Apna Khata Bihar 2025 | भू-नक्शा, जमाबंदी और भूमि रिकॉर्ड,दाखिल ख़ारिज की जानकारी

Apna Khata Bihar & biharbhumi.bihar.gov.in एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे बिहार राज्य सरकार ने नागरिकों के लिए शुरू किया है। इसके माध्यम से आप भू-नक्शा, जमाबंदी पंजि, और भूमि रिकॉर्ड की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, दाखिल खारिज आवेदन भी इसी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है। इस प्रणाली का उद्देश्य भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज़ों को डिजिटल रूप में लाना है, जिससे नागरिकों को किसी भी तरह की भूमि संबंधित जानकारी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े।

bihar bhumi पोर्टल के माध्यम से बिहार के नागरिक भूलेख नक्शा, भू लगान, Jamabandi, भू मानचित्र, अपना खाता, ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन, स्टेटस एवं Bihar Bhumi संबंधित कई जानकारी का लाभ ले सकते हैं,

भूलेख का अर्थ होता है भूमि से संबंधित लिखित रूप में जानकारी , Bhulekh को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है सामान्यत: तो इसे जमाबंदी, भूमि अभिलेख, भूमि का विवरण, खाता संख्या, खेत का नक्शा, Bhulekh, जमीन के कागजात इत्यादि के नाम से भी जाना जाता है।

Apna Khata (ROR) देखें

  • सर्वप्रथम आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट Apna Khata Bihar पोर्टल पर जाना होगा।
Apna Khata Bihar naksha
  • होम पेज पर आपको एक नक्शा दिखाई देगा जिसमें से आपको अपने जिले का चुनाव करना है।
Zila naksha apna khata bihar
  • जिले का चयन करने के बाद आपको जिले से संबंधित अंचल दिखाई देगा जिसमें कुल मौजा, कुल खाताधारी, कुल खाता, कुल खेसरा आदि दिखाई देंगे।
  • जैसे ही आप अपने आंचल का चयन करेंगे, कंप्यूटर के बाएं स्क्रीन पर अंचल में मौजूद सभी मौजा की जानकारी दिखाई देगी अभी यहां पर आपको अपने मौजा का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसके द्वारा आप अपना खाता बिहार संबंधित जानकारी को प्राप्त कर पाएंगे-
  1. मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें।
  2. मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें।
  3. खाता संख्या से देखें।
  4. खेसरा संख्या से देखें।
  5. खाताधारी के नाम से देखें।
  • विकल्पों के चयन के बाद “खाता खोजें” पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने नाम, खाता संख्या तथा खेसरा नंबर से संबंधित आंकड़े दिखाई देंगे, यहां पर आपको “अधिकार अभिलेख करें” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप अधिकार अभिलेख करें कि लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी जिसके बाद आप इसे प्रिंट कर रख सकते हैं ।

Bihar Jamabandi Register कैसे देखें?

बिहार जमाबंदी पंजी देखने के लिए निम्न तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है-

  • भाग वर्तमान
  • पृष्ठ संख्या वर्तमान
  • प्लॉट नंबर से खोजे
  • खाता संख्या से खोजें
  • जमाबंदी संख्या से खोजें
  • रैय्यत का नाम से खोजें

Jamabandi panji Bihar देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जिला का नाम
  • खाता संख्या
  • खसरा संख्या
  • जमाबंदी संख्या
  • जमाबंदी आवेदक का नाम
  • मौजा

बिहार जमाबंदी पंजी देखें?

इस पैराग्राफ में आपको Jamabandi Bihar panji देखने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा जोकि निम्न हैं-

  • बिहार जमाबंदी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट Apna Khata Bihar पर जाना होगा जिसका लिंक हमने उपर दिया हुआ है।
  • आपके क्लिक करते ही होम पेज खुल कर आएगा। यहाँ पर आपको “जमाबंदी पंजी देखें” विकल्प पर क्लिक करना है।
Jamabandi panji Bihar
  • जब आप जमाबंदी पंजी देखें विकल्प पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल कर आएगा जोकि कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
Jamabandi Bihar status
  • उस जिले और अंचल का नाम चुनें जिसमे आपको जमाबंदी देखना हो।
  • इसके बाद आपको हल्का नंबर और मौजा विकल्प को चुनना है। तत्पश्चात आपको नीचे दिए गए विकल्पों को जरूरत अनुसार भरना है, और सुरक्षा कोड भरने के बाद “search” बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप search बटन पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें जमाबंदी पंजी संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध होंगी। आप इस पेज को डाउनलोड व प्रिंट भी करवा सकते हैं।
बिहार जमाबंदी के दस्तावेज को जमाबंदी पंजी कहा जाता है, इसी के माध्यम से ही पता चलता है की वर्तमान समय में किसी भी जमीन का मालिक कौन है इसके अलावा जमाबंदी संख्या, तथा जमीन के मालिक के बारे में सारी जानकारी भी जमाबंदी पंजी में ही लिखी होती है।

भू-नक्शा देखें

बिहार के भूमि का नक्शा (भू -नक़्शा) देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  • बिहार भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले  bhunaksha.bihar.gov.in पर जायें.
  • उसके बाद View Map पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आप District, Sub Div, Circle, Mauza, Survey Type :  RS Revisional Survey या CS Cadastral Survey, Map Instance और अंत में Sheet No का चुनाव करें, जैसा की नीचे इमेज इमेज में दर्शाया गया है.
bihar bhu naksha
  • उसके बाद नक़्शे में से आप अपना प्लॉट चुनें.
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर प्लॉट इन्फो में रकवा, खेसरा नंबर, खेत चौहदी की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.
bihar bhu naksha plot info
  • उसके बाद आप LPM Reports पर क्लिक करके अपने प्लॉट का नक्शा PDF फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

दाखिल ख़ारिज आवेदन (Mutation Application) करें

बिहार दाखिल ख़ारिज आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरण फॉलो करें.

Mutation Application
  • आवेदन के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए “Registration” बटन पर क्लिक करें.
Mutation Application registration
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आप अपनी Personal Details और Address Details को भरना होगा, माँगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद आप “Register Now” बटन पर क्लिक करें.
Mutation Application form
  • उसके बाद लॉग इन करें और Applicant Details, Document Details, Buyer Details, Seller Details, Plot Details, दर्ज करें और Document Upload करके Final Submit बटन पर क्लिक कर दें.
  • दाखिल ख़ारिज आवेदन के बाद आपको एक वाद संख्या की रसीद प्राप्त होती है, जिसकी मदद से आप इसके Mutation Application Status को देख/ट्रैक कर सकते हैं.

दाखिल ख़ारिज आवेदन स्टेटस देखें

  • दाखिल ख़ारिज आवेदन स्टेटस देखने के लिए बिहार भूमि के होमपेज पर मौजूद दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें  बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपना जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष दर्ज करके “Proceed” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद केस नंबर से खोजे, डीड नंबर से खोजे, मौजा से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे में से किसी एक विकल्प का चुनाव करें.
  • उसके बाद माँगी गई जानकारी को दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करके Search बटन पर क्लिक कर दें.
Mutation Application status

Apna Khata Bihar के लाभ-

  • बिहार राज्य के सभी नागरिक अब राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा बनाए गए Apna Khata Bihar पोर्टल के माध्यम से अपने घर बैठे भूमि संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
  • Apna Khata Bihar Portal के माध्यम से लोग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना खाता, खसरा, जमाबंदी नकल और Bhulekh की जानकारी तो प्राप्त कर ही सकते हैं और प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के लोग भूमि की जानकारी अपना खसरा संख्या और जमाबंदी संख्या डालकर प्राप्त कर सकते हैं।
  • Apna Khata Bihar Land Record Portal के शुरू हो जाने से राज्य के लोगों की समय की बचत होगी और वह लगभग सारे काम ऑनलाइन ही कर पाएंगे, इन्हें पटवारखाने के चक्कर और पट्टेदार के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Apna khata bihar 2025 हेल्पलाइन संबंधित जानकारी

यदि आपको Apna Khata Bihar पोर्टल में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो दिए गई जानकारी को देख कर आप अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर1800-345-6215
ईमेल आईडी emutationbihar@gmail.com
revenue-bih@gov.in
संपर्क पताRevenue and Land Reform Dept. Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015

Apna Khata Bihar & Jamabandi Bihar related FAQs?

Apna Khata Bihar कैसे देखें?

अपना खाता बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें अपने जिला ब्लॉक, मौजा की जानकारी दर्ज करके अपना ROR खाता देख सकते हैं.

खाता संख्या व खेसरा संख्या से जमाबंदी कैसे निकालें?

Apna Khata Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और जमा बंदी पंजी देखें पर क्लिक करें और अपने जिला, अंचल और मौजा का चयन कर Proceed बटन पर क्लिक करें उसके बाद भाग बर्तमान पृष्ट संख्या बर्तमान, रैयत का नाम से खोजें, प्लाट नंबर से खोजें, खाता नंबर से खोजें, जमाबंदी संख्या से खोजें, समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें इत्यादि में से किसी एक का चुनाव करके अपनी जमाबंदी नक़ल देख सकते हैं.

बिहार में खाता संख्या क्या है?

खाता संख्या, जिसे खेवत संख्या के रूप में भी जाना जाता है, यह एक संख्या है जो उन भूस्वामियों को सौंपी जाती है जो संयुक्त रूप से भूमि के मालिक होते हैं।

जमीन का खसरा संख्या क्या होता है?

खसरा (Khasra) एक फारसी शब्द है। इसे DAG संख्या के नाम से भी जाना जाता है। यह एक विशिष्ट संख्या है जो गांवों में स्थित जमीन के लिए निर्धारित की जाती है। शहरी क्षेत्रों में सर्वे नंबर या प्लॉट नंबर दिया जाता है।

बिहार में जमीन का नक्शा कैसे निकालें?

आपको bhumijankari.bihar.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और होम पेज पर आपको भू मानचित्र या भू नक्शा करके ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करने के बाद दिए गए विकल्पों को चुन के अपना भू-नक्शा निकाल सकते हैं.