IBPS SO XII Phase II Admit Card 2023 | एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

IBPS SO XII Phase II Admit Card 2023 : बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान ने CRP SPL बारहवीं विशेषज्ञ अधिकारी SO पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Admit card download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Admit card download कर सकतें हैं, CRP SPL बारहवीं स्पेशल अधिकारी SO एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Admit Card download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

IBPS SO XII Pre Admit Card 2022

CRP SPL बारहवीं स्पेशल अधिकारी SO पद मेंस परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 19 जनवरी को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से CRP SPL बारहवीं स्पेशल अधिकारी SO प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामबैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथि29/01/2023
नोटिफिकेशनIBPS SO XII Phase II Admit Card 2023
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या710
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ibps.in

IBPS SO XII कुल पोस्ट: 710 | भर्ती पद का विस्तार विवरण

पोस्ट का नामकुल पोस्टIBPS SO योग्यता 2022
IT अफ़सर44बी लेवल सर्टिफिकेट के साथ बैचलर डिग्री ORइंजीनियरिंग डिग्री कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/    सूचना प्रौद्योगिकी /     इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स     और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन। या मास्टर डिग्री।
कृषि क्षेत्र अधिकारी (एएफओ)516कृषि या समकक्ष विषय के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री।
राजभाषा अधिकारी25डिग्री स्तर में एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री। डिग्री स्तर में एक विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी के साथ संस्कृत में ओआरएम मास्टर डिग्री।
विधि अधिकारी10कानून में स्नातक की डिग्री 3 वर्ष या 5 वर्ष। बार काउंसिल के साथ नामांकित।
एचआर / पर्सनल ऑफिसर15कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / मानव संसाधन / मानव संसाधन विकास / सामाजिक कार्य / श्रम कानून में मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा।
विपणन अधिकारी (एमओ)100मास्टर डिग्री / PG मार्केटिंग में डिप्लोमा / PGDBA / PGDBM/ PGPM/ PGDM

IBPS SO SPL XII Notification 2022 Category Wise Vacancy Details

पोस्ट का नामGenOBCEWSSCSTकुल पद
IT अफ़सर181204070344
कृषि क्षेत्र अधिकारी (एएफओ)206141478438516
राजभाषा अधिकारी120601040225
विधि अधिकारी06020101010
एचआर / पर्सनल ऑफिसर060401030115
विपणन अधिकारी (एमओ)4028091607100

एडमिट कार्ड पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

IBPS SO XII Phase II Admit Card 2023 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

IBPS SO XII Phase II Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार IBPS SO XII Phase II Admit Card डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

चरण II प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंक्लिक करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें