Rhreporting nic in 2024 -पीएम आवास ग्रामीण आवास लिस्ट देखें

Rhreporting nic in Awas List : प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को किया गया था, जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत देश में उपस्थित गरीब वर्ग के लोगों को पक्का मकान मुहैया कराना है, इस योजना के माध्यम से अब तक एक करोड़ से अधिक आवास का आवंटन सरकार द्वारा किया जा चुका है।

यदि आप पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पीएम आवास रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद सरकार द्वारा pmayg.nic.in list जारी की जाती है जिसमें लाभार्थियों का नाम होता है, इसके साथ ही आप अपने आवास की beneficiary details rhreporting nic in से प्राप्त कर सकते हैं और कितनी राशि का आवंटन किस राज्य के लिए हुआ है इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप पीएम आवास योजना के पात्र है और आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किए है और लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं कि आपका आवास सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया या नहीं, तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल है, जिसको आप Rhreporting.nic.in New List के माध्यम से देख सकते हैं, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देखने के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

आरएचआर रिपोर्टिंग न्यू लिस्ट संबंधित संक्षिप्त विवरण

पोस्ट का नामRhreporting nic in New List 2024
पोस्ट कैटेगरी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट Rhreporting.nic.in
योजना शुरू तिथि25 जून 2015
विभाग का नामभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
उद्देश्यगरीब व्यक्तियों को पक्का मकान मुहैया कराना
कुल वितरित आवास1 करोड़ से अधिक

Rhreporting nic in क्या है?

Rhreporting nic in जो पीएम आवास योजना लिस्ट से संबंधित है, इस पोर्टल के माध्यम से आप नई आवास योजना लिस्ट, आवास पेमेंट स्टेटस के साथ इस पोर्टल पर मौजूद सभी योजना की जानकारी ले सकते हैं, एक पोर्टल है जो सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है।

rhreporting.nic.in New Awaas List देखने के लिए आवश्यक विवरण

यदि आप अपनी PM Awaas Yojana New List 2024 को देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित विवरण आपके पास होना अनिवार्य है, तभी आप नई प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देख पाएंगे।

  • राज्य का नाम
  • जिले का नाम
  • ग्रामसभा का नाम
  • गांव का नाम
  • वित्तीय वर्ष चयन या जानकारी होना

Rhreporting.nic.in PM Awaas Yojana List देखने करने की प्रक्रिया

यदि आप Rhreporting.nic.in के माध्यम से पीएम आवास लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दिये चरणों का पालन करें:-

  • rhreporting new list देखने के लिए सबसे पहले पीएम आवास की आधिकारिक वेबसाइट – https://rhreporting.nic.in/ पर जाएं।
  • पेज के नीचे की तरफ H सेक्शन में “H. Social Audit Reports” के नीचे Beneficiary details for verification पर क्लिक करें।
rhreporting.nic.in New List
  • नए पेज पर अपने राज्य,जिले,ग्रामसभा,मौजा का नाम भरकर वित्तीय वर्ष का चयन करे और कैप्चा कोड को भरकर सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके गांव की New PM Awaas Yojana प्रदर्शित होने लगेगी जिसे आप पीडीएफ या एक्सेल में डाउनलोड करके अपने फोन में रख सकते है।
rhreporting.nic.in New List

Rhreporting nic in पर ट्रांजैक्शन चेक / भुगतान का विवरण देखने की प्रक्रिया

यदि आप Rhreporting.Nic.In के माध्यम से अपने पीएम आवास योजना के अंतर्गत वितरित राशि का विवरण प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्न चरण का पालन करें: –

  • आप लिंक पर क्लिक कर कर डायरेक्ट भुगतान पेज पर जा सकते हैं।
  • अधिकारिक वेबसाइट rhreportingnicin पर जाएं।
  • प्रदर्शित विकल्प में “As per sancationed Financial Year” का चयन करें।
  • वित्तीय वर्ष का चयन करे।
  • उसके बाद “Pradhan Mantri Awaas Yojana” पर क्लिक करें।
list
  • नए पेज पर सभी राज्य प्रदर्शित होंगे जिसमें लिस्ट देखने वाले राज्य का चयन करें।
  • जिसके बाद सभी जिले जो आपके राज्य में है प्रदर्शित होने लगेंगे अपने जिले का चयन करे।
PM Awaas Yojana list
  • फिर नए पेज पर अपने ब्लॉक का चयन करे।
rhreporting.nic.in New List
  • जिसके बाद आपके ब्लॉक में सभी आवंटित आवास को प्राप्त करने वाले व्यक्ति के नाम प्रदर्शित होंगे।
  • Pradhan Mantri Awaas Yojana List को आप पीडीएफ,इक्सेक्ल फॉर्मेट मे डाउनलोड करकर देख सकते है।

rh reporting gramin आवास योजना हेतु पात्रता

यदि आप सरकार द्वारा जारी किए गए मानकों के अंतर्गत आते हैं तो आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिलेगा, जिसके लिये सरकार द्वारा pmayg.nic.in gramin पात्रता सूची जारी की जाती है, जो निम्नलिखित है-

  • बेघर जिसका कोई घर न हो
  • कच्ची छत, कच्चे घर वाले परिवार
  • 25 वर्ष से अधिक उम्र के साक्षर वयस्क के बिना कोई परिवार
  • 16-59 की उम्र के बीच वयस्क पुरुष के बिना कोई घर
  • बिना किसी सक्षम वयस्क और विकलांग वयस्कों के घर
  • भूमिहीन मजदूर जो अपनी आय श्रम से अर्जित करता हो
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/आदि के सदस्य

rhreporting nic in New List से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Rhreporting.nic.in पोर्टल पर नई आवास लिस्ट कैसे चेक करें?

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट Rhreporting.nic.in पर जाना होगा, होम पेज पर प्रदर्शित Social Audit Reports” के नीचे Beneficiary details for verification पर क्लिक करके ग्रामीण आवास योजना की नई लिस्ट देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कितने रुपए की सहायता प्रदान की जाती है?

ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना के अंतर्गत ₹1,20,000 तथा अन्य पहाड़ी क्षेत्र में इस योजना के अंतर्गत ₹1,30,000 राशि सरकार द्वारा दी जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?

पीएम आवास हेल्पलाइन नंबर – Toll Free Number: 1800-11-6446 है।