UP Scholarship Status : समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से जो छात्र ग़रीब है उसको उच्च शिक्षा ग्रहण करने का मौक़ा मिलता है, इस वर्ष यूपी स्कॉलरशिप संशोधन करने की अंतिम तिथि बीत चुकी है, जिसके बाद अब छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा।
आपको छात्रवृत्ति का पैसा मिला या नहीं इसकी जानकारी आप Up Scholarship Status के माध्यम से चेक कर सकते हैं, छात्रवृत्ति स्टेटस उन्हीं छात्रों का दिखाई देगा जिनका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया गया है वे छात्र जिनका आवेदन किसी कारण वश स्वीकार नहीं हुआ है उनके छात्रवृत्ति की स्थिति प्रदर्शित नही होगी।
इस लेख में आप UP Scholarship Status कैसे चेक करें और PFMS UP Scholarship Status Check कैसे करें दोनों तरीको की जानकारी स्टेप वाइज जानेंगे।
UP Scholarship Status का संक्षिप्त विवरण
आयोग का नाम | Social Welfare Department, Uttar Pradesh |
कुल लाभार्थी | आवेदन के बाद अपडेट होगा |
छात्रवृत्ति संशोधन करने की अंतिम तिथि | अघोषित |
लेख का नाम | UP Scholarship Status Check |
लेख कैटेगरी | सरकारी योजना |
अधिकारिक | scholarship.up.gov.in |
अपनी वेबसाइट | sarkariexamup.com |
UP Scholarship Status कैसे देखें
- यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस को चेक करने के लिए schlorship.up.gov.in वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद मेनू में से STATUS वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
![](https://i0.wp.com/sarkariexamup.com/wp-content/uploads/2023/01/Picsart_23-01-23_20-37-24-649-1.jpg?resize=768%2C292&ssl=1)
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई लिस्ट दिखाई देगी जिसमे से आप अपने केरेंट वर्ष का चुनाव करें।
![](https://i0.wp.com/sarkariexamup.com/wp-content/uploads/2024/02/%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%AA%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%89%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%AA.jpg?resize=612%2C1024&ssl=1)
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आप अपना छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि, कैप्चा दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
![UP Scholarship Status check page](https://i0.wp.com/sarkariexamup.com/wp-content/uploads/2023/01/Picsart_23-01-23_20-38-55-285-1.jpg?resize=604%2C415&ssl=1)
- जिसके बाद आपको छात्रवृत्ति के वर्तमान स्थित के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी, जिसको आप देखें सकते हैं।
![UP Scholarship Status view page](https://i0.wp.com/sarkariexamup.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230125_164529.jpg?resize=805%2C247&ssl=1)
PFMS UP Scholarship Status कैसे चेक करें
PFMS या Public Financial Management System के माध्यम से आप किसी भी सरकारी योजना के तहत मिलने वाली राशि का विवरण प्राप्त कर सकते हैं, PFMS के माध्यम से आप अपने UP Scholarship Status की जाँच कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- सर्वप्रथम आप PFMS के आधिकारिक पोर्टल https://pfms.nic.in/ पर जायें।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही Public Financial Management System का होमपेज आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसके बाद आप होमपेज पर मौजूद “Know Your Payment” लिंक पर क्लिक करें।
![PFMS Know Your Payment](https://i0.wp.com/sarkariexamup.com/wp-content/uploads/2024/02/Know-Your-Payments.jpg?resize=805%2C537&ssl=1)
- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी पड़ेगी जो निम्नलिखित है-
- बैंक का नाम
- अकाउंट नंबर
- कॉन्फ़र्म अकाउंट नंबर
- कैप्चा कोड
![PFMS Scholarship payment Status](https://i0.wp.com/sarkariexamup.com/wp-content/uploads/2024/02/pfms-payment-Status.jpg?resize=805%2C328&ssl=1)
- जानकारी दर्ज करके “सेंड ओटपी रजिस्टर मोबाइल नंबर” पर क्लिक करें, उसके बाद आपने बैंक में रजिस्टर नंबर पर प्राप्त ओटपी से वेरीफाई करें, इसके बाद नीचे की तरफ़ आपको छात्रवृत्ति का भुगतान हुआ है या नहीं उसका स्टेटस दिखाई देगा।
यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस संबंधित प्रश्न
15 जनवरी 2024 तक आप अपने यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।
जी हां, यदि आपके आवेदन में कोई त्रुटि हो गया है तो लॉगिन करके अपने त्रुटि का संशोधन कर सकते है।
PFMS के माध्यम से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए आपको Pfms की अधिकारी वेबसाइट पर जायें, होम पेज पर दिये Know Your Payment ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद अपने बैंक का नाम चुनकर, बैंक अकाउंट नंबर कैप्चा दर्ज करके आप अपने छात्रवित्ति के स्टेटस की जाँच कर सकते हैं।
![UP Scholarship Status](https://i0.wp.com/sarkariexamup.com/wp-content/uploads/2023/01/Picsart_23-01-25_18-05-56-942_11zon.jpg?resize=300%2C169&ssl=1)