Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi | दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस हिंदी में

Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती आयोजित की जाती है, जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती होने चाहते हैं, उनको दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस के बारे में विस्तार से पता होना चाहिए, ताकि उम्मीदवार लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक आसानी से प्राप्त कर पाएं।

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Head Constable फॉर्म को भरें हैं और परीक्षा में बढ़िया नंबर के साथ पास होना चाहते हैं हम उनके लिए Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi और Delhi Police Head Constable Exam Pattern की विस्तृत जानकारी लेकर आएं हैं जो परीक्षा के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है, परीक्षा में भाग लेने से पहले आप दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि किसी भी टॉपिक के प्रश्न परीक्षा में न छुटे।

Delhi Police Head Constable Syllabus
Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi

नीचे की तरह हम आपको Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi और दिल्ली पुलिस परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दिए है जिसको पढ़ने के बाद आपके मन मे Delhi Police Head Constable Syllabus सम्बंधित कोई सवाल नहीं बचेगा, क्योकि हम नीचे की तरफ दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिए हैं, अधिक जानकारी के लिए कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामStaff Selection Commission (SSC)
पद का नामDelhi Police Head Constable
योग्यता10+2 पास
लेख कैटेगरीSyllabus
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
प्रश्न प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार(बहुकल्पीय) प्रश्न
परीक्षा मोडऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
फिजीकल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और
मेडिकल टेस्ट,
फाइनल मेरिट लिस्ट
जॉब लोकेशनपूरे भारत में
प्रश्न पत्र भाषाअंग्रेजी, हिंदी
कुल प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
परीक्षा की समय अवधि60 मिनट/ 1 घण्टा
परीक्षा तिथिमार्च 2023
अंक योजना क्या हैप्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
अधिकारी वेबसाइटssc.nic.in

Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 – चयन प्रक्रिया

Delhi Police Head Constable की परीक्षा में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को अगले चरण फिजकिल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो उम्मीदवार फिजीकल परीक्षा में उतीर्ण होंगे फिर उनका मेडिकल परीक्षण होगा, उसके बाद आवेदन किये पद के हिसाब से टाइपिंग टेस्ट परीक्षा होगी, टाइपिंग टेस्ट परीक्षा पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का Delhi Police Head Constable पद पर चयन होगा।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पद पर चयनित होने के निम्नलिखित चरण हैं-

  • लिखित परीक्षा
  • फिजीकल,मेडिकल
  • टाइपिंग टेस्ट
  • फाइनल मेरिट लिस्ट
परीक्षा कुल अंक
एसएससी द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा100 अंक
Physical Endurance & Measurement Tests (PE&MT) by Delhi Policeपासिंग प्रकार का
टाइपिंग टेस्ट25 अंक

Delhi Police Head Constable Exam Pattern 2023

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Head Constable पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन उम्मीदवारों को बेहतरीन तैयारी करने के लिए परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना परीक्षा पैटर्न की जानकारी के तैयारी सही दिशा में और सटीक नहीं की जा सकती है, बिना सटीक जानकारी के आप मुख्य तथ्य पढ़ने के बजाय सिलेबस से बाहर पढ़ने लगेंगे और फिजूल की जानकारी ग्रहण करने लगेंगे , जो परीक्षा के लिए यूजलेस ज्ञान हो जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में ज्यादा अंक लाने में दिक्कतों का साम्हना करना पड़ सकता है।

इस लेख में हम आपको Delhi Police Head Constable पद के परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए है जिसको पढ़कर आप अपनी तैयारी सही दिशा में और सही ढंग से करके परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकतें हैं।

  • इस परीक्षा में केवल एक ही पेपर होता है जो कि 100 अंकों का होता है
  • परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार का फिजकिल कराया जाता है।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 1.5 घंटे का समय मिलता है।
  • इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 नंबर काट लिए जाएंगे तथा प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में कुल 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है गणित ,जनरल नॉलेज, अंग्रेजी तथा रीजनिंग और कंप्यूटर।
  • यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी तथा हिंदी मे आयोजित की जाती है उम्मीदवार जिस भी भाषा में कंफर्टेबल है उस भाषा मे पेपर दे सकता है।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • अंग्रेजी टाइपिंग 30 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए।
  • हिंदी टाइपिंग 25 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य जागरूकता2020
गणित2020
अंग्रेजी2525
रीजनिंग2525
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज1010
कुल100100

Delhi Police Head Constable Syllabus In hindi – विस्तृत रूप से

इस परीक्षा में मुख्य रूप से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछें जाते है, और इस परीक्षा में मुख्यतः तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके बारे में नीचे टॉपिक वाइज विवरण दिया गया है, नीचे दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है जिसको पढ़ कर उम्मीदवार परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकतें हैं, तो नीचे दिए गए सिलेबस को पूर्णतः फॉलो करें।

परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम अपने कमजोर विषयों पर ध्यान देना होगा, आप जिस विषय में कमजोर है तथा कम अंक प्राप्त करते हैं तो आप उस विषय पर ज्यादा समय और ध्यान दें ताकि उस विषय मे आप ज्यादा से ज्यादा अंक अर्जित कर पाएं वहीं, अन्य विषयों की तैयारी भी आप रोजाना करते रहें और साथ मे पिछले साल के प्रश्नपत्र की प्रैक्टिस भी करते रहें।

Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi – General Awareness

इस टॉपिक को उम्मीदवार के आस-पास के वातावरण के बारे में सामान्य जागरूकता और समाज के परीक्षण के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रश्नों को समसामयिक घटनाओं के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए और रोजमर्रा के अवलोकन और उनके वैज्ञानिक पहलू में अनुभव के मामलों के परीक्षण के लिए भी डिजाइन किया गया है जैसा कि एक शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षित हो सकता है।

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित प्रश्न
  • शार्ट नाम
  • विज्ञान – आविष्कार और खोजें
  • वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय
  • आर्थिक समाचार
  • बैंकिंग समाचार
  • भारतीय संविधान
  • किताबें और लेखक
  • महत्वपूर्ण दिन और तिथियां
  • इतिहास
  • खेल शब्दावली
  • भूगोल
  • सौर प्रणाली
  • भारतीय राज्य और राजधानियाँ
  • देश और उनकी मुद्राएं
  • योजनाएं, इत्यादि।

Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 – अंग्रेजी

  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/ Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings/ Detectin
  • mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • One word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/ Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage,etc.

Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi – रीजनिंग

  • जनरल इंटेलिजेंस: इसमें मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।
  • इस घटक में समानताएं
  • समानताएं और अंतर
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • समस्या समाधान विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेने की छमता,
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएं
  • अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक प्रश्न शामिल हो सकते हैं।
  • श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कथन निष्कर्ष
  • न्यायशास्त्रीय तर्क
  • विषय सिमेंटिक एनालॉजी
  • सिम्बोलिक/नंबर एनालॉजी
  • फिगरल एनालॉजी हैं
  • शब्दार्थ वर्गीकरण।
  • प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • शब्दार्थ श्रृंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • चित्र श्रृंखला
  • समस्या समाधान
  • शब्द निर्माण
  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • संख्यात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक संचालन, रुझान
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास।
  • स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन, वेन डायग्राम, ड्रॉइंग इंफ़ेक्शन
  • पंच होल / पैटर्न फोल्डिंग और अन-फोल्डिंग
  • फिगरल पैटर्न-फोल्डिंग और कम्प्लीशन
  • इंडेक्सिंग एड्रेस मैचिंग
  • डेट और सिटी मैचिंग
  • केंद्र कोड/रोल नंबरों का वर्गीकरण
  • छोटे और बड़े अक्षरों की संख्या कोडिंग
  • डिकोडिंग और वर्गीकरण
  • एम्बेडेड आंकड़े
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • इमोशनल इंटेलिजेंस
  • सोशल इंटेलिजेंस
  • अन्य उप-विषय यदि कोई हो तो।
  • This component may include questions on analogies, similarities and differences, space visualization, spatial orientation, problem solving analysis, judgment, decision making, visual memory, discrimination, observation, relationship concepts, arithmetical reasoning and figural classification, arithmetic number series, non-verbal series, coding and decoding, statement conclusion, syllogistic reasoning. The topics are Semantic Analogy, Symbolic/Number Analogy, Figural Analogy. Semantic Classification. Symbolic/Number Classification, Figural Classification, Semantic Series, Number Series, Figural Series, Problem Solving, Word Building, Coding and de-coding, Numerical Operations, Symbolic Operations, Trends, Space Orientation. Space Visualization, Venn Diagrams, Drawing inferences, Punched hole/pattern folding & un-folding, Figural Pattern-folding and completion, Indexing Address matching, Date & city matching. Classification of centre codes/roll numbers, Small & Capital letters numbers coding, decoding and classification, Embedded Figures. Critical thinking, Emotional Intelligence, Social Intelligence, Other sub-topics, if any.

Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi – गणित

  • संख्या प्रणाली: पूर्ण संख्या की गणना, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच संबंध।
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन: प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज (साधारण और यौगिक), लाभ और हानि, छूट, साझेदारी व्यवसाय, मिश्रण और गठबंधन, समय और दूरी, समय और कार्य।
  • बीजगणित: स्कूल बीजगणित और प्राथमिक सर्ड्स (सरल समस्याएं) और रैखिक समीकरणों के रेखांकन की मूल बीजगणितीय पहचान।
  • ज्यामिति: प्राथमिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्यों से परिचित:
  • त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र, सर्वांगसमता और त्रिभुजों की समानता,
  • वृत्त और उसकी जीवाएँ, स्पर्श रेखाएँ, वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण, दो या अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ।
  • क्षेत्रमिति: त्रिभुज, चतुर्भुज, नियमित बहुभुज, वृत्त, दायाँ प्रिज्म, दायाँ वृत्ताकार शंकु, दायाँ वृत्ताकार सिलेंडर, गोला, गोलार्द्ध, आयताकार समांतर चतुर्भुज, त्रिभुज या वर्गाकार आधार वाला नियमित दायाँ पिरामिड।
  • त्रिकोणमिति: त्रिकोणमिति, त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊँचाई और दूरियाँ (केवल साधारण समस्याएँ)।
  • सांख्यिकीय चार्ट: तालिकाओं और ग्राफ़ का उपयोग: हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, बार-आरेख, पाई-चार्ट।
  • Quantitative Aptitude: Computation of Whole Number, Decimal and Fractions, Relationship between numbers, Percentages, Ratio and Proportion, Square roots, Averages, Interest (Simple and Compound). Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Mixture and Alligation, Time and distance, Time and work, Basic algebraic identities of School Algebra and Elementary surds (simple problems) and Graphs of Linear Equations, Triangle and its various kinds of centres, Congruence and similarity of triangles, Circle and its chords, tangents, angles subtended by chords of a circle, common tangents to two or more circles, Triangle, Quadrilaterals, Regular Polygons. Circle, Right Prism, Right Circular Cone. Right Circular Cylinder, Sphere. Hemispheres, Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with triangular or square Base, Trigonometry, Trigonometric ratios, Degree and Radian Measures, Standard Identities, Complementary angles, Heights and distances, Histogram, Frequency polygon, Bar-diagram, Pie-chart.

Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi – कंप्यूटर

  • वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व (वर्ड प्रोसेसिंग, दस्तावेजों को खोलना और बंद करना, टेक्स्ट क्रिएशन, टेक्स्ट को फॉर्मेट करना और इसकी प्रेजेंटेशन फीचर्स)।
  • एमएस एक्सेल (स्प्रेड शीट के तत्व, सेल का संपादन, कार्य और सूत्र)
  • संचार (ई-मेल की मूल बातें, ईमेल भेजना/प्राप्त करना और इससे संबंधित कार्य)
  • इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर (इंटरनेट, इंटरनेट, यूआरएल, एचटीटीपी, एफ़टीपी, वेब साइट, ब्लॉग, वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर, सर्च इंजन, चैट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-बैंकिंग पर सेवाएं) इत्यादि।
  • MS Excel (Elements of Spread Sheet, Editing of Cells, Function and Formulas) Communication (Basics of E-mail, Sending/receiving of Emails and its related functions)
  • Internet, WWW and Web Browsers (Internet, Services on Internet, URL, HTTP, FTP, Web sites, Blogs, Web Browsing Software, Search Engines, Chat, Video conferencing, e-Banking) etc.

Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi – टाइपिंग टेस्ट

जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की लिखित परीक्षा और फिजीकल परीक्षा को पास कर लेगा आयोग द्वारा उन सभी उम्मीदवार को अगले चरण यानी कि टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

  • हिंदी भाषा मे 25 वर्ड प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए परीक्षा पास करने के लिए।
  • अंग्रेजी भाषा की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए परीक्षा पास करने के लिए।
  • यह परीक्षा पसिंग प्रकार की होती है।

कंप्यूटर परीक्षण के लिए योग्य उम्मीदवारों को कंप्यूटर परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा, जिसमें उनका परीक्षण एमएस वर्ड, एमएस पावरपॉइंट और एमएस एक्सेल पर किया जाएगा। यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी। जो उम्मीदवार इस स्तर पर पास हो जाएगा, तो उसे पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बोर्ड द्वारा निर्धारित फाइनल मेरिट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों का चयन दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पद के लिए किया जाएगा।

Delhi Police Head Constable PET & PMT

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पदों के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए शारीरिक परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण के की जानकारी नीचे की तरफ दी गई है जो सभी लोगों के लिए अनिवार्य है, पूर्ण जानकारी के लिए नीचे देखें –

पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक परीक्षण

उम्रदौड़ – 1600 मीटरलम्बी कूदऊँची छलांग
30 वर्ष तक7 मिनट12 ½ फ़ीट3 ½ फ़ीट
30 वर्ष से ऊपर 40 वर्ष8 मिनट11 ½ फ़ीट3 ¼ फ़ीट
40 वर्ष से ऊपर9 मिनट10 ½ फ़ीट3 फ़ीट

Physical Endurance Test for Female Candidates

उम्रदौड़ – 800 मीटरलम्बी कूदऊँची कूद
30 वर्ष तक5 मिनट9 फ़ीट3 फ़ीट
30 वर्ष से ऊपर 40 वर्ष तक6 मिनट8 फ़ीट2 ½ फ़ीट
40 वर्ष से ऊपर7 मिनट7 फ़ीट2 ¼ फ़ीट

Physical Measurements Test Male and Female

जेंडरलंबाईचेस्ट ( फुलाव)
पुरुष165 सेमी (5 सेमी छूट के साथ)78 सेमी – 82 सेमी (न्यूनतम 4 सेमी फुलाव)
महिला157 सेमी (5 सेमी छूट के साथ)मापा नही जाता

Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 PDF

यदि आप Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 PDF Download in Hindi  डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए Delhi Police Head Constable syllabus PDF लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Delhi Police Head Constable Syllabus PDF

Delhi Police Head Constable Sallary

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Head Constable Recruitment के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे उन सभी उम्मीदवारों को 7वे वेतन आयोग के दौरान 21,700 रुपये से लेकर 60,100 रुपये तक वेतन दिया जाता है।

जो भी उम्मीदवार Delhi Police Head Constable Sallary के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे सभी उम्मीदवार नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने संदेह को क्लियर करें।

अन्य भत्ते की जानकारीरुपये की जानकरी
बेसिक सैलरी21700
राशन के लिए पैसा3636
साइकिल भत्ते180
सकल वेतन38,625
HRA5208
DA (17% of Basic Pay)3689
TA4212

Delhi Police Head Constable Perks या अतिरिक्त भत्ते

Delhi Police Head Constable भर्ती के तहत भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा कई अतिरिक्त लाभ दिए जाते हैं, अधिकांश उम्मीदवार सरकारी नौकरियों को इसके साथ मिलने वाले लाभों और लाभांशो को पसंद करते, क्योकि इसके तहत उनको एक्स्ट्रा पैसे मिलते हैं। Delhi Police Head Constable पद पर मिलने वाले भत्ते की जानकारी नीचे की तरफ दी गई जिसको आप देख सकतें हैं।

  • वेतन वृद्धि और प्रोत्साहन
  • पर्याप्त पैतृक और मातृ अवकाश
  • चिकित्सा सुविधाएं
  • व्यावसायिक विकास
  • स्वास्थ्य बीमा
  • वेतन के साथ अवकाश
  • बक्शीश
  • बाल शिक्षा भत्ता, इत्यादि।

Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi – महत्वपूर्ण प्रश्न

Delhi Police Head Constable भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है?

लिखित परीक्षा
फिजीकल,मेडिकल
टाइपिंग टेस्ट
फाइनल मेरिट लिस्ट

Delhi Police Head Constable परीक्षा में कितने प्रश्न पूछें जाते हैं?

Delhi Police Head Constable परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जाते हैं।

Delhi Police Head Constable परीक्षा के लिए कुल कितना समय मिलता है?

Delhi Police Head Constable परीक्षा के लिए 90 मिनट 1.5 घण्टे का समय मिलता है।

Delhi Police Head Constable परीक्षा कुल कितने अंको की होती है?

Delhi Police Head Constable परीक्षा कुल 100 अंको की होती है।

Delhi Police Head Constable परीक्षा में कुल कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में कुल 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, गणित ,जनरल नॉलेज, अंग्रेजी तथा रीजनिंग, कंप्यूटर विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं।

Delhi Police Head Constable में अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

Delhi Police Head Constable में पास होने के लिए 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

Delhi Police Head Constable में हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

Delhi Police Head Constable में हिंदी टाइपिंग में पास होने के लिए 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

Delhi Police Head Constable में किस विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं?

Delhi Police Head Constable में रीजनिंग और अंग्रेजी विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछें जाते हैं।
इन दोनों विषय की तैयारी करके आप 50 प्रतिशत अंक आसानी से ला सकतें हैं।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस क्या है?

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा में गणित, जनरल नॉलेज, अंग्रेजी तथा रीजनिंग एवं कंप्यूटर विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं अधिक जनकारी के लिए उपर दिए पोस्ट में सिलेबस को पढ़े।

Leave a Comment