PM Kisan Payment Status देखने और रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें जानें

pm kisan payment status: पीएम किसान योजना के तहत भारत के सभी राज्य के किसानों को केंद्र सरकार द्वारा ₹6000 सालाना दिया जाता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार आ सके और उनको खेती करने के लिए बीज ख़रीदने संबंधित कोई असुविधा ना हो, पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे उम्मीदवारों को पीएम किसान ई-केवाईसी करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जिन किसानों की ई केवाईसी पूरी नहीं होगी उनको अगली क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

इस लेख के माध्यम से हम आपको पीएम किसान पेमेंट स्टेटस देखने के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप आसानी से अपने आने वाली किस्तों के स्टेटस को देख सकते हैं।

पीएम किसान पेमेंट स्टेटस संबंधित संक्षिप्त विवरण

लेख का नामPm Kisan Samman Nidhi Payment Status
लेख कैटेगरीSarkari Yojana
लाभ6000 रूपये प्रतिवर्ष ( 2 हजार रुपये की प्रति किश्त)
योजना जारी कर्ताकेंद्र सरकार
अधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in
16वीं किस्त जारी दिनांक28 फरवरी 2024

Pm Kisan Tractor Yojana

pm kisan samman nidhi 16th installment जाने कब आयेगी15वी किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 28 फरवरी 2024 को DBT (Direct Benifit Transfer) के माध्यम से 16वीं किस्त का पैसा भेजा जाएगा।

pm kisan samman nidhi yojana payment status ऐसे चेक करें

जो किसान भाई पीएम किसान योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन किए हैं यदि उनको किस का पैसा नहीं मिल रहा है तो अपने पीएम किसान योजना के पूरे ट्रांज़ेक्शन को चेक कर सकते है और यदि कोई समस्या है तो उसका समाधान पीएम किसान हेल्पलाइन के माध्यम से कर सकते हैं।

pm kisan samman nidhi payment status कैसे चेक करें? इसकी पूरी जानकारी नीचे की तरफ हम दिए है, जिसको फॉलो करके आप पैसा आपके खाते में आया या नही पता कर सकते हैं।

  • pm kisan samman nidhi payment status देखने के लिए Pm kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट का होमपेज खुलने के बाद FARMERS CORNER में जायें और “KNOW YOUR STATUS” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना पीएम किसान स्टेटस देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके GET OTP के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटपी दर्ज करके GET DETA बटन पर क्लिक करें.
  • जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी PERSONAL INFORMATION, ELIGIBILITY STATUS और LATEST INSTALLMENTS DETAILS की पूरी जानकारी दिया रहेगा, जिसको आप देख सकते हैं।
  • ऊपर बताई गई जानकारी का प्रयोग करके आप अपना PM Kisan Payment Status चेक कर सकते हैं।

pm kisan registration number कैसे पता करें स्टेप वाइज़ जानें

  • यदि आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं है तो आप इसी पेज पर दिये Know your registration no. पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दो तरीके से खोज सकते है।
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • यदि मोबाइल नंबर का चुनाव करेंगे तो आपको अपना पीएम किसान रजिस्टर मोबाइल और कैप्चा कोड दर्ज करके Get Mobile code पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके Get Datails बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम दिखाई देने लगेगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करके अपना PM Kisan Payment Status चेक कर सकते हैं।

PM Kisan Kist जारी होने की तिथियाँ

किस्त की संख्याकिस्त जारी होने की तिथि
1st Installment जारी होने की तिथि24 फरवरी 2019
2nd Installment जारी होने की तिथि02 मई 2019
3rd Installment जारी होने की तिथि01 नवंबर 2019
4th Installment जारी होने की तिथि04 अप्रैल 2020
5th Installment जारी होने की तिथि25 जून 2020
6th Installment जारी होने की तिथि09 अगस्त 2020
7th Installment जारी होने की तिथि25 दिसंबर 2020
8th Installment जारी होने की तिथि14 मई 2021
9th Installment जारी होने की तिथि10 अगस्त 2021
10th Installment जारी होने की तिथि01 जनवरी 2022
11th Installment जारी होने की तिथि01 जून 2022
12th Installment जारी होने की तिथि17 अक्टूबर 2022
13th Installment जारी होने की तिथि27 फरवरी 2023
14th Installment जारी होने की तिथि27 जुलाई 2023
15th Installment जारी होने की तिथि15 नवम्बर 2023
16th Installment जारी होने की तिथि28 फरवरी 2024

पीएम किसान योजना स्टेटस संबंधित प्रश्न

pm kisan samman nidhi payment status कैसे देखें।

पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएँ और फॉर्मर कॉर्नर के नो योर स्टेटस पर क्लिक करें और उसके बाद नये पेज पर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर और दर्ज करके दर्ज करके ओटपी सत्यापन करें उसके बाद आपका पेमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

pm kisan samman nidhi payment status देखने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

pmkisan.gov.in

pm kisan samman nidhi 16th installment कब आएगी?

पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं क़िस्त 28 फरवरी 2024 को किसानों के खाते में भेजी जाएगी।