UPSC IAS Syllabus in Hindi | यूपीएससी आईएएस सिलेबस PDF

UPSC IAS Syllabus in Hindi (UPSC Syllabus) :- IAS का पूरा नाम Indian Administrative Services होता है, UPSC IAS देेश की काफी जानी मानी परीक्षा है, इसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार परीक्षा देते हैं तथा इसमें सफल होने के लिए एक अलग ही होड़ मची रहती है।

इसलिए आज हम आपको UPSC IAS Syllabus और UPSC IAS Exam Pattern के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप तैयारी करके सेलेक्शन ले सकते हैं।

इस परीक्षा के माध्यम से, चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार की प्रशासनिक व अन्य सेवाओं में नियुक्तियां दी जाती हैं जैसे आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा), आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा), आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) एवं विभिन्न पदों पर।

यूपीएससी आईएएस सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
UPSC IAS चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
साक्षात्कार (Interview)
लेख का नामUPSC IAS Syllabus in Hindi
लेख कैटेगरीsyllabus
परीक्षा मोडऑफलाइन (पेन और पेपर पर आधारित)
अटेम्प्टस की जानकारी06 अटेम्प्ट सामान्य और ईडब्ल्यूएस
09 अटेम्प्ट ओबीसी
एससी/एसटी (अंतिम आयु सीमा तक)
आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in

UPSC Selection Process

यदि आप देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा (IAS Exam) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको UPSC IAS Exam Pattern की जानकारी होनी चाहिए जो नीचे की तरफ़ दिया गया है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

UPSC Prelims Exam Pattern

वर्तमान में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर ‘सामान्य अध्ययन’ का होता है जबकि दूसरे को सिविल सेवा अभिवृत्ति परीक्षा ‘Civil Services Aptitude Test’ या ‘CSAT’ कहा जाता है।

प्रीलिम्स परीक्षा के दोनों पेपर अनिवार्य हैं इसलिए सिविल सेवा मेन्स परीक्षा की अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में भाग लेना अनिवार्य है।

सामान्य अध्ययन परीक्षा पैटर्न

  • कुल प्रश्न – 100
  • कुल अंक – 200
  • समय – 2 Hrs.
  • नकारात्मक अंक – Yes (1/3 )
  • प्रश्न पत्र का प्रकार – बहुविकल्पीय

सामान्य अध्ययन II (CSAT) परीक्षा पैटर्न

  • कुल प्रश्न – 80
  • कुल अंक – 200
  • समय – 2 Hrs.
  • नकारात्मक अंक – Yes (1/3)
  • प्रश्न पत्र का प्रकार – बहुविकल्पीय
  • CSAT पेपर क्वालिफाइंग प्रकार का है, इसलिए प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के लिए, उम्मीदवार को CSAT पेपर में केवल 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है, 66 से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को फेल माना जाएगा।
पेपरप्रश्नों की संख्याअंकसमय
पेपर I –
सामान्य अध्ययन
1002002 घण्टे
पेपर II –CSAT (क्वालिफाइंग)802002 घण्टे
कुल प्रश्नों और अंको की संख्या1804004 घण्टे

UPSC IAS Prelims Syllabus 2024

UPSC Syllabus In Hindi के माध्यम से आपको उन महत्वपूर्ण विषयों को समझने में मदद मिलेगी, जो लिखित परीक्षा में ज्यादा वेटेज रखते हैं, जिसको जानने के बाद आप उन विषयों पर अतिरिक्त प्रयास करके आगामी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और अन्य प्रतिभागियों से आगे निकल पाएंगे।

UPSC IAS general Studies Syllabus

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारत एवं विश्व का भूगोल : भारत एवं विश्व का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल, इत्यादि।
  • भारतीय राज्यतंत्र और शासन : संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोक नीति, अधिकार संबंधी मुद्दे, इत्यादि।
  • आर्थिक और सामाजिक विकास, सतत्‌ विकास
  • गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि।
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी
  • जैव-विविधता और मौसम . परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे: इनके लिए विषयगत विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं।
  • सामान्य विज्ञान, इत्यादि।

CSAT (प्री पेपर- II)

  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या का समाधान
  • समझ
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • मूल संख्यात्मकता (संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण के क्रम,)
  • डेटा व्याख्या (चार्ट, ग्राफ़, टेबल, डेटा पर्याप्तता, इत्यादि |

UPSC IAS Mains Exam Pattern

प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही उम्मीदवारों को IAS मेन्स परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है। IAS Mains परीक्षा एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा होती है। यूपीएससी मेन्स परीक्षा में 9 पेपर होते हैं, जिनमें से दो क्वालिफाइंग पेपर होते हैं। दो क्वालीफाइंग पेपर (प्रत्येक 300 अंकों के) इस प्रकार हैं –

  • कोई भी भारतीय भाषा का पेपर – 300 अंक
  • अंग्रेजी भाषा का पेपर – 300 अंक

Note: क्वालीफाइंग प्रकार के दोनों प्रश्नपत्रों में अर्हता प्राप्त करने के लिए कम से कम 25% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

  • क्वालीफाइंग परीक्षा में न्यूनतम 25% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की ही निबंध, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषयों की कॉपी जंचेगी।।
  • Note: आईएएस मेन्स परीक्षा में अंग्रेजी भाषा (क्वालिफाइंग) प्रश्न पत्र एवं हिंदी या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कोई भाषा (क्वालिफाइंग) होती है, सामान्य अध्ययन के चार प्रश्नपत्र, तथा अभ्यर्थी द्वारा चयनित वैकल्पिक विषय के दो पेपर मेंस परीक्षा में होते हैं।
  • दोनों क्वालिफाइंग प्रश्नपत्रों के अंक अंतिम रैंक सूची निर्धारण के लिये नहीं जोड़े जाते हैं।
  • क्वालिफाइंग’ प्रकृति के दोनों प्रश्नपत्र 300–300 अंकों के होते हैं। जिसमे न्यूनतम अर्हता 25% (75 अंक) निर्धारित की गई हैं।
  • मेन्स परीक्षा के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 3 घंटे का समय मिलता है।
प्रश्नपत्र का नामअंक
अंग्रेज़ी भाषा (क्वालिफाइंग)300
हिंदी या संविधान की 8वीं
अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा (क्वालिफाइंग)
300
निबंध250
सामान्य अध्ययन-1
(भारतीय विरासत और संस्कृति,
विश्व का इतिहास एवं भूगोल
तथा समाज)
250
सामान्य अध्ययन-2
(शासन व्यवस्था, संविधान, राजव्यवस्था,
सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध)
250
सामान्य अध्ययन-3
(प्रौद्योगिकी, आर्थिक
विकास, जैव-विविधता,
पर्यावरण, सुरक्षा तथा आपदा- प्रबंधन)
250
सामान्य अध्ययन-4
(नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिवृत्ति)
250
वैकल्पिक विषय- प्रश्नपत्र-1250
वैकल्पिक विषय- प्रश्नपत्र-2250
व्यक्तित्व परीक्षण275

UPSC IAS Mains Syllabus 2024

नीचे के तरफ हम UPSC IAS Mains Syllabus In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी दिए हैं जिसको पढ़ कर आप यूपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी बढ़िया तरीके से करके मेंस परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण कर सकते हैं।

Paper A: अनिवार्य भारतीय भाषा

  • दिए गए वाक्यांश(passages ) की समझ।
  • सटीक लेखन।
  • उपयोग और शब्दावली।
  • लघु निबंध।
  • अंग्रेजी से भारतीय भाषा में अनुवाद
  • भारतीय भाषा से अंग्रेजी भाषा में अनुवाद

Paper B: अंग्रेजी

  • दिए गए वाक्यांश की समझ। (Comprehension of given passages)
  • सटीक लेखन।
  • उपयोग और शब्दावली।
  • लघु निबंध।

UPSC IAS Mains Syllabus In Hindi की जानकारी

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएंइस खण्ड में प्रश्नों की तैयारी हेतु सामान्यतः राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर लगभग बीते एक वर्ष के बीच घटी प्रमुख घटनाओं और ज्वलंत मुद्दों का अध्ययन करना चाहिए।
भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलनयह सामान्य अध्ययन पाठ्यक्रम का सबसे लंबा भाग कहा जा सकता है। इस विषय के अंतर्गत संस्कृति, धर्म, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक पहलुओं से संबद्ध प्राचीन, मध्यकालीन व आधुनिक भारतीय इतिहास के प्रश्नों को शामिल किया जाता है।
इसके अतिरिक्त प्राचीन और मध्यकालीन प्रशासन से संबद्ध कठिन शब्दावली के विषय के भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
आधुनिक भारत के संदर्भ में प्राय: राष्ट्रीय आंदोलन, सामाजिक-आर्थिक आंदोलन, संवैधानिक विकास व ब्रिटिश प्रशासनिक।
भारत एवं विश्व भूगोलइस विषय के अंतर्गत भारत एवं विश्व के प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
अतः इस विषय की गहन व अच्छी तैयारी के लिए आप कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की एनसीईआरटी की भूगोल की पुस्तको का अध्ययन करें। इसमें प्रश्न मानचित्र आधारित भी हो सकते हैं।
भारतीय राज्यतंत्र और शासनइस विषय के अंतर्गत संवैधानिक प्रावधानों के साथ-साथ, राजनैतिक प्रणाली, लोक नीति, अधिकार संबंधी मुद्दों तथा समाचार-पत्रों में प्रकाशित अद्यतन घटनाओं के संदर्भ में इन प्रावधानों की व्यावहारिकता का अध्ययन करें।
आर्थिक और सामाजिक विकाससतत्‌ विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल।
भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी तत्वों का अध्ययन, भारतीय अर्थव्यवस्था
सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन हेतु चलाई जा रही विभिन्‍न योजनाओं का अवलोकन करते रहें व भारतीय अर्थव्यवस्था सम्बंधित क्षेत्रों में सरकारी हस्तक्षेप के द्वारा विकास को प्रेरित करने हेतु अद्यतन सरकारी नीतियों व प्रयासों पर निगरानी रखें, साथ ही बजट, आर्थिक सर्वेक्षण आदि का भी भली भांति अध्ययन करें।
पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और मौसम परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्देयह विषय अन्य विषयों की अपेक्षा कुछ अलग है इसे “गत्यात्मक ‘ विषय कहा जा सकता है अर्थात्‌ जो निरंतर बदलता रहे। अतः अभ्यर्थियों को इस विषय की आंतरिक संकल्पना को समझते हुए पर्यावरणीय पारिस्थितिकी के संदर्भ में अद्यतन मुद्दों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता होगी। इस विषय की तैयारी के लिए अभ्यर्थी यथा पारिस्थितिकी तंत्र, क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वॉर्मिंग, ग्रीन हाउस उत्सर्जन, ओज़ोन परत, क्योटो प्रोटेकॉल आदि से संबंधित विषयों का अध्ययन करें।
सामान्य विज्ञानविशुद्ध विज्ञान और विज्ञान के अनुप्रयोगों-औषधियों आदि से संबद्ध प्रश्नों के साथ समसामयिकता।
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न-पत्र 2 ( सीसैट ) में शामिल विषयबोधगम्यता
निर्णय लेना और समस्या समाधन
सामान्य मानसिक योग्यता
आधारभूत संख्यनन, संख्याएं और उनके संबंध, विस्तार क्रम आदि
आंकड़ों का निर्वचन (चार्ट, ग्राफ, तालिका, आंकड़ों की पर्याप्तता आदि स्तर 10वीं कक्षा)

यूपीएससी आईएएस इंटरव्यू परीक्षा

यूपीएससी की परीक्षा में इंटरव्यू का आयोजन व्यक्ति का परीक्षण करने के लिए किया जाता है, यूपीएससी परीक्षा के चयन का इंटरव्यू परीक्षा अंतिम चरण होता है, इंटरव्यू परीक्षा के दौरान अपने पर्सनालिटी और पहनावे का खास ध्यान रखना है-

  • यूपीएससी मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ‘व्यक्तित्व परीक्षण/इंटरव्यू’ के लिए बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू का उद्देश्य सक्षम और निष्पक्ष बोर्ड के पर्यवेक्षकों द्वारा इंटरव्यू किया जाता है।
  • इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवार के मानसिक गुणों और विश्लेषणात्मक क्षमता का पता लगाया जाता है।
  • इंटरव्यू परीक्षा 275 अंकों की होती है।

UPSC syllabus PDF Download

यदि आप upsc syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए UPSC IAS Syllabus PDF Download लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

UPSC IAS Syllabus In Hindi – FAQ

क्या UPSC IAS Exam में इंटरव्यू होता है?

हाँ, UPSC IAS Exam में इंटरव्यू होता है, यह परीक्षा का तीसरा चरण है।

Can I prepare for IAS at home?

जी हाँ, यदि आप तैयारी के लिए सही दिशा निर्देश का पालन करते हैं तो आप IAS की तैयारी घर से कर सकते हैं।

Is IAS exam difficult?

IAS Exam देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले मानशिक रूप से तैयार होना पड़ता है, जिससे कि आप लगातार इस परीक्षा की तैयारी कर परीक्षा पास कर पाए।

Is 1 year enough for IAS preparation?

जी हाँ, यदि आप सही दिशा में और लगातार तैयारी करें तो आप IAS की तैयारी 1 साल में अच्छे से कर सकते हैं।

Which is highest post in IAS?

कैबिनेट सेक्रेटरी का पद UPSC आईएएस में सबसे उच्चतम माना जाता है।

CSAT का पूरा नाम क्या है?

Common Entrance Test है, इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य रहता है।

what is the syllabus of upsc

यूपीएससी सिलेबस में जीएस पेपर 1 में इतिहास, भूगोल और भारतीय समाज,राष्ट्रीय आंदोलन है
जीएस पेपर 2 में भारतीय राजनीति, शासन व्यवस्था, भारत का संविधान, न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध, शासन इत्यादि।
जीएस पेपर 3 में भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, पर्यावरण सुरक्षा, आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण विषय हैं
जबकि जीएस पेपर 4 में नैतिकता, सत्यनिष्ठा अभिवृत्ति इत्यादि विषय शामिल हैं।

क्या CSAT पेपर पास करना अनिवार्य है?

हाँ, CSAT परीक्षा पास करना अनिवार्य है, CSAT पेपर क्वालिफाइंग प्रकार का है, इसलिए प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के लिए CSAT पेपर में 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

आईएएस का पूरा नाम क्या है?

भारतीय प्रशासनिक सेवाएं

UPSC की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://www.upsc.gov.in/ है।