ी मैं मना कर रहे है

    Reply
  6. Ladli Behna Yojana second round ki koi age limit hai kya? Hame registration centre me bataya gya hai ki only 21to23 age Tak ke hi form bare ja rahe hai . Please help me.

    Reply
  7. Second round m kya shirf 21se23 saal ki mahilaye from bhar sakti h or jinki shadi es saal hui h ukne documents abhi Sahi hue hai vo farm nhi bhar sakti

    Reply
  8. Document ready nhi hone per pahle Charan m form nhi bhar paye.or ab kewal tractor ???? walo k bhare ja rhe h.ab 23 ke age walo k bhare jayenge ya nhi.

    Reply
  9. Sir jii Pali bar me faram nahi bhar paye he Kiya hamara faram kabi bhar payega
    Garme roj ladai hoti he

    Reply
  10. adhar card main adress apdate nahi ho rah hai or samgra id main change ho gaya hai. adhar or samgra id main adress alag alag hai to kya form danl sakte hai ladli behna ka sir

    Reply

Leave a Comment