Nrega Job Card List Rajasthan 2024 : राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

NREGA Rajasthan job card list 2024 : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत नरेगा/मनरेगा नामक योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है, जिससे श्रमिक वर्ग को रोजगार उनके घर से थोड़ी ही दूर पर आसानी से मिल जाता है। NREGA योजना के द्वारा मजदूर वर्ग को एक साल में 100 दिन का निश्चित रोजगार मिलता है, जिससे उनकी आर्थिक सहायता होती है।

इन्हीं 100 दिन के रोजगार और उसके पेमेंट की जानकारी NREGA Nic In Rajasthan से होती है। राजस्थान नरेगा लिस्ट /सूची प्रत्येक वर्ष जारी की जाती है, जिसमें नए आवेदक का नाम भी जुड़ा रहता है।

आपको यह ज्ञात होगा कि rajasthan nrega job Card New List जारी कर दी गई है। जिन भी श्रमिकों ने rajasthan nrega Job card के लिए आवेदन किया है वह nrega nic in rajasthan पर जाकर घर बैठे rajasthan nrega job card list में अपना नाम देख सकतें हैं, इस लेख के माध्यम से हम आपको NREGA Rajasthan से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे साथ ही आप Narega Job Card List Gujarat 2023 की भी जानकारी देख सकतें हैं।

अगर आप राजस्थान राज्य संबंधित भूमि जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो Apna Khata Rajasthan पोर्टल के इस लेख को विजिट कर सकते हैं साथ ही Bihar job card list को भी आसानी से देख सकते हैं।

NREGA Rajasthan

नरेगा राजस्थान सबंधित जानकारी

योजना का नाममहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
लेख का नामNREGA Rajasthan Job Card List
के द्वाराभारत सरकार
संबंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
उद्देश्यश्रमिकों को 100 दिन का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराना
लाभार्थीदेश के निर्धन परिवार
लेख कैटेगरी sarkari yojana
हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-6127
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in

Palanhar Yojana Payment Status: पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? जानें

MGNREGA Rajasthan क्या है? जाने

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की शुरुआत 2005 में किया गया था एवं इसे अन्य नाम जैसे नरेगा एवं मनरेगा के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना को संपूर्ण भारत में लागू किया गया है। इसका उद्देश्य भारत के श्रमिक वर्ग के लोगों को अन्य राज्यों में भेजे बिना 100 दिन का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराना है, जिससे कि इनकी आर्थिक सहायता की जा सके। NREGA Rajasthan के अंतर्गत गौशाला का निर्माण, आवास निर्माण, तालाब की खुदाई, वृक्षारोपण जैसे अन्य कई कार्य आते हैं। NREGA Rajasthan योजना के लॉन्च होने से बहुत से परिवार इसका लाभ उठा पा रहे हैं और अपना दैनिक जीवन यापन आसानी से कर रहे हैं।

Haryana Nrega Job Card List 2023: हरियाणा नरेगा की नई जॉब कार्ड लिस्ट जारी देखें

Nrega job Card list Rajasthan – नरेगा जॉब कार्ड राजस्थान के लाभ

राजस्थान नरेगा एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से ग्रसित परिवारों को रोजगार प्रदान कर उनको सहायता प्रदान की जाती है, इसके कुछ लाभ निम्नलिखित हैं-

  • नरेगा श्रमिकों को 100 दिन का गारंटीकृत रोजगार उपलब्ध करवाता है।
  • इस योजना के तहत किए गए कार्य का भुगतान सीधे आपके बैंक खातों में किया जाता है।
  • राजस्थान नरेगा के माध्यम से मजदूरों को उनके घर से 5 किमी के दायरे में काम उपलब्ध कराया जाता है।
  • आपके आवेदन के 15 दिन के अंदर आपको कार्य प्रदान किया जाता है और यदि ऐसा नहीं होता है तो सरकार की तरफ से आपको बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।

NREGA Rajasthan Job Card List में अपना नाम कैसे देखें?

जैसा कि आपको मालूम होगा कि NREGA Rajasthan जॉब कार्ड की नई सूची को जारी कर दिया गया है, ऐसे में जो भी व्यक्ति आवेदन किए हैं वह ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान नरेगा सूची को देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। जॉब कार्ड राजस्थान देखने के लिए नीचे की तरफ कुछ तरीके नीचे बताए गए हैं जिनको देख कर आप राजस्थान नरेगा सूची में अपना नाम देख सकते है।

  • आवेदक को सबसे पहले NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “Gram Panchayat” सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
NREGA home page
  • सेक्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Gram Panchayat सेक्शन में “Generate reports” पर क्लिक करना होगा।
NREGA generate reports
  • जैसे ही आप Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करेंगे। नए पेज में आपको अपना राज्य Rajasthan को चुनना होगा।
Statewise list NREGA
  • अब आपके सामने नए पेज खुलेगा जिसमें आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि का चयन करना होगा।
Details NREGA RAJASTHAN
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद नए पेज में आपको “Job Card/Registration” सेक्शन में “Job Card/Employment Register” के विकल्प पर क्लिक करना है।
Employment register NREGA RAJASTHAN
  • इसके पश्चात जैसे ही आप दिए गए विकल्प का चयन करेंगे, नए पेज में आपके सामने सूची प्रदर्शित होने लगेगी।

यहां से आप अपना नाम NREGA Rajasthan Job Card सूची में देख सकते हैं।

NREGA Rajasthan pending job card कैसे देखें?

जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि जॉब कार्ड सूची के माध्यम से आप अपना नाम सूची में देख सकते हैं किंतु अगर आपका नाम सूची में नहीं है तो आप pending job card की सूची में अपना नाम देख सकते हैं, ऐसा भी हो सकता है कि अभी आपका नाम सत्यापित न हुआ हो। नीचे आपको इसी संबंध में जानकारी प्रदान की गई है।

  • आवेदक को सर्वप्रथम NREGA RAJASTHAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “GRAM PANCHAYATS” के सेक्शन में “Generate Reports” पर क्लिक करना होगा।
Home page MGNREGA
  • इसके पश्चात नए पेज में आपको अपना राज्य चुनना है।
State list
  • राज्य को चुनने के बाद आप जिस वित्तीय वर्ष का देखना चाहते हैं वह दर्ज करें और अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत को चुनें और proceed बटन पर क्लिक करें।
Details MGNREGA RAJASTHAN
  • नए पेज में आपको “Pendimg Job Card to be verified” के विकल्प का चयन करना है।
Pending job card list
  • इसके बाद आपके सामने जिनका भी नाम इस सूची में दिखाई देगा उनका नाम अभी सत्यापित नही किया गया है।
Pending job card list rajasthan

इस प्रकार से आप nrega Rajasthan pending job card list को आसानी से देख सकते हैं।

नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न

मनरेगा की शुरुआत राजस्थान में कब हुई?

Rajasthan mgnrega की शुरुआत 2 फरवरी, 2006 को हुई थी। यह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत पास की गई योजना है।

NREGA Rajasthan जॉब कार्ड सूची कैसे देखें?

इसके लिए NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और gram panchayat सेक्शन में Generate Reports के विकल्प का चयन करें और राज्य को चुन Job Card/Employment Register के विकल्प का चयन करें अब आप आसानी से जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

Rajasthan mgnrega में कितने दिन का कार्य मिलता है?

NREGA में सरकार को तरफ से 100 दिन का गारंटीकृत रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।