Babu Jagjivan Ram Chhatrawas Yojana : BJRCY योजना की जानकारी

Babu Jagjivan Ram Chhatrawas Yojana : जैसे कि आप इस बात से पूर्णतः अवगत होंगे कि आज भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग अच्छी शिक्षा को ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं और कहीं न कहीं इसी कारण से उनके वर्ग का उचित रूप से विकास भी नहीं हो पा रहा है। इन दोनों वर्ग के अधिकांश लोग गरीबी रेखा से नीचे की जिंदगी में अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे लोगों के अंदर शिक्षा की जागरूकता पैदा करने हेतु सरकार द्वारा Babu jagjivan ram chhatrawas yojana को लॉन्च किया गया है।

भारत सरकार द्वारा समय – समय पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए बहुत से प्रकार की योजनाओं को लॉन्च किया जाता रहा है, जिससे उनके जीवन में सुधार आ सके, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Babu jagjivan ram chhatrawas yojana launch date, SC/ST Hostel Scheme जैसी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराने का पूर्ण प्रयास करेंगे, साथ ही आप MJPJAY ,Ayushman Bharat Yojana को भी देख सकते हैं।

Babu Jagjivan Ram Chhatrawas Yojana

बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना से संबंधित विवरण

लेख का नामBabu jagjivan ram chhatrawas yojana 2022
योजना का नामबाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना
मंत्रालयसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
उद्देश्यअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों में शिक्षा के प्रति नया भाव उत्पन्न करना
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://socialjustice.gov.in/schemes/31

बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना क्या है?

इस योजना को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए छात्रावास बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इसकी मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को रहने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा Babu jagjivan ram chhatrawas yojana के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगा। तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961-1966) से बालिका छात्रावास निर्माण की योजना पहले से ही चलाई जा रही थी, और छात्रों हेतु छात्रावास का निर्माण 1989-1990 से प्रारम्भ किया गया था। इस योजना को 2008 में और फिर 10 सितंबर 2018 को संशोधित किया जा चुका है।

Saral Haryana Portal Login, Online Registration & Status Check करें

Babu jagjivan ram chhatrawas yojana से होने वाले लाभ

यदि आप समाज के पिछड़े वर्ग से हैं और शिक्षा के क्षेत्र में खुद को ऊंचाइयों तक ले जाना चाह रहे हैं तो यह छात्रवास योजना आपके फायदे हेतु ही है। नीचे इससे संबंधित लाभ के बारे में बताया गया है, ध्यान से पढ़ें।

  • बालिका छात्रावास हेतु 100% केंद्रीय सहायता प्रदान करना।
  • केंद्र शासित प्रदेशों हेतु भी 100% केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराना।
  • एनजीओ/प्राइवेट विश्वविद्यालय को 90% केंद्र सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी|
  • राज्य विश्वविद्यालयों/संस्थानों को 45% केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराना।
  • केंद्रीय विश्वविद्यालयों/संस्थानों को 90% केंद्रीय सहायता प्रदान करना।
  • समान हिस्सेदारी के आधार पर राज्य सरकारों को लड़कों के छात्रावासों के लिए 50% केंद्रीय सहायता प्रदान करना

बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना हेतु पात्रता

यदि आप भी Babu jagjivan ram scheme का फायदा उठाना चाहते हैं तो इससे पहले आपको इस योजना हेतु पात्रता के बारे में भी जानना आवश्यक है। पात्रता हेतु जानकारी आपको नीचे उपलब्ध कराई गई है।

  • शिक्षा का मध्य एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर। यह तक कि, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा के लिए योजना के तहत छात्रावास का निर्माण भी किया जा सकता है।
  • केंद्र शासित प्रदेश, राज्य सरकार प्रशासन और केंद्र तथा राज्य विश्वविद्यालय/संस्थान इस स्कीम को लागू करने के लिए जिम्मेदार हैं|
  • छात्रावास का निर्माण, छात्रावास परिसर का विस्तार तथा छात्रावास की मरम्मत एवं रख-रखाव हेतु समय-समय पर एजेंसियों को केन्द्रीय सहायता प्रदान की जाती है|

Babu Jagjivan Ram Chhatrawas Yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

नीचे आपको बाबू जगजीवन राम स्कीम के तहत आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जिसे पढ़ कर आप भी इस योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपको इस वेबसाइट https://www.haryanascbc.gov.in/babu-jagjivan-ram-chhatrawas-yojana पर जाना होगा।
  • वहां पर आपको होम पेज पर “Application Form” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Babu jagjivan ram chhatrawas yojana apply online
  • दिए गए इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Babu jagjivan ram chhatrawas yojana Application form खुल कर आएगा।
  • इसमें पूछी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपका आवेदन Babu jagjivan ram scheme हेतु संपन्न हो जाएगा।
  • इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपको Babu Jagjivan Ram Chhatrawas Yojana आवास आलोट किया जायेग।

Babu Jagjivan Ram Chhatrawas Yojana FAQ

बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना क्या है?

बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए फ्री छात्रावास सुविधा दी जाये जिससे छात्र बिना किसी रुकावट के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर पायें।

बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना किसके लिये है?

इस योजना को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए छात्रावास बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, जिससे उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा मिल सके।

बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना की पात्रता क्या है?

बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना का लाभ लेने के लिये छात्र SC/ST जाती का होना चाहिये।

बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना किसके द्वारा संचालित की जाती है?

बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना केंद्र सरकार द्वार संचालित की जाती है।