upsc exam pattern 2023 In Hindi : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी भर्ती परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है, भारत देश में यूपीएससी परीक्षा को लेकर बहुत से उम्मीदवार उत्साहित रहते हैं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) व सिविल सेवा (Civil Services) में जाना देश के करोड़ों युवाओं और उनके माता/पिता का सपना होता है।
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करके यदि आप यूपीएससी के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है क्योंकि यूपीएससी का आवेदन ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार ही कर सकता है।
यदि आप ग्रेजुएशन परीक्षा पास कर लिए हैं और आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको चयनित होने के लिए यूपीएससी एग्जाम पैटर्न 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है क्योंकि UPSC Exam Pattern 2023 जाने बिना आप परीक्षा का सही अवलोकन नहीं कर पाएंगे और आपकी तैयारी अधूरी रह जाएगी।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। UPSC परीक्षा की लोकप्रियता छात्रों में बढ़ती जा रही है और यूपीएससी परीक्षा ने यह ख्याति और नाम ज्यादा लोकप्रियता के कारण अर्जित किया है, हम आपको बता दे कि यूपीएससी परीक्षा पैटर्न काफी कठिन है और UPSC परीक्षा के प्री परीक्षा से लेकर फाइनल रिजल्ट घोषित होने तक लगभग एक वर्ष का समय लगता है जिससे कि यह परीक्षा हमेशा चर्चा में बनी रहती है।
UPSC Exam Pattern In Hindi संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | UPSC Exam Pattern 2023 In Hindi |
पद का नाम | भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एवं अन्य विभिन्न पद |
आयोग का नाम | संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) |
UPSC चयन प्रक्रिया | प्री परीक्षा मेंस परीक्षा इंटरव्यू, फाइनल कटऑफ |
लेख कैटेगरी | Syllabus |
अधिकारिक वेबसाइट | upsc.gov.in |
यूपीएससी के सभी पदों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी देखें।
upsc exam pattern pdf
यदि आप यूपीएससी परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को विस्तृत रूप से जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि इसलिए के माध्यम से हम आपको यूपीएससी एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देंगे जिसको पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी सवाल upsc exam pattern को लेकर नही बचेगा।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न को आधिकारिक तौर पर दो चरणों में विभाजित किया जाता है, जिसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है जबकि यह परीक्षा तीन चरणों मे आयोजित की जाती है जिसमें तीसरा चरण साक्षात्कार/ इंटरव्यू है।
आईएएस परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रीलिम्स क्लियर करने वाले उम्मीदवार को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाता है और मेन क्लियर करने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
UPSC CSE Prelims Exam Pattern
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को होगा, UPSC प्री परीक्षा में एक दिन में दो पेपर आयोजित होते हैं। दोनों प्रश्नपत्रों में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। UPSC प्रारंभिक परीक्षा एक योग्यता परीक्षा है।
प्री परीक्षा में प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है, हालांकि उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करनी चाहिए क्योंकि मेंस परीक्षा में जाने के लिए प्री अंको की कट-ऑफ तय की जाती हैं, UPSC प्रीलिम्स पैटर्न का विवरण नीचे दिया गया है-
- सभी उम्मीदवारों के लिए यह अनिवार्य है कि वे दोनों परीक्षाओं के लिए सामान्य अध्ययन करें और सीएसएटी के लिए अर्हता प्राप्त करें।
- प्रीलिम्स में प्राप्त स्कोर को अंतिम स्कोर में नहीं जोड़ा जाएगा।
- UPSC CSE PRELIMS Exam सिर्फ स्क्रीनिंग उद्देश्यों के लिए होगा।
- प्रीलिम्स का प्रश्न पत्र द्विभाषी होगा, इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों में लिखे गए प्रश्न होंगे।
- UPSC Exam में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3rd अंक की नेगेटिव मर्किंग है।
- प्रीलिम्स के लिए कुल यूपीएससी अंक 400 है जिसमें जीएस पेपर II में आपको 33% अंक पाना अनिवार्य है।
पेपर का नाम | प्रश्नो की संख्या | कुल अंक | समय |
General Studies I | 100 | 200 | 2 hours |
General Studies II (CSAT) | 80 | 200 | 2 hours |
upsc exam pattern in hindi – UPSC CSE Mains Exam Pattern
यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है हम आपको बता दे कि केवल वे उम्मीदवार जो सामान्य अध्ययन पेपर I में कम से कम तय कट ऑफ अंक से ज्यादा अंक लाते है और प्रीलिम्स के सामान्य अध्ययन II में कम से कम 33% अंक लाते है, उनको मेंस परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाती है। मेंस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि मेंस परीक्षा 5-7 दिनों तक आयोजित होती है जिसमें कुल 9 पेपर होते हैं।
यूपीएससी मेंस परीक्षा के सभी पेपर वर्णनात्मक प्रकार ( डिस्क्रिप्टिव टाइप) के होते हैं। UPSC में चयन लेने के लिए आपको मेंस परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे क्योकि फाइनल मेरिट मेंस में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाती है।
यूपीएससी मेंस परीक्षा पैटर्न नीचे की तरफ दिया गया है जिसको आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने मेंस परीक्षा की तैयारी को बेहतरीन ढंग से करें ताकि परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर पाए :-
- यूपीएससी मेंस परीक्षा में पेपर और पेपर भी को छोड़कर सभी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।
- यूपीएससी मेंस परीक्षा में पेपर है और पेपर भी सिर्फ पासिंग प्रकार की परीक्षा है
- लैंग्वेज पेपर, पेपर ए और पेपर बी को छोड़कर, अन्य सभी पेपर के स्कोर आपकी रैंक निर्धारित करेगा।
- यूपीएससी मेंस परीक्षा कुल 1750 अंकों की होती है जिसमें आपके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।
- फाइनल सलेक्शन के दौरान मूल्यांकन किए जाने वाले प्रत्येक पेपर में कम से कम 25% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- यूपीएससी मेंस परीक्षा के दौरान आपको एक आंसर शीट प्रदान की जाएगी, जिसमें आपको पूरे प्रश्नों के उत्तर लिखने हैं एक्स्ट्रा प्रश्न पुस्तिका पेपर के दौरान नहीं दी जाएगी।
पेपर क्रमांक | विषय का नाम | परीक्षा समय | IAS कुल अंक | पेपर का प्रकार | पेपर की प्रक्रतिक |
Paper A | Compulsory Indian language | 3 घण्टा | 300 | पासिंग | वर्णनात्मक |
Paper B | English | 3 घण्टा | 300 | पासिंग | वर्णनात्मक |
Paper I | Essay | 3 घण्टा | 250 | मेरिट | वर्णनात्मक |
Paper II | General Studies I | 3 घण्टा | 250 | मेरिट | वर्णनात्मक |
Paper III | General Studies II | 3 घण्टा | 250 | मेरिट | वर्णनात्मक |
Paper IV | General Studies III | 3 घण्टा | 250 | मेरिट | वर्णनात्मक |
Paper V | General Studies IV | 3 घण्टा | 250 | मेरिट | वर्णनात्मक |
Paper VI | Optional I | 3 घण्टा | 250 | मेरिट | वर्णनात्मक |
Paper VII | Optional II | 3 घण्टा | 250 | मेरिट | वर्णनात्मक |
UPSC Exam Pattern 2023 – General Studies Paper
यदि आप यूपीएसी की प्री परीक्षा पास कर चुके हैं और मेंस परीक्षा देने वाले हैं तो आपको पता होना चाहिए की यूपीएससी मेंस परीक्षा के सामान्य ज्ञान के तहत कितने विषय आते हैं, जिसमें से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विषय का मेंस परीक्षा के लिए चुनाव कर सकते हैं।
यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के विषय निम्नलिखित है-
General Studies I | Indian Heritage and Culture, History n Geography, Society |
General Studies II | Governance, Constitution, Polity, Social Justice, International Relations |
General Studies III | Technology, Economic Development, Biodiversity, Environment, Security and Disaster Management |
General Studies IV | Ethics, Aptitude, Integrity |
UPSC Exam Pattern 2023 – List of Optional Subjects for UPSC Mains
मेंस परीक्षा के पेपर VI और VII के लिए वैकल्पिक विषय नीचे दी गई विषयो की सूची में से एक विषय होनी चाहिए-
UPSC वैकल्पिक विषय चुनने के बाद अब उसकी तैयारी बढ़िया तरीके से करें ताकि वैकल्पिक विषय में आपके ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त हो।
Agriculture | Animal Husbandry and Veterinary Science | Anthropology | Botany | Chemistry |
Civil Engineering | Commerce and Accountancy | Economics | Electrical Engineering | Geography |
Geology | History | Law | Management | Mathematics |
Mechanical Engineering | Medical Science | Philosophy | Physics | Political Science and International Relations |
Psychology | Public Administration | Sociology | Statistics | Zoology |
UPSC Exam Pattern 2023 – The options for literature subjects
मेंस परीक्षा का आवेदन करते समय आपको एक लिटरेचर विषय का चुनाव करना होगा और उस विषय की परीक्षा देनी होगी नीचे की तरफ हम सभी लिटरेचर विषयों की सूची दिए हैं जिनमें से आप किसी एक विषय का चुनाव कर सकते हैं , चुनाव करने के बाद मेंस परीक्षा में उसी विषय की परीक्षा होगी।
- हिंदी
- अंग्रेजी
- संस्कृत
- पंजाबी
- मराठी
- असमिया बंगाली बोडो डोगरी गुजराती
- कन्नडा
- कश्मीरी
- कोंकणी
- मैथिली
- मलयालम
- मणिपुरी
- नेपाली
- ओडिया
- संथाली
- सिंधी
- तामिल
- तेलुगू
- उर्दू, इत्यादि।
UPSC Exam Pattern 2023 – UPSC CSE Pattern for Interview
यूपीएससी मेंस परीक्षा का आयोजन हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इंटरव्यू परीक्षा आयोजित की जाती है, हम आपको बता दे कि UPSC Exam का इंटरव्यू परीक्षा अंतिम चरण होती है, आधिकारिक तौर पर इसे साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण भी कहा जाता है और मेरिट में बढ़िया रैंक लाने में इंटरव्यू परीक्षा अहम रोल निभाती है, वैसे देखा जाए तो UPSC Exam Pattern के अनुसार इंटरव्यू परीक्षा को
तीसरा चरण माना जाता है क्योंकि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू परीक्षा के लिए तैयारी की रणनीति अलग -अलग होती हैं। आईएस भर्ती में UPSC बोर्ड द्वारा साक्षात्कार परीक्षा को सिविल सेवा कैरियर और संबंधित जिम्मेदारियों के लिए उम्मीदवारों की उपयुक्तता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है।
इंटरव्यू परीक्षा के दौरान बोर्ड मेम्बर के पास उम्मीदवारों के करियर का रिकॉर्ड होता है, जिसके अनुसार हो उम्मीदवार का परीक्षण करते हैं और बोर्ड सामान्य रुचि के सवाल पूछकर उम्मीदवारों को मानसिक और सामाजिक लक्षणों का परीक्षण करते हैं।
इंटरव्यू परीक्षा के दौरान बोर्ड मेंबरों द्वारा उम्मीदवारों की निम्नलिखित विषयो का परीक्षण किया जाता है जिसकी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है-
- Ability to become a leader
- Mental acuity
- Critical thinking
- Analytical thinking
- Intellectual and moral integrity
- Risk assessment skills
- Crisis management skills etc.
UPSC Exam Pattern 2023 – faq
यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्री परीक्षा देनी होती है जो पासिंग प्रकार की होती है उसके बाद मेंस परीक्षा देनी होती है नेट परीक्षा के बाद आयोग द्वारा इंटरव्यू परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें उम्मीदवारों के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है।
यूपीएससी भर्ती के प्री परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा।
यूपीएससी भर्ती के मेंस परीक्षा में कुल 7 पेपर होते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी लेख में ऊपर की तरफ दी गई है।
यूपीएससी प्री परीक्षा में कुल 2 पेपर होते हैं जिनमें बहुविकल्पी प्रकार के कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 400 अंको के होती हैं यूपीएससी प्री परीक्षा सिर्फ पासिंग प्रकार की होती है।
यूपीएससी प्री परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
यूपीएससी प्री परीक्षा में 2 पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है, यूपीएससी प्री परीक्षा के लिए कुल 4 घंटे का समय मिलता है।
यूपीएससी मेंस परीक्षा में जनरल स्टडीज के कुल 4 पेपर होते हैं।
यूपीएससी मेंस परीक्षा में लिटरेचर सब्जेक्ट के दौरान एक भाषा की परीक्षा होती है, लिटरेचर सब्जेक्ट की सूची ऊपर पोस्ट में दी गई है।