Hamraaz Army Payslip Download : हमराज वेब पोर्टल को एडजुडेंट और जनरल ब्रांच (MP-8) की तकनीकी टीम द्वारा भारतीय सेना के जवानों की सेवा और संचार के लिए तैयार किया गया है। यह पोर्टल सेना के कर्मियों को कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करता है, जैसे वेतन पर्ची (pay slip), सेवा रिकॉर्ड, पदोन्नति की स्थिति, नियुक्ति की जानकारी, शिकायत निवारण, और अन्य प्रशासनिक सेवाओं तक पहुंच।
यह पोर्टल जवानों को डिजिटल माध्यम से अपनी जानकारी और सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे उनकी कार्यशैली और जीवनशैली में सुविधा होती है और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल और सुलभ बनाया जाता है, इस लेख में आप Army Payslip Download करने की प्रक्रिया जानेंगे.
Hamraaz Payslip Online Download करने की प्रक्रिया
यदि आप भी Hamraaz Portal के माध्यम से Army Payslip Download करना चाहते है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें-
- Hamraaz Payslip Download करने के लिए सर्वप्रथम Humraaz की आधिकारिक वेबसाइट https://hamraazmp8.gov.in/Default.aspx पर जायें.
- होम पेज पर दिए “Personal Login” बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही Humraaz Login पेज खुलेगा, जिसमे जवान अपना यूजर नाम & पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद लॉगिन डैसबोर्ड खुलेगा, जिसमे आपको Payslip का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही अगले पेज पर Hamraaz payslip Download हेतु महीना एवं वर्ष का चुनाव करके “Download Payslip” बटन पर क्लिक करें.
- जिसके बाद Hamraaz Payslip आपके डिवाइस में पीडीएफ फ़ाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी जिसको आप देख सकते हैं.
Note – पेस्लिप पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है जिसका पासवर्ड आपके पैन कार्ड की शुरुआत के 4 डिजिट और आपकी ज्वाइनिंग डेट होती है, जिसको दर्ज करके आप अपने पे स्लिप को खोल पाएंगे. |
पे स्लिप पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आप उपर बताए गए 8 अंको के पासवर्ड का उपयोग करके अपनी पूरी सैलरी स्लिप का विवरण देख सकते हैं। 8 अंक का पासवर्ड कुछ इस प्रकार होता है जैसे यदि आपके पैन कार्ड का नंबर ABCD है और आपने 15/07/2005 को ज्वाइन किया है तो आपका पासवर्ड ABCD1507 होगा. |
वेतन पर्ची पर उपलब्ध विवरण
वेतन पर्ची पर उपलब्ध विवरण में सैनिकों को विभिन्न भत्तों और कटौतियों की जानकारी दी जाती है। इनमें से कुछ प्रमुख भत्ते जो वेतन पर्ची पर होते हैं, वे हैं:
- वर्दी भत्ता
- रिस्क भत्ता
- बॉर्डर भत्ता,
- फील्ड क्षेत्र भत्ते,
- 2 साल का अध्ययन भत्ता,
- परिवहन भत्ता,
- हाई एल्टीट्यूड भत्ता,
- सियाचिन भत्ता,
- 20 दिन का आकस्मिक अवकाश,
- 300 दिनों की जमा छुट्टी का पूरा वेतन, महंगाई भत्ता आदि।
वेतन पर्ची के नीचे कुल कटौती और “Amount To Bank” की जानकारी भी दी जाती है, जिससे सैनिकों को अपने कुल वेतन और उनके खाते में जमा होने वाली राशि का स्पष्ट विवरण मिल जाता है।
Hamraaz Portal पर मिलने वाली सेवाएँ
- पैराशूट वेतन 1200 रूपए
- फील्ड एरिया एलाउंस मूल वेतन का 25%
- परिवहन भत्ते 1600 रुपए
- सियाचिन 14000 रूपए
- विशेष बल 900 रुपए प्रतिमाह
- 20 दिनों की आकस्मिक छुट्टी
- आजीवन पेंशन इत्यादि।
Hamraaz App से Hamraaz Payslip Download कैसे करें?
यदि आप Humraaz App के माध्यम से Hamraaz Payslip Download करना चाहते हैं तो इस संबंध में नीचे आपको जानकारी प्रदान की गई है, ध्यान से पढ़ें।
- हमराज पेस्लिप को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको Hamraaz App को खोलें.
- इसके बाद अपना PAN Card Number एवं पासवर्ड को दर्ज करके “Sign in” बटन पर क्लिक करें.
- तत्पश्चात एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको Download Payslip पर क्लिक करना है.
- उसके बाद महीना का चुनाव करें( जिस माह की पे स्लिप डाउनलोड करना चाहते हैं) एवं “Download Payslip” के बटन पर क्लिक करें.
FAQs
इसके लिए आवेदक को Hamraaz की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके महीना & वर्ष का चुनाव करके Download Payslip लिंक पर क्लिक कर Hamraaz Payslip Download कर देख सकते हैं।
फॉर्म-16 रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है. इसमें कर्मचारी को दी गई सैलरी, कर्मचारी के द्वारा क्लेम किए गए पैसों और टीडीएस से संबंधित जानकारी होती हैं।