Online Dakhil kharij bihar, online mutation bihar status कैसे देखें? जानें

Online Dakhil kharij bihar : देश के किसी भी राज्‍य में संपत्ति के हस्‍तांरण को उसके कानूनी हक दार को ट्रांसफर करने की एक प्रक्रिया होती है।इस प्रक्रिया में मुखिया जिसके नाम पर भूमि है उसके नाम को हटा कर उसके पुत्र अथवा पुत्री का नाम Land Record में दर्ज करवाने की प्रक्रिया को Dakhil Kharij या mutation कहा जाता है। इसी तरह से बिहार में भी दाखिल खारिज संबंधी प्रक्रिया ऑनलाइन करने हेतु बिहार सरकार द्वारा इस क्रम में कार्य किया गया जिसको हम online mutation bihar या ऑनलाइन दाखिल खारिज बिहार के नाम से जानते हैं।

दाखिल ख़ारिज प्रक्रिया किसी को भूमि को ख़रीदने के दौरान भी होती है, किसी भी ज़मीन की रजिस्ट्री होने के बाद द्खिल ख़ारिज होने में 45 दिन का समय लगता है, इस लेख के माध्यम से मैं आपको Online mutation bihar, Dakhil kharij bihar status, Dakhil kharij registration के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करूंगा।

Online Dakhil kharij bihar

दाखिल ख़ारिज बिहार Dakhil kharij bihar के बारे में संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम बिहार भूलेख
अधिकृत विभागभूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
लॉन्चबिहार सरकार
लाभार्थीबिहार के नागरिक
उद्देश्यदाखिल खारिज कैसे देखें, दाखिल खारिज बिहार स्टेटस
आधिकारिक वेबसाइटhttp://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
टोल फ्री नम्बर 1800-3456215

LRC बिहार क्या है?

LRC Bihar एक आधिकारिक पोर्टल है। जो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया है।इस विभाग का मुख्य कार्य जैसे- सरकारी भूमि का संरक्षण, भूमि अधिग्रहण,सरकारी जमीनों लीज, भू-अभिलेख का देख-रेख, भूमि सर्वेक्षण, दाखिल ख़ारिज बिहार और सीमांकन करना आदि है। इसके आलावा बिहार भू क्षेत्रों से सबंधित अन्य जानकारियां भी ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध हैं।

Bihar Dakhil kharij login कैसे करें?

यदि आपको बिहार दाखिल खारिज लॉगिन Bihar mutation login करना है तो नीचे दिए गए तरीकों का अनुपालन करें-

  • सर्वप्रथम आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा दिए गए सरकारी पोर्टल पर जाना होगा जो आप Land Record Bihar डाल कर विजिट कर सकते हैं।
  • इसके बाद नीचे कि तरफ स्क्रॉल करने पर आपको “आनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें” नामक विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा उसमें आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी व पासवर्ड को दर्ज करना है।
  • नीचे की तरफ आपको captcha दिखाई देगा उसको भरने के बाद “sign in” बटन पर क्लिक करें।
Online Dakhil kharij bihar

Bihar dakhil kharij registration कैसे करें?

  • सर्वप्रथम बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंi।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको “दाखिल ख़ारिज आवेदन करें” पर क्लिक करना है।
  • अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो लॉगिन करें अन्यथा Registration par click करें।
  • दिए गए विकल्पों को ध्यानपूर्वक भरें, विकल्पों को भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • OTP को दर्ज करें और proceed par click करें इससे आपका registration सफलतापूर्वक हो जाएगा।
bihar Online Dakhil kharij

Bihar dakhil kharij online status कैसे चेक करें?

  • सर्वप्रथम आपको बिहार भूमि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दाखिल ख़ारिज स्थित बिहार देखें पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद नीचे दी गई जानकारियों को उचित रूप में भरें। जिसमे जिला व अंचल का चुनवा और वित्तीय वर्ष का चुनाव करें, और proceed बटन पर क्लिक करें।
Online Dakhil kharij
  1. इसके बाद केस नंबर या डीड नंबर को चुनें यदि डीड नंबर का ऑप्शन चुन रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन साल को भी चुनें।
  2. अब, “Search” के बटन पर क्लिक करे। इतना करने के पश्चात म्युटेशन आवेदन की सूची दिखाई देगा। जिसमें नाम, केस संख्या, खाता एवं प्लॉट संख्या, तारीख और स्टेटस देख पाएंगे।
  3. अंत में आपको “view” बटन पर क्लिक करना है और आप अपने संबंधित आवेदन को देख सकते हैं।

Dakhil Kharij Online Bihar तथा Bihar Dakhil Kharij Status से संबंधित कुछ FAQs

जमीन के दाखिल खारिज को ऑनलाइन कैसे करें?

जमीन के दाखिल खारिज का ऑनलाइन आवेदन आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर ऊपर दिए गई जानकारी के आधार पर आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

दाखिल खारिज कराने में कितना पैसा लगता है Bihar?

बिहार राज्य में दाखिल खारिज कराने में लगभग 2000 से 3000 रूपये लगते हैं।

दाखिल खारिज हुआ कि नहीं कैसे पता करें?

अब राज्य में मौजूद कोई भी व्यक्ति इस प्रक्रिया को घर बैठे ऑनलाइन http://parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/ इस वेबसाइट पर जाकर बिना किसी की मदद से आसानी से चेक कर सकते हैं।