Hamraaz Personal Login | Admin Login | Sign UP 2025

Hamraaz Personal Login : हमराज़ वेब पोर्टल भारतीय सेना के जवानों की सेवा के लिए एडजुटेंट जनरल शाखा (MP-8) की तकनीकी टीम द्वारा विकसित किया गया है, यह पोर्टल सेना कर्मियों को उनकी सेवा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है, जैसे फॉर्म 16, वेतन पर्ची, वेतन कैलकुलेटर, अवकाश, फंड निकासी की स्थिति इत्यादि, इसके माध्यम से सैनिक अपने वेतन, भत्ते, छुट्टियों के विवरण और अन्य प्रशासनिक सेवाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह पोर्टल जवानों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल सुविधा है, जो उन्हें समय-समय पर उनकी जानकारी अपडेट करने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने में मदद करता है।

Hamraaz वेब पोर्टल पर Personal Login करके सैनिक अपनी वेतन पर्ची, फॉर्म 16, और अन्य सेवाओं तक पहुँच सकते हैं, जिससे वे अपनी वित्तीय स्थिति और सेवाओं की समीक्षा कर सकते हैं। साथ ही, यह पोर्टल उन्हें अपनी छुट्टियों, भत्तों, और वेतन कैलकुलेटर का उपयोग करके वित्तीय योजना बनाने की सुविधा प्रदान करता है। यह सुविधाएँ सैनिकों को अधिक पारदर्शिता और नियंत्रण प्रदान करती हैं, जिससे उनकी कार्यकुशलता में सुधार होता है और प्रशासनिक कार्यों में तेजी आती है।

Hamraaz Payslip DownloadHamraaz Form 16 Download
Armaan App DownloadDSC Payslip Download

Hamraaz Personal Login कैसे करें?

कोई भी सैनिक यदि Hamraaz Personal Login करना चाहते हैं तो नीचे दिये चरणो का पालन करें-

  • Hamraaz Personal Login करने के लिए सर्वप्रथम हमराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • होम पेज पर दिए “Personal Login” लिंक पर क्लिक करें.
Hamraaz personal login
  • क्लिक करते ही एक निर्देश ओपन होगा उसको Yes करके आगे बढ़े.
  • उसके बाद अगले पेज पर आप अपनी लॉगिन आईडी & पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें.
Hamraaz personal login details
  • जिसके बाद आप Hamraaz Portal में लॉगिन हो जायेंगे, जिसके बाद आप इस पोर्टल पर मिलने वाली सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

sign up कैसे करें?

Hamraaz Web पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए, आपके पास हमराज आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है, तभी आप लॉगिन प्रोसेस को पूरा कर पायेंगे, जिसके लिये आपको Hamraaz army sign up/registration करना होगा, यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें.

  • sign up करने हेतु सबसे पहले hamraazmp8.gov.in आधिकारिक साईट पर जायें.
  • होम पेज पर दिए “Sign Up” बटन पर क्लिक करें.
Hamraaz app sign up
  • उसके बाद नए पेज पर आपको अपना पैन कार्ड संख्या एवं Captcha दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें.
Sign up details
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के दो विकल्प दिखाई देंगे-
    • Try Another Way
    • e-mail ID (OTP)
  • इनमे से किसी एक का चयन करे, जैसा कि नीचे हमने “Try Another Way” पर क्लिक किया है।
Sign up options Hamraaz
  • उसके बाद आप अपने “date of enrollment” और “employee ID” को दर्ज कर “Verify” बटन पर क्लिक करें.
Two options for Hamraaz App Sign Up
  • जैसे ही आप वेरिफाई बटन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको पासवर्ड बनाने का विकल्प दिखाई देगा, अपना पासवर्ड बनाएं और नीचे पूछे गए सिक्योरिटी प्रश्न को चुन उसके उत्तर को दर्ज करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
Create password Hamraaz
  • इसके बाद आपका Hamraaz Army Sign Up पूर्ण हो जाएगा, जिसके बाद आप अपने यूजर नाम और पासवर्ड का उपयोग करके Personal Login कर सकते हैं.
Note – पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए आप एक बड़ा अक्षर,एक न्यूमेरिकल और एक स्पेशल कैरेक्टर अपने पासवर्ड में शामिल कर सकते हैं. और आपका सिक्योरिटी प्रश्न का उत्तर महत्वपूर्ण है इसलिए इसको कहीं नोट कर जरूर कर लें.

Admin Login कैसे करें?

हमराज एडमिन लॉगिन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • Hamraaz Admin Login करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • मेनू में दिए “Admin Login” लिंक पर क्लिक करें.
Hamraaz admin login
  • उसके बाद अपना यूजर नामपासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें.
Admin login details
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आप Hamraaz Admin Login हो जायेंगे.

Password Forgot कैसे करें?

यदि आप हमराज़ ऐप लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं और अपना पासवर्ड रिकवर करना चाहते है नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें-

  • सबसे पहले हमराज़ पोर्टल के hamraazmp8.gov.in पर जायें.
  • पर्सनल लॉगिन‘ पर क्लिक करें.
  • उसके बाद ‘Forgot Password’ बटन पर क्लिक करें.
Hamraaz Army App Password Forgot
  • उसके बाद पैन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें.
Hamraaz App Password Forgot
  • इसके बाद आपसे सिक्योरिटी उत्तर पूछा जाएगा जो आप रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज किए थे.
  • सिक्योरिटी उत्तर भरने के बाद , एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप अपना पासवर्ड बना सकते हैं.
  • इसके बाद आपका नया पासवर्ड सफलतापूर्वक बन जाएगा, जिसके माध्यम से आप लॉगिन कर सकते हैं।

NOTE – यदि आपको आपका सिक्योरिटी उत्तर पता नहीं तो Try another way का यूज करें.

Hamraaz App (Discontinued)

Hamraaz Mobile App को 31 मार्च 2023 से बंद कर दिया गया है। ऐसे में सलाह दी जाती है की कोई इस ऐप को कई और से डाउनलोड करके यूज ना करे और अपना बैंक डिटेल्स और पैन कार्ड डिटेल्स ना दे.

हमराज़ पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

NotificationsGrievances
Part 2 Order DetailsFamily Details
PaySlip/Form 16My Profile
InboxChange Fund Subscription
Leave EncashmentPolicy/Info
Service VoterChange Password
Fund Withdrawal StatusPAO (OR) Obsn
PPO Details/AGI ClaimsFeedback Suggetions

हमराज़ पर्सनल लॉगिन संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न

Hamraaz Personal Login कैसे करें?

हमराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करके अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं.

Hamraaz Personal Login के ज़रिये क्या कर सकते हैं?

Hamraaz Personal Login के जरिए सैनिक अपनी वेतन पर्ची, फॉर्म 16, और अन्य सेवा-संबंधित जानकारी तक पहुंच सकते हैं। यह पोर्टल व्यक्तिगत लॉगिन के माध्यम से सुरक्षित और आसान एक्सेस प्रदान करता है।

Hamraaz sign up कैसे करें?

हमराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, साइन अप बटन पर क्लिक करके माँगी गई जानकारी दर्ज करने आप Hamraaz Sign Up कर सकते हैं.

Hamraaz Payslip कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं, यूजर नाम और पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करके लॉगिन करें , payslip View बटन पर क्लिक करें उसके बाद महीने का चुनाव करके Payslip Download बटन पर क्लिक करके आप अपनी payslip डाउनलोड कर सकते हैं।

Hamraaz Admin Login कैसे करें?

हमराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें Admin Login पर क्लिक कर अपना यूजर इस और पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करके Hamraaz Admin Login कर सकते हैं.