UPHESC Assistant Professor Syllabus In Hindi 2024

UPHESC Assistant Professor Syllabus In Hindi 2024 : उच्च शिक्षा सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जो भी उम्मीदवार UGC NET परीक्षा क्वालिफाइड है और उत्तर प्रदेश में सहायक प्रोफेसर पद पर भर्ती होने चाहते हैं तो आपको UPHESC Assistant Professor Syllabus के बारे में विस्तार रूप से पता होना चाहिए।

क्योकि बिना यूपीएचईएससी अस्सिस्टेंट प्रोफेसर सिलेबस के बारे में जाने आप परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त नहीं कर सकते हैं जिससे आपको सिलेक्शन लेने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको UPHESC Assistant Professor Syllabus In Hindi एवं UPHESC Assistant Professor Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो की इस परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी और उपयोगी हैं।

UPHESC Assistant Professor Syllabus का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामउत्तर प्रदेश सहायक प्रोफेसर भर्ती
आयोग का नामउत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग-UPHEAC
पद का नामUPHESC सहायक प्रोफेसर
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीSyllabus
चयन प्रकियालिखित परीक्षा और साक्षात्कार
लेख का नामUPHESC Assistant Professor Syllabus in Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uphesc.org

UPHESC Assistant Professor Selection Process 2024

यूपीएचईएससी सहायक प्रोफेसर की परीक्षा निम्न दो चरण में आयोजित होती है। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया जाता है और प्रथम चरण परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू परीक्षण (Interview) के लिए बुलाया जाता है।

UPHESC Assistant Professor Selection Process निम्नलिखित है-

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • इंटरव्यू (Interview)

UPHESC Assistant Professor Exam Pattern

यूपीएचईएससी सहायक प्रोफेसर के लिखित परीक्षा में कुल 2 भाग से प्रश्न पूछे जाते हैं। भाग-1 से सामान्य ज्ञान और भाग-2 से विषय संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आपको यह परीक्षा पास करनी है तो आप नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • UPHESC सहायक प्रोफेसर की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होती है।
  • UPHESC सहायक प्रोफेसर की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह लिखित परीक्षा दो भाग में आयोजित होगी। (सामान्य ज्ञान और विषय संबंधित प्रश्न)
  • भाग- I सामान्य ज्ञान (60 अंकों) का पेपर होगा ।
  • भाग- II वैकल्पिक विषय से सम्बंधित कुल 70 प्रश्न (140 अंकों) के पूछे जाते हैं।
  • UPHESC की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा ।
  • UPHESC सहायक प्रोफेसर के अंतिम चरण में इंटरव्यू परीक्षण होगा, जो 30 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होती है।
  • इस परीक्षा के लिए 2 घण्टे का समय मिलता है।
विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंक
भाग – I  सामान्य ज्ञान3060
भाग- II  (संबंधित वैकल्पिक विषय)70140
इंटरव्यू30
कुल100 प्रश्न230 अंक

UPHESC Assistant Professor Syllabus In Hindi 2024

इस पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि अपनी तैयारी नीचे दिये यूपी एचईएससी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सिलेबस के अनुसार करें, जिससे आप अपने कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान देकर परीक्षा में ज्यादा अंक लेकर सलेक्शन ले सकते हैं।

UPHESC Assistant Professor general knowledge Syllabus In Hindi

सामान्य ज्ञान विषय सभी विषय के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है –

समसामयिक मुद्दे

  1. राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख घटनाएं व मुददे
  2. प्रमुख व्यक्तित्व
  3. खेल समाचार
  4. विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम शोध ।

शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति

  1. शिक्षण प्रकृति, उद्देश्य, आवश्यकताएं विधियां, मूल्यांकन तथा शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक
  2. शोध तात्पर्य एवं प्रणाली
  3. आकड़ा स्रोत संकलन एवं विश्लेषण 4. भारतीय उच्च शिक्षा के गुणात्मक विकास में यू०जी०सी० की भूमिका ।

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT)

  1. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी तात्पर्य, लाभ एवं दुष्परिणाम
  2. इन्टरनेट एवं ई-मेल का आधारभूत ज्ञान
  3. सूचना एवं संचार सम्बन्धी शब्द संक्षेपण एवं शब्दावली ।

मानव एवं पर्यावरण

  1. मानव एवं पर्यावरण का अन्तःसम्बन्ध
  2. पर्यावरणीय क्षरण कारण एवं निवारण
  3. पर्यावरण संरक्षण हेतु राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रयास ।

भारतीय इतिहास एवं भूगोल

  1. भारतीय संस्कृति की प्रमुख विशेषताएं
  2. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (1857-1950) 3. ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति एवं सौर मंडल
  3. भारत का सामान्य भूगोल ।

भारतीय संविधान एवं अर्थव्यवस्था

  1. प्रस्तावना, मूल अधिकार एवं नीति निदेशक सिद्धान्त
  2. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका
  3. निर्वाचन आयोग एवं लोक सेवा आयोग
  4. जनसंख्या, गरीबी व बेरोजगारी योजना एवं विकास आयकर
  5. कृषि, उद्योग व व्यापार, धन, मुद्रा, बैंक एवं पूंजी बाजार ।

UPHESC Assistant Professor Syllabus PDF in Hindi

जो भी उम्मीदवार UPHESC Assistant Professor के वैकल्पिक विषय का Syllabus PDF Download करना चाहते हैं, वे यूपीएचईएससी की आधिकारिक वेबसाइट या हमारे द्वारा नीचे दी गए UPHESC वैकल्पिक विषय सिलेबस पीडीएफ लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

UPHESC Assistant Professor Syllabus PDF – वैकल्पिक विषय

यूपीएचईएससी सहायक प्रोफेसर सिलेबस विषय का नामडाउनलोड लिंक
हिंदीक्लिक करें
उर्दूक्लिक करें
अंग्रेजीक्लिक करें
संस्कृतक्लिक करें
कलाक्लिक करें
इतिहासक्लिक करें
प्राचीन इतिहासक्लिक करें
भूगोलक्लिक करें
सायकोलॉजी क्लिक करें
एजुकेशनक्लिक करें
फिलासफी क्लिक करें
सोशियोलॉजीक्लिक करें
अर्थशास्त्रक्लिक करें
राजनीति विज्ञानक्लिक करें
गृह विज्ञानक्लिक करें
कॉमर्सक्लिक करें
रसायन विज्ञानक्लिक करें
वनस्पति विज्ञानक्लिक करें
प्राणि विज्ञानक्लिक करें
गणितक्लिक करें
भौतिकीक्लिक करें
एग्री. वनस्पति विज्ञानक्लिक करें
एग्री. रसायन विज्ञानक्लिक करें
कीट विज्ञानक्लिक करें
एग्री. अर्थशास्त्रक्लिक करें
एग्री. एक्सटेंशनक्लिक करें
बागवानीक्लिक करें
पशुपालन और डेयरीक्लिक करें
एग्री. अभियांत्रिकीक्लिक करें
सैन्य विज्ञानक्लिक करें
एग्रीकल्चर आंकड़ेक्लिक करें
प्लांट पैथोलॉजीक्लिक करें
वोकल म्यूजिकक्लिक करें
सामान्य ज्ञानक्लिक करें
एग्री. कृषिविज्ञानक्लिक करें

UPHESC Assistant Professor फाइनल मेरिट लिस्ट

UPHESC सहायक प्रोफेसर अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंक (200 अंक) और इंटरव्यू परीक्षा के अंक (30 अंक) यानी की कुल 230 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

UPHESC Assistant Professor Syllabus In Hindi – FAQ

UPHESC Assistant Professor की परीक्षा किस मोड में आयोजित होगी?

UPHESC Assistant Professor की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होती है।

UPHESC Assistant Professor की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे?

इस परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या UPHESC Assistant Professor परीक्षा में नेगेटिव मार्किग का प्रावधान हैं?

नहीं, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नही हैं।

UPHESC Assistant Professor परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

UPHESC Assistant Professor परीक्षा के लिए कुल 2 घण्टे का समय मिलता है।

UPHESC Assistant Professor की इंटरव्यू परीक्षा कितने अंकों की होती हैं?

UPHESC Assistant Professor परीक्षा में इंटरव्यू कुल 30 अंको का होता है।

UPHESC Assistant Professor परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

UPHESC Assistant Professor परीक्षा में कुल 2 पेपर होते हैं। भाग-1 (सामान्य ज्ञान) भाग-2 में विषय संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।