Jameen ka purana record kaise Dekhe |जमीन का पुराना रिकॉर्ड यूपी में कैसे देखें? जानें।

Jameen ka purana record kaise dekhe : आज के आधुनिकीकरण के युग में यदि किसी जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालना है तो अब यह बहुत आसान काम हो गया है। आज से कुछ समय पहले तक लोगों को भूमि का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए विभिन्न दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे और साथ ही में उनके समय की भी बर्बादी होती थी। किंतु अब आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ही जमीन का रिकॉर्ड कैसे देखें से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप भी Jameen ka purana record निकालना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा। इसके जरिए आप जमीन रिकॉर्ड देखने की वेबसाइट, जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें, पुरानी जमीन का रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जमीन के रिकॉर्ड को देखने के लिए सरकार की तरफ से सभी राज्य के लिए भूलेख नामक पोर्टल की शुरुआत की गई है जो है – Bhulekh Delhi , Bhulekh Bihar, Bhulekh Rajasthan E Dharti , MP Bhulekh, UP Bhulekh इत्यादि जिसके द्वारा न सिर्फ पुराना रिकॉर्ड बल्कि भूमि से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त हो सकती हैं।

Jameen ka purana record kaise dekhe

Jameen ka purana record kaise dekhe – संबंधित संक्षिप्त विवरण

लेख का नामJameen ka Purana Record
विभागराजस्व विभाग
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यजमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने की आवश्यकता कब होती है?

ऐसे बहुत से विभिन्न कारण हैं जिनकी वजह से यूपी में रहने वाले लोगों को जमीन के पुराने रिकॉर्ड को देखने की आवश्यकता पड़ती हैं, जिनमें से कुछ कारण निम्न हैं-

  • जमीन को बेचने व खरीदते समय
  • न्यायिक मामलों में
  • जमीन पर अपना अधिकार बताने के लिए
  • यदि भूमि से संबंधित किसी अन्य से आपका विवाद हो, आदि।

Jameen ka purana record kaise dekhe – जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

जब हम कभी भी भूमि को बेचते या खरीदते हैं तो उस भूमि से संबंधित हम संपूर्ण पुराने रिकॉर्ड को ध्यान से देखते हैं। इससे यह पता चलता है कि यह भूमि पहले किसके नाम पर थी और समय के साथ अब किसके नाम पर है, इससे संबंधित जानकारी भी इसमें उपलब्ध होती है। Jameen ka purana record से आप उस जमीन का भू नक्शा एवं उसके मालिकाना हक़ के बारे में भी पता कर सकते हैं।

कुछ समय पहले तक जमीन का रिकॉर्ड निकालना इतना आसान नहीं था। लोगों को इसके लिए बहुत से दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे और समय भी ज्यादा लगता था लेकिन आज के समय में यह काम आप घर बैठे भी आसानी से कर सकते हैं। अब भूमि रिकॉर्ड के लिए राज्य सरकारों के द्वारा भूलेख पोर्टल को भी शुरुआत की गई है। अपने राज्य से संबंधित भूलेख की वेबसाइट पर जाकर कुछ जानकारियों को दर्ज कर आप भी Jameen ka purana record देख सकते हैं।

UP में जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से Jameen ka purana record देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए अनुदेशों का पालन करें।

  • सर्वप्रथम आपको अपने फोन या लैपटॉप में UP Bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा।
  • यूपी भूलेख का होम पेज खुलने के पश्चात आपको “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Jameen ka purana record up
  • इसके बाद एक नया लगे खुलेगा जिसमें आपको अपना जिला, तहसील एवं गांव आदि को दर्ज करना होगा।
Details up land record
  • इसके पश्चात अब एक अन्य पेज भी खुल कर आपने सामने आएगा, जिसमे आपको चार विकल्प दिखाई देंगे जोकि निम्न हैं
    • खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
    • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
    • नामांतरण दिनांक से खोजें
    • खाता संख्या द्वारा खोजें
Details
  • इनमें से किसी एक विकल्प का चयन कर उससे संबंधित जानकारी को दर्ज करें।
  • जिसके पश्चात आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से यूपी में जमीन का पुराना रिकॉर्ड देख सकते हैं।
Up jameen ka purana record

Jameen ka purana record से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

भूमि का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए आपको संबंधित राज्य की भूलेख की वेबसाइट पर जाकर कुछ जानकारियों को दर्ज करके jameen ka purana record देख सकते हैं।

जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने की वेबसाइट क्या है?

भूमि का पुराना रिकॉर्ड देखने की वेबसाइट bhunaksha.nic.in/bhunaksha/ है।

जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें?

रिकॉर्ड को निकलने के लिए अपने राज्य के भूलेख की वेबसाइट पर जाकर पूछी गई जानकारी को दर्ज कर देखा जा सकता है।