Nrega Hajiri Check Online 2023 : नरेगा हाज़िरी ऑनलाइन कैसे देखे? जानें

NREGA HAJIRI Check Online 2023 : जैसा कि आपको मालूम होगा कि भारत सरकार द्वारा 2005 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को लॉन्च किया गया था। यह योजना तब से लेकर अभी तक बिना किसी रुकावट के कार्य कर रही है और दिन प्रतिदिन इसमें सुधार भी देखने को मिल रहा है। NREGA HAJIRI के माध्यम से मनरेगा में श्रमिक जितने दिन कार्य करता है उसकी उतने दिन की हाजिरी को चढ़ाया जाता है और उसे उतने ही दिन की मजदूरी भी प्राप्त होती है।

जैसे कि कभी कभी हाजरी चढ़ाने वाले की गलती से कुछ दिनों की NREGA Hajiri नहीं चढ़ पाई है तो आपको उतने दिन की मजदूरी भी नहीं प्राप्त होगी। इसलिए सरकार की तरफ से ऑनलाइन माध्यम से nrega online attendance की व्यवस्था शुरू की गई है। ऑनलाइन माध्यम से NREGA Hajiri को समय समय पर चेक करते रहना चाहिए, यदि आपको यह ज्ञात नही कि आप घर बैठे ही nrega online attendance को कैसे देखें, तो हम आपको इसको लेख के माध्यम से नरेगा हाजिरी देखने से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

NREGA HAJIRI

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए NREGA पोर्टल को लांच किया गया। इस पोर्टल पर mgnrega योजना से संबंधित जानकारी के साथ ही Nrega Hajiri को भी चेक किया जा सकता है, जिसकी प्रक्रिया आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे।

NREGA HAJIRI से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नामNrega Hajiri
योजना का नाममहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीनरेगा में कार्यरत श्रमिक
उद्देश्यनरेगा में हाजिरी से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु
श्रेणीसरकारी योजना
हेल्पलाइन011-23438014
आधिकारिक वेबसाइट https.//nrega.nic.in/

NREGA Online Attendance का उद्देश्य

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा होगा कि सरकार द्वारा नरेगा में कार्यरत श्रमिकों के कार्य दिवस को ऑनलाइन माध्यम से देखने और उनकी मजदूरी को आसानी से उन तक पहुचाने के लिए nrega attendance को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने का उद्देश्य हैं नीचे की तरफ आप नरेगा हाजरी ऑनलाइन की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते हैं।

  • नरेगा हाजिरी को ऑनलाइन करने से कार्य में पारदर्शिता आएगी।
  • पारदर्शिता आने से श्रमिकों के साथ होने वाले अत्याचार में भी कमी आएगी और श्रमिक अपना कार्य बिना किसी डर के कर सकेंगे।
  • Nrega hajiri में पारदर्शिता आने से श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे।
  • नरेगा हाजिरी के ऑनलाइन हो जाने से मजदूर अपने घर बैठे ही अपनी हाजिरी को चेक कर सकते हैं।

Haryana Nrega Job Card List 2023: हरियाणा नरेगा की नई जॉब कार्ड लिस्ट जारी देखें

Nrega Hajiri को ऑनलाइन चेक कैसे करें?

यदि आप नरेगा के तहत कार्य करते हैं तो आप नरेगा ऑनलाइन अटेंडेंस को चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके आप अपने हाजरी को ऑनलाइन चेक कर सकतें हैं, नीचे बताये गए चरणों का पालन करने के बाद घर बैठे अपनी nrega hajiri को ऑनलाइन देख पाएंगे।

  • ऑनलाइन हाजिरी को देखने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम nrega की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “Generate Reports” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
NREGA home page
  • होम पेज पर विकल्प के चयन के पश्चात नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने राज्य को चुनना है।
State list nrega hajiri
  • क्लिक करने के पश्चात उम्मीदवार को नए पेज में वित्तीय वर्ष, जिला, तहसील व ब्लॉक आदि का चयन कर Proceed बटन पर क्लिक करना है।
Nrega information
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Job Card/Registration” नाम का सेक्शन दिखाई देगा उसमें “Job Card/Employment Register” के विकल्प पर क्लिक करें।
Job card, Employment Register mgnrega
  • बताए गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके सामने उस एरिया में नरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों की सूची दिखाई देगी।
Labour list mgnrega
  • इसके बाद संबंधित नाम पर क्लिक करके आप घर बैठे ही NREGA HAJIRI को ऑनलाइन माध्यम से देख सकेंगे।
Hajiri nrega

कुछ इस प्रकार से आप बताए गए चरणों का पालन कर nrega online attendance को घर पर बैठे ही देख सकते हैं।

NREGA HAJIRI से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न

मनरेगा में हाजिरी कैसे चेक करते हैं?

नरेगा में हाजिरी देखने के लिए आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जॉब कार्ड के विकल्प का चयन करके पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होता है इसके बाद आपके सामने नाम सूची आयेगी, संबंधित नाम पर क्लिक कर NREGA HAJIRI को चेक कर सकते हैं।

NREGA की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की आधिकारिक वेबसाइट https.//nrega.nic.in/ है, जिसके माध्यम से आप नरेगा के अंतर्गत आने वाली सुविधाओं को देख सकते हैं।

MGNREGA का पूरा नाम क्या है?

MGNREGA का पूरा नाम Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act है।

मनरेगा का संचालन कौन करता है?

NREGA का संचालन भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय करता है।

NREGA के अंतर्गत कितने दिन का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराया जाता है?

इसके तहत सरकार की तरफ से 100 दिन का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।