Gadi number se maalik ka naam Kise dekhe : आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास ख़ुद का वाहन/ गाड़ी है, और अभी भी आये दिन लोग नई -नई गाड़िया ख़रीद रहे हैं, जिसके बाद गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोग आरटीओ ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हम आपको बता दे की लोगों कि सुविधों के लिये परिवहन मंत्रालय ने mParivahan App और परिवहन ऑनलाइन पोर्टल Vahan 4.0 की शुरुआत की है जिसकी मदद से देश के नागरिक Vahan Parivahan के सभी सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर पायें।
Vahan Parivahan पोर्टल की मदद से आप वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदन की स्थिति, dl Apply, Apply for International Driving Permit (IDP) वाहन संबंधित हेल्पलाइन नंबर, के साथ-साथ किसी भी वाहन के नंबर से उसके मालिक का नाम (Owner Name By Vehicle Number) ,Vehicle Details आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप Gadi number Check करते हैं तो आपको उसके आरटीओ और गाड़ी मालिक की जानकारी मिल जाएगी।
यदि आप गाड़ी किसके नाम पर है कैसे चेक करें जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप तीन विभिन्न तरीकों को यूज कर सकते है, एसएमएस के द्वारा, वेबसाइट एवं ऐप के द्वारा इन तीनों में से जो भी माध्यम आपको उचित लगता है उसपर जाकर RTO Gadi number, RTO Gadi number check, वाहन नंबर सर्च, बाइक नंबर से मालिक का नाम online आदि दर्ज करके जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Gadi number se maalik ka Naam ऑनलाइन मोबाइल/लैपटॉप से कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी देंगे।
Gadi number se maalik ka Naam संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण
लेख का नाम | Gadi number se maalik ka Naam kaise dekhe |
मंत्रालय | सड़क एवं परिवहन मंत्रालय |
उद्देश्य | बाइक एवं कार आदि को आवंटित नंबर के माध्यम से वाहन मालिक का नाम पता करना |
श्रेणी | सरकारी योजना |
विभाग | परिवहन विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | https://parivahan.gov.in/parivahan/ |
Gadi number se maalik ka Naam कैसे पता करें?
यदि आप गाड़ी नंबर से मलिक का नाम पता करना या देखना चाहते हैं तो नीचे इस संबंध में आपको विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से आप भी Gadi number se maalik ka Naam पता कर सकते हैं।
- गाड़ी नंबर से मलिक का नाम पता करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम parivahan.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज के खुलने पर “Online Services” सेक्शन में “Vehicle Related Services” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- दिए गए विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने नए पेज में राज्य चयन का विकल्प दिखाई देगा, राज्य का चयन करें।
- नए पेज में राज्य के चयन के पश्चात आपके सामने एक अन्य पेज में दो विकल्प दिखाई देंगे। 1. Vehicle Registration No. 2. Registering Authority
- इन दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन कर अपने वाहन संख्या को दर्ज करें।
- वाहन संख्या को दर्ज करने के बाद नीचे Check box ☑️ में क्लिक कर Proceed बटन पर क्लिक करें।
- प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद वाहन से संबंधित प्रत्येक प्रकार की सुविधाओं से संबंधित पेज खुल कर आएगा।
- इस नए पेज में आपको “Status” सेक्शन में “Know Your Application Status” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- पुनः एक नए पेज में आपको या तो अपना एप्लीकेशन नंबर या फिर व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज कर Captcha को अंकित करना होगा।
- कैप्चा को दर्ज करने के बाद नीचे “Submit” बटन पर क्लिक करें।
इन सब चरणों का पालन करने के बाद अंत में आपको गाड़ी नंबर से मलिक का नाम एवं उस गाड़ी से संबंधित आरटीओ की भी जानकारी दिखाई देने लगेगी।
Gadi number se maalik ka Naam SMS के माध्यम से कैसे पता करें?
नीचे इसी लेख में आपको एसएमएस के जरिए गाड़ी नंबर से मालिक का नाम देखने के तरीके के बारे में बताया गया है, जिसको फॉलो करके आप Gadi number se maalik ka naam sms के माध्यम से देख सकते हैं।
यदि आप आज के डिजिटल इंडिया को मुहिम से वंचित हैं और आपके पास कोई ऐसी डिवाइस नहीं है जिससे कि आप ऑनलाइन माध्यम से गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करें तो इसके लिए आप sms के माध्यम से भी इस जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
एसएमएस से गाड़ी नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन के SMS बॉक्स में – VAHAN’ Gadi number लिखकर इसे 07738299899 भेज दें। यह एसएमएस ₹1.5 शुल्क के रूप में भी आपसे चार्ज करेगा। इसके पश्चात आपको तुरंत ही मैसेज के द्वारा Gadi number se maalik ka naam संबंधी सभी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएंगी।
Gadi number se maalik ka Naam M Parivahan app के जरिए कैसे देखें?
यदि आपको m parivahan ऐप के द्वारा किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम नंबर के द्वारा पता करना है तो इसकी जानकारी नीचे की तरफ बताई गई है, जिसको फॉलो करके आप M Parivahan App के माध्यम से Gadi number se maalik ka Naam पता कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपको प्ले स्टोर की मदद से एम परिवहन ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको उस ऐप पर क्लिक करना होगा और लॉगिन करना होगा।
- तत्पश्चात आपको होम पेज पर “My Virtual RC” का विकल्प दिखाई देगा।
- दिए गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद नए पेज में आपको व्हीकल नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर को दर्ज करना होगा।
- पूछी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद “Add my Vehicle” के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आप मोबाइल ऐप के द्वारा गाड़ी नंबर से मलिक का नाम देख सकते हैं।
Gadi se maalik ka naam से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs
इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर vehicle related services पर क्लिक करके अपने राज्य का चयन करके gadi number को दर्ज करके स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर पुनः पूछी गई जानकारी को दर्ज कर Gadi se maalik ka naam देख सकते हैं।
एसएमएस के जरिए गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से 07738299899 पर ‘VAHAN’ गाड़ी नंबर को दर्ज करें। इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर आपको Gadi number se maalik ka naam से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
हां। आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से गाड़ी नंबर को दर्ज कर गाड़ी मालिक के नाम को देख सकते हैं।
यदि आपको परिवहन विभाग से किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना है तो 0120-492 5505 नंबर पर कॉल करके जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।