PM Kisan e kyc Online/Offline कैसे करे? जानें

PM Kisan e kyc Online – पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन किए हुए बहुत सी लोगों का पैसा उनके खाते में नहीं आ रहा है क्योंकि उनकी पीएम किसान ई केवाईसी अभी अधूरी है, सरकार द्वारा पीएम किसान ई केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है, जिन किसानों की ई केवाईसी अधूरी है उनको पैसा नहीं दिया जा रहा है।

यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभ्यार्थी है और आपको भी पैसा नहीं मिल रहा है तो सबसे पहले अपनी ई केवाईसी को कैम्प्लिट करें और उसके बाद अपने खाते को अपने आधार कार्ड से जोड़े जिससे की DBT के माध्यम से आपको किस्त का पैसा आसानी से मिल पाएँ।

किसानों के जीवंत प्रमाण हेतु केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ekyc (know your customer) जरूरी कर दिया है, पीएम किसान ई केवाईसी अधूरी होने से आपकी आने वाली किस्तों का पैसा रुक सकता है, हम आपको इस लेख के माध्यम से पीएम किसान ईकेवाईसी कैसे करें? और PM kisan kyc Online से जुड़ी जानकारी देंगे, जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपनी ई केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं।

PM Kisan e kyc Online संबंधित विवरण

योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना
लेख कैटेगरीसरकारी योजना 2023
ekyc का फूल फॉर्मElectronic know your customer
योजना शुरू करने वाले व्यक्तिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
योजना का लाभदेश के किसानों को 6000 रुपये की सलाना आर्थिक सहायता
लेख कैटगरी pm kisan ekyc Online
योजना की शुरआतसाल 2019
अधिकारिक साइटpmkisan.gov.in

पीएम किसान ई-केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप पीएम किसान ई-केवाईसी कराना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या थम्ब स्कैनर या आई डिडेक्टर

pm kisan ekyc क्या है

केवाईसी ग्राहक पहचान प्रक्रिया के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, केवाईसी के जरिए लाभार्थी की सही पहचान निर्धारित की जाती है, पीएम किसान ई केवाईसी के तहत इस योजना के मनी लांड्रिंग को रोकना है, केवाईसी करने के लिए आवेदक को अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना पड़ता है जिससे उसकी पहचान की जाती है।

PM kisan ekyc Online कैसे करें जानें

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं और आपको सम्मान निधि योजना की किस्त प्राप्त नहीं हो रही है तो आपको पीएम किसान ई केवाईसी करवाना जरूरी है ताकि आसानी से आपको पीएम किसान की अगली क़िस्त प्राप्त हो जाये इसके साथ ही pm kisan ekyc Update आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से कर सकते हैं।

नीचे बताए गए चरणों को फॉलो करके आप pm kisan ekyc Online कर सकते हैं।

  • pm kisan ekyc Online करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की अधिकारिक वेबसाइट  https://pmkisan.gov.in/ पर जायें।
  • उसके बाद आपको किसान कॉर्नर सेक्शन में जाकर पीएम किसान ईकेवाईसी लिंक पर क्लिक करें।
pm kisan ekyc page
  • ई केवाईसी पर क्लिक करने के बाद आपको “OTP based kyc” विकल्प का चुनाव करना होगा, जिसमे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा,
  • उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
pm kisan ekyc verified page
  • जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर से रजिस्टर मोबाईल नम्बर दर्ज करना होगा। ध्यान रहे की मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • उसके बाद उसी नंबर पर छः अंको का ओटीपी प्राप्त होगा।
pm kisan ekyc otp page
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटपी को मोबाइल ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें और Submit OTP बटन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपकी pm kisan ekyc सफलतापूर्वक हो जाएगी और आपको पीएम किसान की अगली किस्त मिल जाएगी।

PM kisan e-kyc Offline | ऑफलाइन पीएम किसान ई केवाइसी कैसे करें?

यदि आप पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं और किसी कारण से आप pm kisan e-kyc Online करने में असक्षम है तो आप अपना pm kisan ekyc Offline माध्यम से कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है-

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑफलाइन ई केवाईसी आप बायोमेट्रिक के माध्यम से कर सकते है, पीएम किसान योजना ऑफलाइन केवाईसी के लिए आपको अपने नजदीकी CSC centre पर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर जाना होगा, उसके बाद CSC केंद्र पर मौजूद CSC एजेंट आपके बायोमेट्रिक (अंगूठे) के माध्यम से प्रधानमंत्री सम्मान निधि ई केवाईसी को सफलतापूर्वक संपन्न कर देगा।

How to check PM Kistan eKYC status?

यदि आप पीएम किसान योजना के लाभ्यार्थी है तो आपको PM Kistan eKYC करवाना अनिवार्य हैं, यदि आप अपनी ई केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर चुके हैं लेकिन फिर भी आपको पैसा नहीं मिल रहा है तो आपको पीएम किसान ई केवाईसी स्टेटस को चेक कर लेना चाहिए, जिससे आपको कैनफ़र्म हो जाएगा कि आपको कहाँ दिक़्क़त आ रही है और आप पीएम किसान हेल्पलाइन के माध्यम से अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप PM Kistan eKYC status की जांच करना चाहते हैं तो नीचे दिए सभी स्टेप को फॉलो करें, जो निम्नलिखित है-

  • PM Kistan eKYC status देखने के लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • उसके बाद “Farmers Corner” सेक्शन में जायें और “KNOW YOUR STATUS” लिंक पर क्लिक करें।
PM Kisan e kyc online status hompage
  • जिसके बाद एक KNOW YOUR STATUS PM KISAN का नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना पीएम किसान रजिस्टर मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके GET OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Kisan e kyc status page
  • आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी ओटीपी सत्यापित करके आप अपने PM Kistan eKYC status की जाँच कर सकते हैं।

PM Kisan e kyc Online संबंधित प्रश्न

pm kisan e-kyc Online कैसे करें?

सर्वप्रथम पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, उसके बाद फॉर्मर कॉर्नर में जाकर ई केवाईसी लिंक पर क्लिक करें अपना आधार नंबर, आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके पीएम किसान ई केवाइसी सबमिट करें, जिसके बाद आपकी पीएम किसान ई केवाईसी संपन्न हो जाएगी।

pm kisan e-kyc ऑफलाइन कैसे करें?

पीएम किसान ई केवाईसी ऑफलाइन करने के लिए अपने नजदीकी CSC centre या जनसेवा केन्द्र पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर जायें और CSC केंद्र पर मौजूद CSC एजेंट द्वारा आपकी पीएम किसान ई केवाईसी थम्ब (अंगूठे) के माध्यम से पूरी कर दी जाएगी।

pm kisan e-kyc ऑनलाइन करने के लिए जरूरी चीजें?

पीएम किसान ई केवाईसी के लिए लाभ्यार्थी का आधार कार्ड और आधार कार्ड पर रजिस्टर मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, जिसका उपयोग करके आप pm kisan e-kyc Online आसानी से कर सकते हैं।

pm kisan ekyc ऑफलाइन करने के लिए जरूरी चीजें?

आधार कार्ड, बैंक पासबुक इन दोनों चीजों का उपयोग करके CSC केंद्र कर्मचारी आपका pm kisan e-kyc offline आसानी से कर सकते हैं।

ekyc का फूल फॉर्म क्या है?

Ekyc का फूल फॉर्म – Electronic know your customer होता है।