Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi 2024

Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती आयोजित की जाती है, जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती होने चाहते हैं, उनको दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस के बारे में विस्तार से पता होना चाहिए, ताकि उम्मीदवार लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक आसानी से प्राप्त कर पाएं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi और Delhi Police Head Constable Exam Pattern की विस्तृत जानकारी देंगे, जो लिखित परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है।

Delhi Police Head Constable Syllabus
Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामStaff Selection Commission (SSC)
भर्ती का नामDelhi Police Head Constable Online Form
लेख कैटेगरीSyllabus
प्रश्न प्रकारबहुकल्पीय प्रश्न
परीक्षा मोडऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
फिजीकल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और
मेडिकल टेस्ट,
फाइनल मेरिट लिस्ट
कुल प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
परीक्षा की समय अवधि60 मिनट/ 1 घण्टा
अधिकारी वेबसाइटssc.nic.in

Delhi Police Head Constable selection process

Delhi Police Head Constable परीक्षा में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को अगले चरण फिजकिल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो उम्मीदवार फिजीकल परीक्षा में उतीर्ण होंगे फिर उनका मेडिकल परीक्षण होगा, उसके बाद पद के अनुसार टाइपिंग परीक्षा होगी।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पद पर चयनित होने के निम्नलिखित चरण हैं-

  • लिखित परीक्षा
  • फिजीकल,मेडिकल
  • टाइपिंग टेस्ट
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Delhi Police Head Constable Exam Pattern

आपको परीक्षा पैटर्न जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना परीक्षा पैटर्न की जानकारी के तैयारी सटीक व सही दिशा में नहीं की जा सकती है इसलिए नीचे दिये परीक्षा पैटर्न को जानकर आप अपनी तैयारी सही दिशा में करके परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकतें हैं।

  • इस परीक्षा में केवल एक ही पेपर होता है जो कि 100 अंकों का होता है
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा मे बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 1.5 घंटे का समय मिलता है।
  • इस परीक्षा में 1/4 अंक की माइनस मार्किंग होती है।
  • इस परीक्षा में कुल 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो गणित ,जनरल नॉलेज, अंग्रेजी तथा रीजनिंग और कंप्यूटर है।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • अंग्रेजी टाइपिंग 30 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए।
  • हिंदी टाइपिंग 25 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य जागरूकता2020
गणित2020
अंग्रेजी2525
रीजनिंग2525
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज1010
कुल100100
परीक्षा कुल अंक
एसएससी द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा100 अंक
Physical Endurance & Measurement Tests (PE&MT)पासिंग प्रकार का
टाइपिंग टेस्ट25 अंक

Delhi Police Head Constable Syllabus In hindi 2024

लिखित परीक्षा में ज़्यादा अंक प्राप्त करके सेलेक्शन लेने के लिए अपनी तैयारी नीचे दिये दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल सिलेबस के अनुसार करें।

Delhi Police Head Constable General Awareness Syllabus

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित प्रश्न
  • विज्ञान – आविष्कार और खोजें
  • वर्तमान की महत्वपूर्ण घटनाएं
  • भारतीय संविधान
  • किताबें और उनके लेखक
  • महत्वपूर्ण दिन और तिथियां
  • सौर प्रणाली
  • भारतीय राज्य और राजधानियाँ
  • देश और उनकी मुद्राएं
  • योजनाएं, इत्यादि।

Delhi Police Head Constable English Syllabus

  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/ Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings/ Detectin
  • mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • One word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/ Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage,etc.

Delhi Police Head Constable reasoning Syllabus

  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • लुप्त संख्याएँ
  • सादृश्यता परीक्षण
  • गणितीय समीकरण
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • कथन और निष्कर्ष
  • कथन और कार्यवाही
  • आँकड़े पर्याप्तता
  • शब्दों पर आधारित प्रश्न
  • दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • छिपी हुई आकृति पता लगान
  • आकृतियों को पूरा करना, इत्यादि।

Delhi Police Head Constable Math Syllabus

  • पूर्ण संख्या की गणना
  • दशमलव और भिन्न।
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • साधारण ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • मिश्रण और गठबंधन
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य।
  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • सांख्यिकीय चार्ट, इत्यादि।

Delhi Police Head Constable Computer Syllabus

  • वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व
  • एमएस एक्सेल (स्प्रेड शीट के तत्व, सेल का संपादन, कार्य और सूत्र)
  • संचार (ई-मेल की मूल बातें, ईमेल भेजना/प्राप्त करना और इससे संबंधित कार्य)
  • इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर (इंटरनेट, इंटरनेट, यूआरएल, एचटीटीपी, एफ़टीपी, वेब साइट, ब्लॉग, वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर, सर्च इंजन, चैट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-बैंकिंग पर सेवाएं) इत्यादि।
  • MS Excel (Elements of Spread Sheet, Editing of Cells, Function and Formulas) Communication (Basics of E-mail, Sending/receiving of Emails and its related functions)
  • Internet, WWW and Web Browsers (Internet, Services on Internet, URL, HTTP, FTP, Web sites, Blogs, Web Browsing Software, Search Engines, Chat, Video conferencing, e-Banking) etc.

Delhi Police Head Constable typing Test

जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की लिखित परीक्षा और फिजीकल परीक्षा को पास कर लेगा आयोग द्वारा उन सभी उम्मीदवार को अगले चरण यानी कि टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

  • हिंदी भाषा मे 25 वर्ड प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए परीक्षा पास करने के लिए।
  • अंग्रेजी भाषा की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए परीक्षा पास करने के लिए।
  • यह परीक्षा पसिंग प्रकार की होती है।

Delhi Police Head Constable PET & PMT Exam

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पदों के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए शारीरिक परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण की जानकारी नीचे की तरफ दी गई है।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक परीक्षण

उम्रदौड़ – 1600 मीटरलम्बी कूदऊँची छलांग
30 वर्ष तक7 मिनट12 ½ फ़ीट3 ½ फ़ीट
30 वर्ष से ऊपर 40 वर्ष8 मिनट11 ½ फ़ीट3 ¼ फ़ीट
40 वर्ष से ऊपर9 मिनट10 ½ फ़ीट3 फ़ीट

Physical Endurance Test for Female Candidates

उम्रदौड़ – 800 मीटरलम्बी कूदऊँची कूद
30 वर्ष तक5 मिनट9 फ़ीट3 फ़ीट
30 वर्ष से ऊपर 40 वर्ष तक6 मिनट8 फ़ीट2 ½ फ़ीट
40 वर्ष से ऊपर7 मिनट7 फ़ीट2 ¼ फ़ीट

Physical Measurements Test Male and Female

जेंडरलंबाईचेस्ट ( फुलाव)
पुरुष165 सेमी (5 सेमी छूट के साथ)78 सेमी – 82 सेमी (न्यूनतम 4 सेमी फुलाव)
महिला157 सेमी (5 सेमी छूट के साथ)मापा नही जाता

Delhi Police Head Constable Syllabus PDF Download

यदि आप Delhi Police Head Constable Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए Delhi Police Head Constable syllabus PDF लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Delhi Police Head Constable Syllabus PDF

Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi – महत्वपूर्ण प्रश्न

Delhi Police Head Constable भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है?

लिखित परीक्षा
फिजीकल,मेडिकल
टाइपिंग टेस्ट
फाइनल मेरिट लिस्ट।

Delhi Police Head Constable Exam में कितने प्रश्न पूछें जाते हैं?

Delhi Police Head Constable परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जाते हैं।

Delhi Police Head Constable Exam के लिए कुल कितना समय मिलता है?

Delhi Police Head Constable परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय मिलता है।

Delhi Police Head Constable Exam कुल कितने अंको का होता है?

Delhi Police Head Constable परीक्षा कुल 100 अंको का होता है।

Delhi Police Head Constable Exam में कुल कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में कुल 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, गणित ,जनरल नॉलेज, अंग्रेजी तथा रीजनिंग, कंप्यूटर विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं।

Delhi Police Head Constable में अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

Delhi Police Head Constable में पास होने के लिए 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

Delhi Police Head Constable में हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

Delhi Police Head Constable में हिंदी टाइपिंग में पास होने के लिए 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

Delhi Police Head Constable में किस विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं?

Delhi Police Head Constable में रीजनिंग और अंग्रेजी विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछें जाते हैं, इन दोनों विषय की तैयारी करके आप 50 प्रतिशत अंक आसानी से ला सकतें हैं।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस क्या है?

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा में गणित, जनरल नॉलेज, अंग्रेजी तथा रीजनिंग एवं कंप्यूटर विषय से संबंधित प्रश्न पूछें जाते हैं।