CRPF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2024

CRPF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2024 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती कराई जाती है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के तहत चयनित होना चाहते हैं, उनको CRPF Constable Tradesman Syllabus के बारे में विस्तार रूप से पता होना चाहिए।

इस लेख के माध्यम से हम आपको CRPF Constable Tradesman Syllabus In Hindi एवं CRPF Constable Tradesman Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो की इस परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी और उपयोगी हैं।

CRPF Constable Tradesman Syllabus

CRPF Constable Tradesman Syllabus का संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
पद का नामकांस्टेबल ट्रेड्समैन
श्रेणीSyllabus
आधिकारिक वेबसाइटhttps://crpf.gov.in

CRPF Constable Tradesman selection process

CRPF कांस्टेबल ट्रेड्समैन पद पर चयनित होने के लिए आपको पहले CBT परीक्षा देनी होगी, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ट्रेड टेस्ट परीक्षा का आयोजन होगा और अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • ट्रेड टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन

CRPF Constable Tradesman Exam Pattern

  • सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
  • सीआरपीएफ परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे ।
  • यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और जिसमे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • CRPF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव 1/4 अंक की मार्किंग होती है।
विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंक
सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग2525
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता2525
गणित2525
हिंदी/अंग्रेजी2525
कुल100100

नोट:- सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा की समयावधि 2 घंटे (120 मीनट) होगी।

CRPF Constable Tradesman Syllabus 2024

यदि आप सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सलेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो नीचे की तरफ दिए सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़े और अपनी तैयारी नियमित रूप से लगातार करते रहें।

CRPF Constable Tradesman General Intelligence and Reasoning Syllabus

  • संबंध अवधारणा
  • अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • आशाब्दिक श्रृंखला
  • समरूपता
  • समानता और अंतर
  • स्थानिक दृश्य
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • दृश्य स्मृति
  • विभेदन
  • अवलोकन
  • कोडिंग और डिकोडिंग इत्यादि।

CRPF Constable Tradesman General Knowledge and General Awareness Syllabus

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक विज्ञान
  • सामान्य नीति
  • भारत और उसके पड़ोसी
  • विशेष रूप से खेल
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित।

CRPF Constable Tradesman Math Syllabus

  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात
  • नंबर सिस्टम से संबंधित प्रश्न
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध,
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रिया
  • प्रतिशत
  • कार्य और समय, इत्यादि।

CRPF Constable Tradesman Hindi Syllabus

  • सामान्य अशुद्धियां
  • लिंग
  • वचन
  • संज्ञा से लेकर अव्यय तक
  • संधि
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे
  • लेखक रचनाएं
  • निपात इत्यादि।

CRPF Constable Tradesman English Syllabus

  • Synonyms & Anonyms
  • Phrases and Idioms
  • Sentence Correction
  • Active & Passive Voice
  • Homonyms
  • Direct & Indirect Speech
  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary
  • Error Spotting
  • Spellings
  • One word Substitution
  • Fill in the blanks
  • Parts of speech
  • Detection of miss-spelt words etc.

CRPF Constable Tradesman Syllabus Pdf Download

यदि आप CRPF Constable Tradesman Syllabus pdf Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं।

CRPF Constable Tradesman Syllabus PDF Downloadक्लिक करें
CRPF Constable Tradesman PST PET Exam PDFक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

CRPF Constable Tradesman Physical Standards Test (PST)

टेस्टपुरुषमहिला
लंबाई170 सेंमी157 सेंमी
चेस्ट80 – 85 सेंमी

CRPF Constable Tradesman Physical Efficiency Test (PET)

दौड़पुरुषमहिला
1.6 किलोमीटर दौड़10 मिनट12 मिनट

CRPF Constable Tradesman Trade Test

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और PET/ PST परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेड टेस्ट परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा अभ्यर्थियों से संबंधित ट्रेडों में कौशल का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाएगी। 50 अंकों की इस परीक्षा में उम्मीदवारों को पास करने के लिए न्यूनतम 35 अंक प्राप्त करने होंगे।

CRPF Constable Tradesman Syllabus 2023 Document Verification | दस्तावेज सत्यापन

CRPF कांस्टेबल ट्रेड्समैन सीबीटी, PST/PET और ट्रेड टेस्ट में परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती केंद्र पर रिपोर्ट करते समय मूल दस्तावेजों के साथ उनकी स्वयं प्रमाणित फोटोकॉपी साथ लेकर जाये।

दस्तावेज़ सत्यापन के समय, निम्नलिखित दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा। आधार कार्ड, आयु, नाम और शैक्षिक योग्यता साबित करने के लिए मैट्रिक परीक्षा प्रमाण पत्र इत्यादि।

CRPF Constable Tradesman Syllabus – FAQ

CRPF Constable Tradesman परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे?

CRPF Constable Tradesman परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जातें हैं।

CRPF Constable Tradesman Exam में कितने प्रश्न पूछें जाते हैं?

CRPF Constable Tradesman परीक्षा में कुल 100 प्रश्न, 100 अंको के पूछे जाते हैं।

CRPF Constable Tradesman Exam में नेगेटिव मार्किंग होती है या नहीं?

हाँ, इस परीक्षा में 0.25 अंक नेगेटिव मार्किग होती हैं।

CRPF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा के लिए कितना समय मिलता हैं।

लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलता है।

CRPF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा में कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस परीक्षा में कुल 5 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जो हैं – हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता।

CRPF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन कब होता हैं?

इस परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन लिखित परीक्षा व फ़िज़िकल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण की जाती है।