उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता के रूप में यूपी स्कॉलरशिप दी जाती है, यूपी राज्य सरकार द्वारा पढ़ने वाले सभी छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप (Up Scholarship 2024) दी जाती है जिसमे प्री और पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक 9वीं और 10वीं और पोस्ट-मैट्रिक 11वीं, 12वीं कक्षाएं हैं और इसके साथ यूजी, पीजी और डिप्लोमा करने वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिलता हैं।
यूपी स्कॉलरशिप राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित की जाती है, यूपी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आपको UP Scholarship Online Registration करना होगा, जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है, स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को Scholarship Status देखना चाहिए, जिससे आपको यह पता चल पाए की आपका आवेदन फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट हुआ है या नहीं।
इस लेख के माध्यम से UP Scholarship Registration,up scholarship login, scholarship renewal और up scholarship status की पूरी जानकारी दी जायेगी।
यूपी स्कॉलरशिप का संक्षिप्त विवरण
आयोग का नाम | Social Welfare Department, Uttar Pradesh |
कुल लाभार्थी | 22 लाख से अधिक |
छात्रवृत्ति वितरित होने की तिथि | फ़रवरी – मार्च 2024 |
लेख का नाम | UP SCHLORSHIP |
लाभ्यार्थी | प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, यूजी, पीजी और डिप्लोमा करने वाले छात्र |
लेख कैटेगरी | सरकारी योजना |
अधिकारिक | scholarship.up.gov.in |
Importance of Up scholarship programs
छात्रवृत्ति कार्यक्रम शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों में सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। छात्रवृत्ति योजना महत्वपूर्ण होने के प्रमुख कारण निम्नलिखित है-
- वित्तीय सहायता : छात्रवृत्ति छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जो ट्यूशन फीस, पुस्तकों और अन्य ख़र्च के भुगतान में मदद करती है, जो कम आय वाले परिवारों के छात्रों के लिए बहुत भी उपयोगी और फ़ायदेमंद है।
- शिक्षा तक बेहतर पहुंच: छात्रवृत्ति शिक्षा के वित्तीय बाधाओं को दूर करने में मदद करती है, जिससे अधिक छात्र अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
- बढ़ता हुआ परिवर्तन : छात्रवृत्ति उच्च शिक्षा तक पहुँचने के लिए महिलाओं, अल्पसंख्यकों और कम आय वाले छात्रों के लिए कामयाबी के अवसर प्रदान करती है।
यूपी स्कॉलरशिप आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
मोबाइल नंबर, आधार कार्ड | हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और अन्य मार्कशीट जो आवश्यक हो। | स्कूल कॉलेज की एडमिशन फ़ीस रसीद |
आय प्रमाणपत्र | जाति प्रमाणपत्र | बैंक पासबुक |
Up Scholarship Benefits
यूपी स्कॉलरशिप सभी छात्रों को डिग्री लेने में वित्तीय सहायता प्रदान करती है। फ़ीस की चिंता किए बिना अकादमिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करके, छात्रवृत्ति कार्यक्रम छात्रों को उच्च शिक्षा वाले लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है।
up scholarship online कैसे करें? जानें
यदि आप यूपी राज्य के किसी भी स्कूल कॉलेज में एडमिशन लिए और आप छात्रवित्ति के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिये सभी स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले Up Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज खुलने के बाद Student आइकॉन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद तीन मेनू प्रदर्शित होंगे-
- Registration
- Fresh login
- Renewal login
- नए छात्र Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा, जिसमे से आवेदक की जो जाति और कोर्स के अनुसार नीचे दिये किसी एक लिंक पर क्लिक करे।
- उसके बाद यूपी स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे आप अपना नाम/ मोबाइल नंबर/ पिता का नाम / माता का नाम/ 10वीं, इंटरमीडिएट का प्राप्तांक/ आय / जाति एवं अन्य जानकारी दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद उसकी जाँच प्रति को प्रिंट करके आपने कॉलेज से जाँचवा ले उसके बाद Up Scholarship Login करके संस्थान में जमा हेतु फाइनल प्रिंट करें और अपने कॉलेज पर जमा कर दे।
Up Scholarship Renewal Login कैसे करे?
Renewal Login उन छात्रों के लिए है जो पहले वर्ष में छात्रवित्ति प्राप्त कर चुके हैं या आवेदन किए हैं, यदि आप पहले साल आवेदन कर चुके हैं तो आप कुछ ही जानकारी दर्ज करके स्कॉलरशिप आवेदन कर सकते हैं।
- यूपी स्कॉलरशिप रिन्युअल करने के लिए छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद मेनू में दिये STUDENT ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद तीन मेनू प्रदर्शित होंगे-
- Registration
- Fresh login
- Renewal login
- आप Renewal login पर क्लिक करें।
- Renewal login पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना पिछले वर्ष का प्राप्तांक, रसीद संख्या एवं अन्य माँगी गई जानकारी को दर्ज करें फॉर्म को सबमिट करें।
- उसके बाद आप अपना Up Scholarship Renewal Online Apply फॉर्म का प्रिंट आउट ले और उसको अपने कॉलेज पर जमा कर दें।
Up Scholarship Correction कैसे करें?
यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म संशोधन लिंक उन लोगों के जारी किया जाता है जो अपना स्कॉलरशिप आवेदन के दौरान कोई गलत जानकारी दर्ज कर दिये हैं उनके लिए सरकार द्वारा फॉर्म फाइनल सबमिट होने के कुछ दिनों बाद Up Scholarship Correction लिंक Scholarship Portal पर ओपन किया जाता है, जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करले।
up scholarship online Form में दर्ज की गई ग़लत जानकारी आपके फॉर्म स्टेटस मे प्रदर्शित होने लगती है सभी छात्र एवं छात्राएं अपने स्टेटस को देख कर स्कॉलरशिप में करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन के बाद ही छात्रों के अकाउंट में पेमेंट भेजने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है।
Up Scholarship Status कैसे देखें? जानें
Up Scholarship Status देखने के लिए यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, मेनू में दिये स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद अपने आवेदन के वित्तीय वर्ष का चुनाव करें।
उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करने लॉगिन करें और उसके बाद Check Current Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके छात्रवृत्ति आवेदन की केरेंट स्थिति आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
Up Scholarship Payment Status kaise check kare
यदि आप यूपी स्कालरशिप आवेदन किए हैं लेकिन छात्रवृत्ति का पैसा आपके अकाउंट में नहीं आया है, तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आपने छात्रवृत्ति पेमेंट स्टेटस की जाँच कर सकते हैं।
- छात्रवृत्ति पेमेंट स्टेटस देखने के लिए scholarship.up.gov.in वेबसाइट पर जाए।
- होम पेज खुलने के बाद STATUS वाले बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपको प्रत्येक वर्ष का ऑप्शन मिलेगा जिसमे से आप 2023-24 का चुनाव करें या आपको जिस वर्ष के Payment Detail की जानकारी प्राप्त करनी है उस वर्ष का चुनाव करें।
- जिसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर नीचे दिए गए कैप्चा कोड कोड को डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद छात्रवृत्ति का पेमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा और उसी पेज से आप अपने उस खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमे छात्रवृत्ति का पैसा गया होगा या भेजा जाएगा।
up scholarship helpline number
up scholarship helpline/Complaint के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जाति वर्गों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जिसके माध्यम से सभी छात्र एवं छात्राएं छात्रवृत्ति से संबंधित शिकायत को अपने नोडल अधिकारी के यहाँ दर्ज करा सकते हैं। नीचे दिये नंबर कॉल कर कर अपनी समस्या को बता सकते हैं।
General Category | 9621650065 |
OBC Category | 0522-2288861 |
Sc/St Category | 9621650065 |
यूपी स्कॉलरशिप संबंधित लिंक्स
Up Scholarship Apply Online | Click Here |
Up Scholarship correction | CLICK HERE |
Up Scholarship STATUS | CLICK HERE |
Up Scholarship Prematric Scholarship Online | CLICK HERE |
Intermediate Scholarship Online | CLICK HERE |
Postmatric Other Than Intermediate Online | CLICK HERE |
Postmatric Other Than State Online | CLICK HERE |
Any Complaint | Click Here |
उत्तर प्रदेश स्कॉरशिप संबंधित प्रश्न उत्तर
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए यूपी स्कॉलरशिप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, मेनू में दिये स्टेटस वाले आइकन पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन वर्ष का चुनाव करें, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि इंटर दर्ज करके स्टेटस देखे सकते हैं।
सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का पैसा सभी छात्र एवं छात्राओं के आधार द्वारा लिंक बैंक अकाउंट में भेजा जाता है, जिसके लिए सभी छात्रों को आधार को बैंक खाते से सीडिंग कराना अनिवार्य होता है।
किसी कारणवश यदि छात्रवृत्ति भरते वक्त कोई जानकारी गलत दर्ज हो गई है तो Scholarship Correction के लिए स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें, रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करके आप अपने आवेदन फॉर्म में हुई गलती को संशोधित कर सकते हैं।
Up Scholarship का वितरण फरवरी माह से शुरू होगा, जिसमें पैसा Category-wise भेजा जाएगा सर्वप्रथम Sc-st एवं उसके बाद ओबीसी वह सबसे अंत में जनरल कैटेगरी के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
scholarship.up.gov.in
यूपी स्कालरशिप आवेदन के लिए आपके पास आपकी पूरी मार्कशीट, फ़ीस रसीद, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि होना चाहिए।
छात्रवृत्ति संबंधित शिकायत के लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसके माध्यम से सभी छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं वह नंबर निम्नवत है: General Category-9621650065 /OBC Category – 0522-2288861/Sc-St-9621650065