KVS PRT Result 2023: केवीएस पीआरटी रिजल्ट

KVS PRT Result 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) का आवेदन फॉर्म जारी किया गया था, जो उम्मीदवार KVS PRT परीक्षा के लिए आवेदन किए थे और लिखित परीक्षा में भाग लिए थे, उनको KVS PRT Result 2023 जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, तो इस लेख में बने रहे क्योंकि इसमें आपको KVS PRT Result की पूरी जानकारी मिलेगी।

जो उम्मीदवार KVS PRT Exam/लिखित परीक्षा की तैयारी KVS PRT Syllabus के अनुसार किए थे उनके पास होने की प्रबलता ज्यादा है, केंद्रीय विद्यालय पीआरटी पद के लिए उम्मीदवारों के प्रदर्शन और चयन को निर्धारित करता है। KVS PRT Result आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जिससे उम्मीदवारों को उनके व्यक्तिगत स्कोर और योग्यता के स्थिति की जानकारी मिलेगी।

KVS PRT Result download

kvs prt Exam result

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा आयोजित KVS PRT Exam Result, जुलाई 2023 के तीसरे सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट https://kvsagathan.nic.in पर जारी हो सकते है। केवीएस पीआरटी रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा, जिसमें केवीएस पीआरटी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के नाम होंगे, इससे पहले केवीएस पीजीटी और टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है, जिसकी जांच आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है।

केवीएस पीआरटी रिजल्ट संबंधित जानकारी

आयोग का नामकेंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
परीक्षा का नामKVS PRT Exam 2023
पद का नामटीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्ट
KVS PRT Result जारी होने की तिथिजुलाई के 3 सप्ताह में
पदों की संख्या13,404
KVS PRT Cut Off 2023 जारी होने की तिथिजुलाई के 3 सप्ताह में
सलेक्शन प्रोसेसलिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/डेमो परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://kvsangathan.nic.in/

KVS PRT Exam Result 2023

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा 6414 प्राथमिक शिक्षक TGT की भर्ती जारी की गई थी, आवेदन के बाद उम्मीदवारों का KVS Exam Admit Card जारी किया गया, जिसके बाद परीक्षा का आयोजन 21 से 28 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है। KVS PRT भर्ती का आवेदन किए उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लिए थे वे अपने KVS PRT Result का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। KVS PRT Result पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा जिसमें KVS PRT EXAM में पास उम्मीदवारों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल जन्मतिथि दिया रहेगा। KVS PRT Result में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अगले चरण में क्लास डेमो, साक्षात्कार या कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

KVS PRT Result Imporatant Date

केंद्रीय विद्यालय संगठन केवीएस पीआरटी रिजल्ट 2023 की घोषणा जल्द होने वाली है, और रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि की जानकारी नीचे की तरफ दिए है।

KVS PRT Exam Date 202321 फरवरी से फरवरी 2023
KVS PRT Result जारी तिथिजुलाई 2023
KVS PRT एडमिट कार्ड जारी तिथि15 फरवरी 2023

केवीएस पीआरटी रिजल्ट जारी होने के बाद आप उसकी जांच केवीएस पीआरटी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं केवीएस पीआरटी रिजल्ट केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा, केवीएस पीआरटी रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा, जिससे उम्मीदवार सीधे अपने रिजल्ट डाउनलोड और एक्सेस कर पाएंगे। केवीएस पीआरटी कट-ऑफ अंक भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsagathan.nic.in पर जारी होंगे।

KVS PRT Result Download करने की प्रक्रिया

केवीएस पीआरटी परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवार केवीएस पीआरटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं जिनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है नीचे की तरफ हम आपको केवीएस पीआरटी रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें इसकी जानकारी स्टेज वाइज बताएं हैं जिसको फॉलो करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

  • KVS PRT Result 2023 की जांच करने के लिए आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsagathan.nic.in/ पर जाएं।
  • उसके बाद नोटिस के सेक्शन में जाएं और KVS PRT Result के लिंक को खोजे और क्लिक करें।
  • उसके बाद केवीएस रिजल्ट 2023 आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा।
  • जिसके बाद आप अपने रिजल्ट की फैन फीचर्स के मदद से जांच कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

रिजल्ट डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट