Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi & check new Exam pattern and download PDF

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अन्तर्गत आरक्षी संवर्ग एवं फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जो भी उम्मीदवार उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किये है उनके लिए परीक्षा की सभी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है।

यूकेएससससससी द्वारा उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए योग्य महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा है, इस उत्तराखंड पुलिस सिपाही भर्ती 2022 के तहत 1521 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं है, जिनमें 785 पद जनपदीय पुलिस (पुरुष) के है और 291 पद पीएसी/ आईआरबी (पुरुष) तथा 445 पद फायरमैन पद (पुरुष/ महिला) के शामिल है।

जो भी उम्मीदवार उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन किये हैं और परीक्षा में बढ़िया अंक लाकर सलेक्शन लेने की सोच रहें है उनको सबसे पहले Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi और Uttarakhand Police Constable Exam Pattern के बारे में विस्तार से जानना बहुत ही आवश्यक हैं।

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi

क्योकि जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होना चाहते है उनको उत्तराखंड पुलिस सिलेबस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी होनी चाहिए जिससे कि वे अपने कमजोर कड़ी पर गहराई से ध्यान दे सके ताकि परीक्षा में ज्यादा अंक आसानी से प्राप्त हो जाए।

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
पद का नामउत्तराखंड पुलिस
योग्यता12 पास या इसके समकक्ष
कुल पोस्ट 1521
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
प्रश्न प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार(बहुकल्पीय)
परीक्षा मोडपेपर 1: ऑनलाइन
पेपर 2: ऑफलाइन
चयन प्रक्रियाशारीरिक मानक परीक्षण (PST)
शारीरिक दक्षता परीक्षा,दौड़ (PET)
लिखित परीक्षा
जॉब लोकेशनउत्तराखंड
परीक्षा भाषाअंग्रेजी, हिंदी
परीक्षा की समय अवधिपेपर-I: 90 मिनट
पेपर 2: 30 मिनट
सैलरी21,700 से 69,100 रुपये तक
उम्र सिमा18 वर्ष से 22 वर्ष तक, (उम्र में छूट राज्य सरकार अनुसार)
न्यूनतम पासिंग मार्कजनरल और ओबीसी – 45%
एससी और एसटी – 35%
अधिकारी वेबसाइटuttarakhandpolice.uk.gov.in

Uttarakhand Police Constable Selection Process 2022

नीचे की तरफ हम आपको उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के सलेक्शन प्रोसेस के के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले है जिसको पढ़ने के बाद आपको सलेक्शन की पूरी प्रक्रिया आसानी से समझ आ जायेगी।

उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के लिये उम्मीदवारों को सबसे पहले शारीरिक मानक परीक्षण( माप) के लिए बुलाया जाएगा। PST परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए योग्य माने जाएंगे, योग्य उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी कि दौड़ के लिए बुलाया जाएगा उसके बाद में उम्मीदवारों मेडिकल टेस्ट परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। दूसरा चरण सफलता पूर्वक पास होने के बाद तीसरे चरण यानी कि लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसको अच्छे अंको के साथ पास होना होगा, न्यूनतम योग्यता अंक 45% (एससी / एसटी के लिए 35%) होंगे,

सभी चरणों को सफलता पूर्वक पास करने के बाद आयोग द्वारा फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन उत्तराखंड पुलिस में सफलता पूर्वक हो जाएगा।

  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा,दौड़ (PET)
  • चिकित्सीय परीक्षा
  • लिखित परीक्षा

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi – Education Qualification

जो भी उम्मीदवार उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के फॉर्म को भरना चाहते हैं उनको किसी भी संस्थान या उत्तराखंड बोर्ड से भौतिक विज्ञानं, गणित और अंग्रेजी से 10+2 किये होने चाहिए।

Uttarakhand Police Head Constable Exam Pattern 2022

नीचे की तरफ हम आपको उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी देने वाले है जिसको पढ़कर आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रश्नों का प्रकार क्या होगा और किन विषयों से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं आपको किस विषय पर ज्यादा जोर देने की आवश्यकता है, यह सभी जानकारी आपको यहाँ से मिलेगी।

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
हिंदी2525
सामन्य ज्ञान3030
सामन्य अध्यन4545
कुल100100
  • इस परीक्षा में केवल एक ही पेपर होता है जो कि 100 अंकों का होता है तथा परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थी का फिजिकल टेस्ट लिया जाता है।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।
  • प्रत्येक प्रश्न लिखित परीक्षा में 1 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे तथा प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में कुल 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है जनरल अवेयरनेस, हिंदी तथा रीजनिंग एबिलिटी।
  • यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी तथा हिंदी मे आयोजित की जाती है उम्मीदवार जिस भी भाषा में कंफर्टेबल है उस भाषा मे पेपर दे सकता है।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम क्वालीफिकेशन मार्क जनरल के लिए 45% और SC और ST के लिए 35% होना चाहिए।
  • यह परीक्षा कुल 100 अंको की होगी।

Uttarakhand Police Constable Physical Standard Test Pattern

नीचे की तरफ हम आपको उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल परीक्षा के बारे में बताने वाले हैं साथ ही हम इसमें आपको यह भी जानकारी देंगे कि यदि आप लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपकी कितनी हाइट होनी चाहिए एवं चेस्ट एवं दौड़ सम्बंधित अन्य पूरी जानकारी देंगे जो फिजिकल परीक्षा के लिए जरूरी है।

नीचे की तरफ हम सबसे पहले आपको हाइट की जानकारी देने वाले है जो हाइट उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए आवश्यक है या आयोग द्वारा निर्धारित है।

पुरुष

  • General/OBC उम्मीदवारों के लिए हाइट- 165cm
  • पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवारों की लंबाई- 160cm
  • SC और ST उम्मीदवारों की लंबाई 157.5cm होनी चाहिए।

महिला

  • जनरल/ओबीसी महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई- 152cm
  • SC और ST और पहाड़ी छेत्र की महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई – 147cm होनी चाहिए।

महिला उम्मीदवार का वजन 45 किलों होना अनिवार्य हैं।

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi – कांस्टेबल सीना की जानकारी

जाती का नामबिना फुलायेफुलाव के साथ
सामन्य/ओबीसी78.883.5
एससी और पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थी के लिए76.381.3
अनुसूचित जनजाति76.381.3

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा पीएसटी कुल 100 अंकों की होती है इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है यदि उम्मीदवार निम्नलिखित में से किसी भी कारण से 50% से कम अंक प्राप्त करता है तो उसे अयोग्य माना जाएगा और आगे के चरण के लिए असफल हो जाएगा।

Constable Police (Male) (District and PAC/IRB)

इवेंट के नामसमय/दूरीकुल अंक
क्रिकेट बॉल थ्रो (अधिकतम 20 अंक)50 मीटर
55 मीटर
60 मीटर
65 मीटर
70 मीटर
10
12
14
16
20
लंबी कूद (अधिकतम 20 अंक)13 फ़ीट
14 फ़ीट
15 फ़ीट
16 फ़ीट
17 फ़ीट
18 फ़ीट
10
12
14
16
18
20
चिनिंग-अप (बीम) (अधिकतम 20 अंक) (उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार ग्रिप/ओवर ग्रिप के तहत कर सकते हैं)5 बार छूना हैं
7 बार छूना हैं
8 बार छूना हैं
9 बार छूना हैं
10 बार छूना हैं
10
12
14
16
20
स्क्वाट
(अधिकतम 10 अंक)
50 बार 2 मिनट में
65 बार 2 मिनट में
80 बार 2 मिनट में
100 बार 2 मिनट में
4
6
8
10
डिप्स (अधिकतम 10 अंक)
(स्क्वैट्स और डिप्स सहित न्यूनतम 10 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है)
25 बार 4 मिनट में
35 बार 4 मिनट में
50 बार 4 मिनट में
75 बार 4 मिनट में
4
6
8
10
दौड़ना और चलना (3 किमी) (अधिकतम 20 अंक)20 मिनट में
18 मिनट में
16 मिनट में
14 मिनट में
12 मिनट में
10 मिनट में
10
12
14
16
18
20

Fireman (Female)

इवेंट के नामदूरी
क्रिकेट बॉल थ्रो (अधिकतम 20 अंक)16 मीटर
20 मीटर
24 मीटर
28 मीटर
32 मीटर
अंक
10
12
14
16
20
लंबी कूद (अधिकतम 20 अंक)08 फ़ीट
09 फ़ीट
10 फ़ीट
11 फ़ीट
12 फ़ीट
13 फ़ीट
10
12
14
16
18
20
दौड़ 50 मीटर (अधिकतम 20 अंक)16 सेकेंड
15 सेकेंड
14 सेकेंड
13 सेकेंड
12 सेकेंड
11 सेकेंड
10
12
14
16
18
20
शटल रेस (25X04 मीटर) (अधिकतम 20 अंक)29 सेकेंड
28 सेकेंड
27 सेकेंड
26 सेकेंड
10
14
18
20
स्किपिंग (अधिकतम 20 अंक)55 बार 1 मिनट में
60 बार 1 मिनट में
65 बार 1 मिनट में
70 बार 1 मिनट में
75 बार 1 मिनट में
80 बार 1 मिनट में
10
12
14
16
18
20

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण लिखित परीक्षा है। चयन प्रक्रिया के इस चरण में शामिल विभिन्न विषयों में सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, तार्किक तर्क शामिल हैं। प्रत्येक विषय के लिए विस्तृत उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस की जानकारी नीचे की तरफ दी गई है, जिसको ध्यान पूर्वक पढ़े।

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi – हिंदी

  • हिन्दी वर्णमाला, विराम चिन्ह
  • शब्द रचना, अर्थ, वाक्य रचना
  • सन्धि
  • समास
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति
  • तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी
  • वर्तनी
  • अर्थबोध
  • हिन्दी भाषा में प्रयोग होने वाली अशुद्धियाँ
  • उत्तराखंड की प्रमुख बोलियाँ
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • रस
  • अलंकार
  • छन्द
  • विशेषण और विशेष्य
  • भाषा-विज्ञान
  • हिन्दी पद्य/गद्य रचना व रचनाकार, इत्यादि।

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi – सामान्य ज्ञान

  • आधुनिक भारतीय इतिहास
  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संस्कृति
  • करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और उत्तराखंड),इत्यादि।

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi – सामान्य अध्ययन

  • भारत और उत्तराखंड में सामाजिक-आर्थिक विकास
  • उत्तराखंड का इतिहास और भूगोल
  • उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत
  • रोजमर्रा के अवलोकनों और उनके वैज्ञानिक पहलुओं का ज्ञान और उस ज्ञान को व्यावहारिकता में कैसे उपयोग किया जाए, इत्यादि।

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi – लॉजिकल रीजनिंग

  • मौखिक तर्क
  • गैर-मौखिक तर्क
  • अंकगणित तर्क
  • डेटा पर्याप्तता
  • डेटा व्याख्या और विश्लेषण
  • अक्षरांकीय तर्क
  • दृश्य तर्क
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • समस्या को सुलझाना
  • निर्णय लेना
  • रक्त संबंध
  • वर्गीकरण
  • युक्तिवाक्य
  • घड़ी और कैलेंडर, इत्यादि।

Uttarakhand Police Constable Sallary

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन हो जाने पर उन्हें पे-लेवल-4 के आधार पर न्यूनतम 25,500 रुपये से लेकर अधिकतम 81,100 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को राज्य सरकार के अधीन लागू मेडिकल सुविधा, यात्रा किराया भत्ता व अन्य सुविधाओं का भी पूरा लाभ दिया जाएगा।

Uttarakhand Police Constable Running in physical standard

फिजिकल परीक्षा के दौरान पुरुषों के लिए 25 मिनट में 5 किलोमीटर की जगह अब 11 मिनट में 2.5 किमी की दौड़ होगी। महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट में एक किमी और भूतपूर्व सैनिकों को 4 मिनट में एक किमी की दूरी तय करनी होगी।

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi – Pdf Download

यदि आप Uttarakhand Police Constable Syllabus Pdf 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 Pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Uttarakhand Police Constable Syllabus PDF

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2022 In Hindi – महत्वपूर्ण प्रश्न

Uttarakhand Police Constable परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछें जातें हैं?

Uttarakhand Police Constable परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंक के पूछें जाते हैं।

Uttarakhand Police Constable परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा की समय अवधि क्या है?

Uttarakhand Police Constable के लिखित परीक्षा की समय अवधि 2 घण्टे है 160 मिनट।

उत्तराखंड पुलिस परिवहन और सिविल कांस्टेबल पद की चयन प्रक्रिया क्या है?

शारीरिक मानक परीक्षण
शारीरिक दक्षता परीक्षण
लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस क्या है?

सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा के क्रमशः 75 और 25 अंक होंगे।

Uttarakhand Police Constable के लिए लिखित परीक्षा कब शुरू होगी?

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के संबंध में अभी कोई सूचना नहीं मिली है सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

क्या उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

Uttarakhand Police Constable के फिजीकल परीक्षा में कितना अंक पाना अनिवार्य है?

Uttarakhand Police Constable के फिजकिल परीक्षा में 50% अंक पाना अनिवार्य है।

Uttarakhand Police Constable लिखित परीक्षा पास करने के लिए कितना अंक पाना अनिवार्य है?

उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम क्वालीफिकेशन मार्क जनरल के लिए 45% और SC और ST के लिए 35% पाना अनिवार्य है।

Uttarakhand Police Constable का सिलेबस पीडीएफ कहाँ से डाउनलोड करें?

आप Uttarakhand Police Constable पद का सिलेबस पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

किसी भी भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस एवं अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment