SSC GD Constable PST PET Result 2022 जारी | रिजल्ट पीडीएफ यहाँ से डाउनलोड करें

SSC GD Constable PST PET Result 2022 : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD Constable PST PET Result जारी कर दिया गया है, जो भी उम्मीदवार SSC GD PST और PET की परीक्षा में भाग लिए थे वे सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जाँच आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए लिंक के जरिये कर सकतें हैं, फिजिकल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार SSC GD Answer key से अपना मिलान कर चुके है वे अपने रिजल्ट और राज्यवार कटऑफ अंक को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकतें हैं।

SSC GD Constable Online form 17 जुलाई 2021 को जारी किया गया था जिसकी परीक्षा एसएससी आयोग द्वारा 16 नवम्बर से 15 दिसंबर 2021 तक चली थी, जो भी उम्मीदवार SSC GD Constable के लिखित परीक्षा में पास थे उनको SSC GD Constable PST PET परीक्षा के लिए बुलाया गया था, SSC GD Constable PST PET Exam आयोग द्वारा 18 मई 2022 से 9 जून 2022 तक आयोजित की गई थी, इस परीक्षा में भाग लिए सभी उम्मीदवारों को SSC GD Constable Result 2022 PDF का बेसब्री से इंतजार था।

SSC GD Constable PST PET Result 2022

एसएससी जीडी रिजल्ट पीडीएफ 2022 को आयोग द्वारा आज 12 अगस्त 2022 को आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है, जो भी उम्मीदवार SSC GD PET/PST Result 2021 को डाउनलोड करना चाहते है वे नीचे दिए SSC GD PET/PST Result 2021 के लिंक के जरिये कर सकतें हैं या उम्मीदवार ssc.nic.in result 2022 के जरिये भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकतें हैं।

SSC GD Constable भर्ती 2022 का संक्षिप्त विवरण

SSC GD Constable PST PET Result जारी होने की तिथि12 अगस्त 2022
आयोग का नामStaff Selection Commission
परीक्षा मोडऑनलाइन
एसएससी जीडी फिजीकल परीक्षा तिथि18/05/2022 से 09/06/2022
एसएससी जीडी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड
SSC GD Constable रिजल्ट पर मौजूद विवरणउम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कैटेगरी पिता का नाम इत्यादि।
इसके अंतर्गत आने वाले पदों के नामBSF, CRF, ITBP, SSB, AR, NIA, CISF, SSF, इत्यादि।
कुल पद25,271

एसएससी जीडी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) परीक्षा के लिए कुल 2,85,201 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिसमें से सभी शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों में से करीब 95 हजार अभ्यर्थी फिजिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहे और करीब 1,89,500 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, उपस्थित उम्मीदवारों में से 92,877 उम्मीदवार मेडिकल परीक्षण में सफल हुए जिनको डीएमई के लिए बुलाया गया हैं जबकि करीब 96 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण में फेल हो गए है।

एसएससी आयोग द्वारा कांस्टेबल जीडी के पीईटी/पीएसटी मेडिकल परीक्षा रिजल्ट के साथ का स्टेटवाइज कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे की तरफ दिए है, कुछ प्रमुख राज्यों में जनरल कैटेगरी की अधिकतम कटऑफ इस प्रकार है-

  • उत्तर प्रदेश- 67.30498
  • बिहार- 58.22836
  • झारखंड – 53.52559
  • दिल्ली- 64.31871
  • मध्यप्रदेश- 69.20117
  • उत्तराखंड- 63.98682
  • हरियाणा- 68.63067
  • छत्तीसगढ़- 42.69370
  • राजस्थान- 65.31137

SSC GD Constable PST PET Result PDF 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप SSC GD Constable PST PET Result PDF 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।

  • आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है और नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के जरिये भी डाउनलोड कर सकतें है।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद जिसका रिजल्ट आपके फोन लैपटॉप में पीडीएफ फ़ाइल के रूप में सेव हो जाएगा।
  • उसके बाद उस पीडीएफ फ़ाइल को खोजकर उसको खोलने के बाद आप सर्च बॉक्स में अपना नाम या रोलनंबर डालकर सर्च करके अपना रिजल्ट देख सकतें हैं।
  • यदि SSC GD Constable PST PET परीक्षा में पास होंगे तो आपका नाम नीचें दिए पीडीएफ फाइल में होगा।
  • रिजल्ट में आपका रोलनंबर और नाम दिया रहेगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स

SSC Constable PET PST Result 2021 जारी डाउनलोड करेंलिस्ट 1| लिस्ट 2 | लिस्ट 3 | लिस्ट 4
अपना टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल में सरकारी एग्जाम यूपी डॉट कॉम सर्च करें।