Samagra ID Search By Name: अपने नाम से समग्र परिवार आईडी कैसे सर्च करें? जानें

Samagra ID Search By Name: समग्र आईडी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाता है जिसमें सरकार द्वारा सभी व्यक्तियों के 9 अंक की एक संख्या प्रदान की जाती है। यह आधार कार्ड के समान होती है, लेकिन इसे राज्य सरकार के अंतर्गत जारी किया जाता है। मध्य प्रदेश राज्य में निवास करने वाली किसी भी व्यक्ति के पास यदि समग्र आईडी नहीं है तो वह राज्य में उपस्थित योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएगा। इसलिए सभी व्यक्तियों के पास समग्र आईडी होना अत्यंत आवश्यक है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Samagra ID Search By Name, अपने नाम से समग्र आईडी कैसे देखें?,Samagra ID eKYC, Samagra Id Download के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी प्रदान कराएंगे, यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो आप अपने नाम के माध्यम से Samagra ID Search कर सकेंगे।

Samagra ID Search By Name 2023 का संक्षिप्त विवरण

पोस्ट का नाम Samagra ID Search By Name / नाम से समग्र आईडी कैसे खोजें?
पोस्ट कैटेगरी सरकारी पोर्टल 2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://samagra.gov.in/
उद्देश्यसरकारी सुविधाओं तक आसान पहुंच एवं भ्रष्टाचार में कमी
आवश्यक दस्तावेजपरिवार के केवल 1 सदस्य का नाम
समग्र आईडी eKYC के लिएक्लिक करें
राज्यमध्य प्रदेश
वर्ष2023-24

Benefits Of Samagra ID Search | समग्र आईडी सर्च के लाभ

यदि आपके पास समग्र आईडी मौजूद है तो आप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि किसी भी योजना के आवेदन और इसके लाभ प्राप्ति के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है। समग्र आईडी होने पर आप मध्य प्रदेश सरकार में चल रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, लाडली बहना योजना, नारी सम्मान योजना आदि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Samagra ID Member Remove | समग्र परिवार आईडी में से किसी भी मेंबर को कैसे हटाए? जानें

समग्र आईडी सर्च बाई नेम के लिए आवश्यक जानकारी

यदि आप Samagra ID Search By Name करना चाहते हैं तो आपके पास आने में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है:-

  • जिले का नाम
  • स्थानीय निकाय का नाम
  • लिंग
  • नाम
  • अंतिम नाम अंग्रेजी में
  • ग्राम पंचायत
  • गांव एवम वार्ड का नाम

अपने नाम से समग्र परिवार आईडी कैसे खोजे? | How To Search Samagra Parivaar ID By Name

यदि आप अपने नाम के माध्यम से समग्र आईडी को ऑनलाइन माध्यम से सर्च करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें जिसके पश्चात आप अपनी समग्र आईडी को सर्च कर पाएंगे:-

  • Samagra ID Search By Name के लिए सर्वप्रथम समग्र आईडी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाएं।
  • अगले पेज पर प्रदर्शित “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी से” पर क्लिक करें।
Samagra ID Search By Name
samagra id by name search
  • फिर नए पेज पर “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें” पर जाए।
  • उसके बाद अपना: स्थानीय निकाय, लिंग, नाम, अंतिम नाम (अंग्रेज़ी), ग्राम पंचायत / ज़ोन ,गाँव/ वार्ड दर्ज कर के नीचे देखें वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
Samagra ID Search By Name
  • जिसके पश्चात आपके Samagra ID Search By Name प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगी।

समग्र आईडी सर्च बाई नेम से संबंधित प्रश्न

अपने नाम से समग्र आईडी सर्च कैसे करें?

यदि आप अपने नाम के माध्यम से समग्र आईडी सर्च करना चाहते हैं तो इसके लिए समग्र आईडी पोर्टल पर जाएं पोर्टल पर उपस्थित “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” वाले विकल्प पर क्लिक करें जिसके पश्चात नए पेज पर प्रदर्शित “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहां क्लिक करें” पर जाएं अब नए पेज पर “अपने परिवार के सदस्य का नाम दर्ज कर कर खोजने वाले” विकल्प पर क्लिक कर दें जिसके पश्चात आप की समग्र आईडी सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगी।

Samagra Id Portal Official Website

https://samagra.gov.in/

समग्र आईडी पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?

+917552-700800

समग्र आईडी क्या है?

समग्र आईडी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाता है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा 9 अंक की एक विशिष्ट संख्या प्रदान की जाती संख्या के माध्यम से आप राज्य में उपस्थित सभी योजनाओं के लिए आवेदन करने में सक्षम होते हैं एवं आप इस आईडी को अपने पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।