MP Middle School Teacher syllabus In Hindi 2024

MP Middle School Teacher syllabus In Hindi 2024 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पद का आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है, जो उम्मीदवार इस पद पर भर्ती होना चाहते है उनको एमपी मिडल स्कूल टीचर सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिये।

इस लेख के माध्यम से हम आपको MP Middle School Teacher syllabus In Hindi और MP Middle School Teacher Exam Pattern की संपूर्ण जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप MP Middle School Teacher Exam में ज्यादा अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

MP Middle School Teacher syllabus 2023 In Hindi

एमपी मिडल स्कूल टीचर सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

आयोग का नाममध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड
परीक्षा का नाममध्य प्रदेश टीचर योग्यता परीक्षा
परीक्षा का समय2.30 घंटे
आवेदन मोडऑनलाइन
नेगेटिव मार्किंग1/4 अंक की नेगेटिव मर्किंग होती है।
परीक्षा मोडऑफ़लाइन
लेख श्रेणीSyllabus
लेख का नामMP Middle School Teacher syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटpeb.mp.gov.in
KVS Syllabus In HindiKVS PRT Syllabus
CTET SyllabusUPTET Syllabus

MP Middle School Teacher चयन प्रक्रिया

एमपी मध्य विद्यालय के शिक्षक भर्ती में चयनित होने के लिए सर्वप्रथम आपको लिखित परीक्षा पास करनी होती है लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

MP Middle School Teacher Exam Pattern

MP Middle School Teacher परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, इस लेख को पढ़कर आप MP Middle School Teacher Syllabus की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी।
  • इस परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 5 सेक्शन होते हैं, जिनसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
  • MP Middle School Teacher परीक्षा की समय अवधि 2.30 घंटे (150 मीनट) होती है।
  • MP Middle School Teacher परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
  • MP Middle School Teacher की परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है।
  • जनरल उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 60% अंक लाना अनिवार्य है और ओबीसी, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 50% अंक लाना अनिवार्य है।
  • प्रश्नपत्र के दो भाग होंगें। भाग अ एवं भाग ब भाग अ, सभी के लिए अनिवार्य होगा भाग ब के अंतर्गत शामिल विषयो में से किसी एक विषय का चयन करना होगा ।

भाग A में 4 खंड होंगें जिनमें अंकों का अधिभार निम्नानुसार होगा-

विषयकुल प्रश्नकुल अंक
सामन्य हिंदी0830
सामन्य अंग्रेजी0530
सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्यता0730
शिक्षाशास्त्र (Pedagogy)1060

MP Middle School Teacher भाग B परीक्षा कुल 120 अंक की होगी और इस प्रश्नपत्र में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगें। खण्ड B के अंतर्गत कुल 7 विषय आते है जिनका विवरण नीचे की तरफ दिया गया है जिसको आप देख सकते हैं-

विषय का नामकुल प्रश्नो की संख्या
हिंदी भाषा120
अंग्रेजी भाषा120
संस्कृत भाषा120
उर्दू भाषा120
गणित120
विज्ञान120
सामाजिक विज्ञान120
कुल प्रश्न150

MP Middle School Teacher syllabus In Hindi के भाग A में सामान्य ज्ञान व समसायिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्यता, पेडागाजी में हायर सेकेण्डरी स्कूल के लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे, हिन्दी व अंग्रेजी की विषयवस्तु का स्तर हायर सेकेण्डरी लेवल का होगा।

MP Middle School Teacher Syllabus In Hindi 2024

नीचे की तरफ हम MP Middle School Teacher Syllabus के बारे में विस्तृत जानकारी दिए हैं जिसको पढ़कर आप परीक्षा में ज्यादा अंक आसानी से ला सकते हैं।

MP Middle School Teacher Child Development and Pedagogy syllabus In Hindi

  • बाल विकास की अवधारणा एवं इसका अधिगम से संबंध |
  • विकास और विकास को प्रभावित करने वाले कारक ।
  • बाल विकास के सिद्धांत।
  • बालक का मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यवहार संबंधी समस्याएं।
  • वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव।
  • समाजीकरण प्रक्रियाएं सामाजिक जगत एवं बच्चे ( शिक्षक, अभिभावक, साथी)
  • पियाजे, पावलव, कोहलर और थार्नडाइक: रचना एवं आलोचनात्मक स्वरूप ।
  • बाल केन्द्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा।
  • व्यक्तित्व और उसका मापन ।
  • भाषा और विचार |
  • सामाजिक निर्माण के रूप में जेंडर, जेंडर की भूमिका, लिंगभेद और शैक्षिक प्रथाएं ।
  • अधिगम कर्ताओं में व्यक्तिगत भिन्नताएं, भाषा, जाति, लिंग, संप्रदाय, धर्म आदि की विषमताओं पर आधारित भिन्नताओं की समझ ।
  • अधिगम के लिए आंकलन और अधिगम का आंकलन में अंतर, शाला आधारित आंकलन, सतत एवं समग्र मूल्यांकनः स्वरुप और प्रथाएं (मान्यताएं) अधिगम और शिक्षा शास्त्र (पेडागाजी)
  • बच्चे कैसे सोचते और सीखते हैं, बच्चे शाला प्रदर्शन में सफलता प्राप्त करने में क्यों और कैसे असफल होते हैं।
  • शिक्षण और अधिगम की मूलभूत प्रक्रियाए, बच्चों के अधिगम की रणनीतियों, अधिगम एक सामाजिक प्रक्रिया के रूप में, अधिगम का सामाजिक संदर्भ ।
  • समस्या समाधानकर्ता और वैज्ञानिक अन्वेषक के रूप में बच्चा बच्चों में अधिगम की वैकल्पिक धारणाएं, बच्चों की त्रुटियों को अधिगम प्रक्रिया में सार्थक कड़ी के रूप में समझना।
  • अधिगम को प्रभावित करने वाले कारकः अवधान और रूचि ।
  • संज्ञान और संवेग
  • अभिप्रेरणा और अधिगम
  • अधिगम में योगदान देने वाले कारक व्यक्तिगत और पर्यावरणीय
  • अभिक्षमता और उसका मापन
  • अलाभान्वित एवं वंचित वर्गों सहित विविध पृष्ठभूमियों के अधिगमकर्ताओं की पहचान।
  • अधिगम कठिनाइयों, क्षति आदि से ग्रस्त बच्चों की आवश्यकताओं की पहचान।
  • प्रतिभावान, सृजनात्मक, विशेष क्षमता वाले अधिगतकर्त्ताओं की पहचान।
  • समस्याग्रस्त बालकः पहचान एवं निदानात्मक पक्ष ।
  • बाल अपराधः कारण एवं प्रकार, इत्यादि।

MP Middle School Teacher Hindi syllabus

  • समास
  • वाक्य शुद्धि
  • उपसर्ग
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • संधि विच्छेद
  • वाच्य
  • क्रिया
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियाँ
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति
  • तत्सम एवं तद्भव
  • देशज, विदेशी
  • वर्तनी
  • अर्थबोध
  • रस
  • अलंकार
  • छन्द, इत्यादि।

MP Middle School Teacher English Language Syllabus

  • Reading Comprehension
  • Vocabulary – (Level-X standard)
  • Functional Grammar: – (Level-X standard)
  • Articles
  • Modals
  • Determiners
  • Noun Pronoun
  • Narration
  • Prepositions
  • Transformation of sentences
  • Voices
  • Adjective/Adverb
  • Tenses.etc.

MP Middle School Teacher Syllabus – सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्यता

  • सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम
  • समसामयिक मामले / राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
  • भारत का इतिहास व भारत के राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय व संसार का भूगोल
  • भारत व संसार का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल आदि
  • भारतीय राजनीति व शासन तंत्र संविधान
  • सार्वजनिक मुद्दे
  • आर्थिक व सामाजिक विकास सतत विकास
  • पर्यावरण
  • पारिस्थितिकी
  • जैवविविधता
  • मौसम में बदलाव
  • सामान्य विज्ञान आधारित सामान्य मुद्दे भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलकूद, मध्यप्रदेश का इतिहास, भूगोल व राजनीति ।
  • मध्यप्रदेश का आर्थिक व सामाजिक विकास।

MP Middle School Teacher Syllabus खण्ड B

MP Middle School Teacher Syllabus खण्ड B – मध्य प्रदेश मेडिकल स्कूल टीचर के खंड B सिलेबस के तहत कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जो विषय वाइज होते हैं सभी विषयों के पूर्ण सिलेबस की जानकारी प्राप्त करने के लिए MP Middle School Teacher Syllabus pdf को डाउनलोड करें।

हिंदी भाषा
अंग्रेजी भाषा
संस्कृत भाषा
उर्दू भाषा
गणित
विज्ञान
सामाजिक विज्ञान

MP Middle School Teacher Mathematics Syllabus

  • संख्या पद्धति
  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • क्षेत्रमिति
  • सांख्यिकी
  • आवृत्ति संचयी आवृत्ति वृत्त चित्र आवृत्ति बहुभुज।

ब) Pedagogical issues

  • गणित शिक्षण द्वारा चिंतन एवं तर्कशक्ति का विकास
  • पाठ्यक्रम में गणित का स्थान
  • गणित की भाषा
  • प्रभावी शिक्षण हेतु परिवेश आधारित उपयुक्त शैक्षणिक सहायक सामग्री का निर्माण एवं उसका उपयोग
  • करने की क्षमता का विकास करना।
  • मूल्यांकन की नवीन विधियों तथा निदानात्मक परीक्षण एवं पुनः शिक्षण की क्षमता का विकास।

MP Middle School Teacher Syllabus Hindi – 120 प्रश्न

  • (अ) भाषायी समझ / अवबोध-
  • काव्य बोध-
  • छंद- मात्रिक छंद, वर्णिक छंद, कुण्डलिया, घनाक्षरी, मन्दाक्रांता, छप्पय, कवित्त, सवैया (मत्तगयंद दुर्मिल) अलंकार- यमक, श्लेष, व्याजस्तुति, ब्याजनिन्दा, विभावना, विशेषोक्ति, भ्रांतिमान, संदेह, विरोधाभास, अपहृती । .
  • रस परिचय, अंग, रसभेद ।
  • गद्यांश / पट्टयांश ( शीर्षक, व्याख्या, सारांश)
  • निबंध लेखन
  • पत्र लेखन
  • हिन्दी साहित्य
  • हिन्दी काव्य (पद्य) और उसका विकास
  • रीतिकाल का सामान्य परिचय परिचय
  • आधुनिक काल की प्रमुख प्रवृत्तियां छायावाद, रहस्यवाद, प्रगतिवाद, प्रयोगवाद
  • हिन्दी गदय और उसका विकास

(ब) भाषायी विकास हेतु निर्धारित शिक्षा शास्त्र

  • भाषा सीखना और ग्रहणशीलता
  • भाषा शिक्षण के सिद्धान्त
  • भाषा शिक्षण में सुनने, बोलने की भूमिका, भाषा के कार्य, बच्चे भाषा का प्रयोग कैसे करते हैं। • मौखिक और
  • लिखित अभिव्यक्ति अन्तर्गत भाषा सीखने में व्याकरण की भूमिका
  • भाषा शिक्षण में विभिन्न स्तरों के बच्चों की चुनौतियाँ, कठिनाइयां त्रुटियां एवं क्रमबद्धता • भाषा के चारों कौशल (सुनना, बोलना, पढ़ना लिखना) का मूल्यांकन
  • कक्षा में शिक्षण अधिगम सामग्री पाठ्यपुस्तक, दूरसंचार (दृश्य एवं श्रव्य सामग्री, बहुकक्षा स्रोत पुनः शिक्षण

MP Middle School Teacher Syllabus PDF Download

जो भी उम्मीदवार MP Middle School Teacher Syllabus pdf Download करना चाहते हैं वे एमपी विद्यालय टीचर की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Middle School Teacher Syllabus pdf Download

MP Middle School Teacher Syllabus – faq

MP Middle School Teacher Exam में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

एमपी मिडिल स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।

क्या MP Middle School Teacher Exam में नेगेटिव मर्किंग का प्रावधान होता है?

एमपी मिडिल स्कूल टीचर के परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है यानी कि 4 प्रश्न गलत होने पर एक सही प्रश्न का अंक कट जाएगा।

MP Middle School Teacher Exam के लिए कितना समय मिलता है?

एमपी मिडिल स्कूल टीचर की परीक्षा के लिए 2:30 घंटे यानी कि 150 मिनट का समय मिलता है।

MP Middle School Teacher Exam में कुल कितने विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे?

MP Middle School Teacher Exam में कुल 5 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जो है- हिंदी, अंग्रेजी, रिजनिंग गणित, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र है।

MP Middle School Teacher Syllabus PDF कहाँ से डाउनलोड करें?

मध्य प्रदेश मेडिकल स्कूल टीचर सिलेबस पीडीएफ को आप अधिकारी वेबसाइट या पोस्ट में दिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।