PM Awas Yojana Beneficiary List 2024

PM Awas Yojana Beneficiary List 2024 : भारत के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को PM Awas Yojana के अंतर्गत पक्का मकान दिया जाता है, इस योजना से निम्नवर्गीय नागरिकों के पक्के मकान बनाने का सपना साकार हो रहा है, यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको Pradhan Mantri awaas yojana online करना होगा।

आवेदन के बाद पीएम आवास योजना मेम्बर की जानकारी आप SECC Family Member Details के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, पीएम आवास योजना आवेदन के बाद सरकार द्वारा आवेदन कर्ता की सूची को आप PM Awas Yojana Gramin List Updated , PMAY Urban list के माध्यम से देख सकते हैं।

PMAY Beneficiary List 2024 – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामPM Awas Yojana Beneficiary List
योजना जारी कर्ताकेंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
लेख कैटेगरी सरकारी योजना
उद्देश्यभारत के निम्नवर्गीय परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना
आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in

PM Awas Yojana Beneficiary List क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, इसके माध्यम से निर्धन परिवारों को पक्के मकान बनवाने का सपना पूरा हो रहा है। हैं।इस योजना का लाभ लेने के लिये लोगो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसी क्रम में जिन व्यक्तियों ने ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है वो अपना पीएमएवाई स्टेटस और अपना नाम PMAY beneficiary list के माध्यम से देख सकते हैं।

Rhreporting.Nic.In New List

PM Awas Yojana Beneficiary List check by aadhar

पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट आधार कार्ड के माध्यम से देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्न चरणों का पालन करना होगा जो निम्नलिखित हैं।

  • PM Awas Yojana Beneficiary List देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद मेनू बटन पर क्लिक करें।
PMAY beneficiary list
  • क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को “Search Beneficiary” के विकल्प पर क्लिक करके नीचे ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
Search beneficiary PMAY
  • क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और Show बटन पर क्लिक करना है।
Aadhar number filling details
  • क्लिक करने के पश्चात आपको लाभार्थी का नाम, पिता का नाम, पैसे प्राप्त होने का दिनांक आदि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

PM Awas Yojana Beneficiary List देखने की प्रक्रिया जानें

यदि आप पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करके PM Awas Yojana Beneficiary List आसानी से देख सकते हैं।

  • PM आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट  PMAY -G पर विजिट करें।
  • होमपेज खुलने के बाद यहां ऊपर Menu सेक्शन में दूसरा विकल्प Aawassoft पर क्लिक करें।
  • उसके बाद  ड्रॉपडाउन Menu से Report बटन पर क्लिक करें।
  • उसके रिपोर्ट का पेज खुलेगा, जिसके बाद rhreprting Report पेज के H अनुभाग में जायें।
  • जहाँ आपको Beneficiary Details For Verification का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
  • जिसके बाद PM आवास MIS रिपोर्ट का एक पेज खुलेगा, उस पेज पर आप जिसका PM Awas Yojana Beneficiary List देखना चाहते हैं उनका महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करें जैसे- राज्य का नाम, जिले का नाम, तहसील का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव का नाम,वार्षिक साल और कैप्चा कोड इत्यादि।
  • ऊपर बताये गये स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी PM Awas Yojana Beneficiary List को देख सकते हैं।

PM Awas Yojana SLNA list कैसे देखें?

SLNA List को देखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप SLNA list Download कर सकते हैं-

  • सर्वप्रथम आपको पीएमएवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और होम पेज पर बने बार बटन पर क्लिक करना है।
SLNA LIST PMAY
  • इसके पश्चात आपको नीचे “SLNA List” का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक कर आप SLNA LIST को डाउनलोड कर देख सकते हैं।

पीएम आवास योजना बेनेफ़िशियरी लिस्ट संबंधित प्रश्न

पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे देखें?

पीएम आवास योजना लिस्ट देखने लिए आपको PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और search beneficiary के विकल्प का चयन करना होगा, उसके बाद आधार नंबर को दर्ज करके, सर्च बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर pm awas yojana beneficiary list खुल जाएगी जिसको आप देख सकते हैं।

pm awas yojana Status को कैसे चेक करें?

पीएम आवास योजना स्टेटस को देखने के लिए PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और सिटीजन असेसमेंट विकल्प में दिए track your assessment status पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करके आप अपने pm awas yojana Status को आसानी से देख सकते हैं।

PMAY का फूल फॉर्म क्या है?

PMAY का पूरा नाम Pradhan Mantri Awaas Yojana है।