NREGA MIS Report 2023 : नरेगा एमआईएस रिपोर्ट कैसे चेक करें? जानें

Nrega MIS Report 2023 : जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि भारत सरकार के द्वारा भारत के श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए नरेगा योजना चलाई जाती है। NREGA के माध्यम से श्रमिकों को 100 दिन का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। श्रमिक अपना नाम नरेगा में देखने के लिए NREGA Job Card List All State पर क्लिक कर देख सकते है। NREGA MIS Report hindi में नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों का डाटा एकत्रित किया जाता है। नरेगा एमआईएस में मजदूरों के कामगार से संबंधित सभी विवरण जैसे कि मजदूर का नाम, पता, कार्य दिवस जैसी जानकारी मौजूद रहती है।

आज हम इस लेख के माध्यम से MIS NREGA Report से संबंधित लेख लेकर आए हैं जिसके द्वारा NREGA MIS Report से जुड़ी हर जानकारी को उपलब्ध कराएंगे। नीचे इस लेख में आपको नरेगा एमआईएस रिपोर्ट के बारे में बताया गया है, इसके अलावा आप NREGA Rajasthan, NREGA UP Job Card List, NREGA Bihar Job Card List और Haryana Nrega Job Card List 2023 के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,नरेगा में काम करने वाले लोगों अपनी हज़ारी को NREGA HAJIRI 2023 के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते है।

NREGA MIS Report

MGNREGA MIS REPORT से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

यदि आपने उपर दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है तो यहां नीचे आपको MIS Report NREGA से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विवरण प्रदान किए जाएंगे जिसको पढ़ कर आप लेख की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

लेख का नामmis report nrega
योजना का नामMGNREGA
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थीभारत के श्रमिक वर्ग के मजदूर
MGNREGA का फुल फॉर्म Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act
उद्देश्यश्रमिकों को अपने निवास स्थान से पास में 100 दिन का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराना
श्रेणीसरकारी योजना
हेल्पलाइन011-23438014

NREGA MIS Report क्या है?

MGNREGA MIS REPORT भारत सरकार द्वारा संचालित एक ऐसा डेटाबेस है जिसके माध्यम से उन श्रमिकों की संपूर्ण जानकारी रखी जाती है जो नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। mis report nrega के माध्यम से मजदूरों के नाम, पता, कार्यदिवस, जिला इत्यादि जानकारी को एकत्रित कर रखा जाता है।

NREGA Yojana के लाभ

नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और डेटा mis report nrega के माध्यम से प्रदान की जाती हैं जिससे कि उनके जीवन यापन में सहायता की जा सके। नरेगा योजना के बहुत से लाभ हैं और यह भारत सरकार की तरफ से सबसे सफलतम योजनाओं में से एक है। मनरेगा योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण लाभ नीचे बताए गए हैं जिनको देख कर आप भी आसानी से इस योजना के लाभ को जान सकते हैं।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत इस साल 2023 में केंद्र सरकार की तरफ से प्रतिदिन मजदूरी को ₹17 बढ़ा दिया गया है। यदि किसी श्रमिक को 100 दिन का निश्चित रोजगार नहीं उपलब्ध हो पा रहा है, तो सरकार की तरफ से उसको बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाता है। NREGA MIS REPORT के माध्यम से सारी जानकारी को दर्ज करके रखा जाता है और जरूरत होने पर उसका उपयोग कर सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं को लागू किया जाता है और प्रति व्यक्ति की जानकारी की मदद से उसकी सहायता व उपस्थिति और व्यक्तिगत जानकारी को उपयोग में लिया जाता है।

NREGA MIS Report कैसे देखें

जो भी उम्मीदवार MGNREGA MIS Report को देखना चाहते हैं वह नीचे दिए गए जानकारी की मदद से mis report Nrega को आसानी से देख सकते हैं। नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  • नरेगा एमआईएस रिपोर्ट को देखने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
MGNREGA home page
  • होम पेज पर जाने के बाद नीचे आपको “Reports” नाम का एक विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Reports nrega
  • Reports के विकल्प का चयन करने के बाद एक नया पेज उम्मीदवार के सामने खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को Captcha दर्ज कर “Verify Code” के विकल्प पर क्लिक करना है।
Captcha code mgnrega
  • Captcha को प्रविष्ट करने के बाद नए पेज में उम्मीदवार को वित्तीय वर्ष और अपने राज्य को चुनना है।
NREGA MIS REPORT details
  • पुनः आपके सामने एक नया पेज खुल कर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • जिसमें आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करके “R7. Financial Progress” सेक्शन में “Financial Statement” के विकल्प का चयन करना है।
Financial statement nrega mis report
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने उस राज्य से संबंधित प्रत्येक जिले की सूची आ जाएगी।
District list nrega mis report
  • अपने से संबंधित जिले के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद नए पेज में उस जिले से संबंधित ब्लॉक की सूची दिखाई देने लगेगी।
  • अपने गांव से संबंधित ब्लॉक पर क्लिक करके अपने गांव, कस्बा, आदि की जानकारी आप देख सकते हैं।
Block list nrega mis report

उम्मीदवार इस प्रकार से ऑनलाइन माध्यम से Nrega MIS Report को देख व डाउनलोड भी कर सकते हैं।

MGNREGA management information system REPORT से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

नरेगा एमआईएस रिपोर्ट क्या है?

NREGA MIS REPORT भारत सरकार द्वारा नरेगा के अंतर्गत संचालित एक डेटाबेस संबंधित पोर्टल है जिसके माध्यम से नरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों की व्यक्तिगत जानकारी उपलब्ध होती हैं।

NREGA MIS REPORT को कैसे देखें?

एमआईएस रिपोर्ट को देखने के लिए आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर reports के विकल्प पर क्लिक करके वित्तीय वर्ष और अपने राज्य को चुनें। इसके बाद R7 में Financial Statement पर क्लिक कर आसानी से NREGA MIS REPORT को देख सकते हैं।

MGNREGA में कितने घंटे काम करना पड़ता है?

मनरेगा में श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। नरेगा में श्रमिकों को 1 दिन में कम से कम 6-8 घंटे काम करने पड़ते हैं।

नरेगा से क्या लाभ हैं?

नरेगा के माध्यम से 1 वर्ष में मजदूरों को 100 दिन का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए उनको अपने आवास से ज्यादा दूर भी नही जाना होता है और पैसे का भुगतान सीधा बैंक खाते में आता है।