E Challan payment Online माध्यम से कैसे करें? जानें

E Challan payment online : भारत में आज डिजिटल इंडिया के आने से प्रत्येक विभाग में तरक्की देखने को मिल रहा है, इसी क्रम में भारत का यातायात विभाग भी शामिल है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इस विभाग ने भी पिछले कुछ समय में बहुत तेज़ी से विकास की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं। वर्तमान में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं जैसे कि सिग्नल को तोड़ना, सीट बेल्ट न पहनना, हेलमेट न पहनना आदि, इन सब प्रकार के यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए व्यक्ति का चालान किया जा सकता है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन चालान कैसे चेक करें, echallan.parivahan.gov.in online payment, how to pay e challan online, ई चालान भुगतान, e challan payment जैसे अन्य जानकारी इस लेख में आपको प्रदान की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति का यातायात उल्लंघन के लिए चालान किया गया है तो वह इस लेख को पढ़ कर e challan payment के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है, साथ ही आप E Challan Status,E Challan Check by Vehicle Number, E Challan payment Online को भी देख सकते हैं।

E Challan payment online

E Challan payment से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नाम E ChallanPayment
पोर्टल का नामE Challan parivahan
मंत्रालयसड़क एवं परिवहन मंत्रालय
उद्देश्यई चालान के भुगतान की समस्या से निवारण हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 0120-4925505
ईमेल आईडी helpdesk-echallan@gov.in

ई चालान parivahan क्या है?

यह भारत सरकार के द्वारा लॉन्च एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसके माध्यम से हम अपने वाहन संबंधी चालान का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक प्रकार के वाहन व उनसे संबंधित नियमों के उल्लंघन करने के चालान आते हैं।

ई चालान के उद्देश्य

जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि जिस भी व्यक्ति का चालान हुआ है वह ऑनलाइन माध्यम से चालान के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है एवं किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

इसी संबंध में e challan के कुछ उद्देश्य निम्नलिखित हैं।

  • चालान संबंधी व्यवस्था के ऑनलाइन हो जाने से पूरे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
  • चालान के ऑनलाइन होने से लोगों के समय की भी बचत होती है और व्यक्ति घर बैठे ही आसानी से अपने चालान को भी भर सकता है।
  • ई चालान के ऑनलाइन हो जाने से विभाग में भ्रष्टाचार में गिरावट आएगी और कार्य को जल्द पूरा किया जा सकेगा।

E Challan payment कैसे करें?

जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि ई चालान का भुगतान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम दोनो से किया जा सकता है। नीचे हम आपको दोनो ही माध्यम से चालान को जमा करने की विधि से अवगत कराएंगे जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

E Challan Payment ऑनलाइन माध्यम से कैसे करें?

आप लोगों के लिए नीचे e challan online payment के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

  • ई चालान के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम e challan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “Check Your Services” के विकल्प का चयन करना होगा।
Check online services e challan
  • तत्पश्चात आपके सामने “Check Challan Status” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
 E challan status
  • दिए गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Challan number, Vehicle number या DL number को दर्ज करना होगा।
Challan number details
  • इसके बाद वाहन का चेसिस नंबर या इंजन नंबर को दर्ज करें।
  • चेसिस या इंजन नंबर को दर्ज करने के बाद Captcha को दर्ज कर “Get Detail” के विकल्प का चयन करें।
Get detail e challan
  • पूछी गई जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपके सामने नए पेज में E Challan payment का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस विकल्प का चयन कर आप अपने वाहन का E Challan Payment कर पाएंगे।

ऑफलाइन माध्यम से e Challan payment कैसे करें?

ऑफलाइन माध्यम से ई चालान भुगतान करने के लिए आपको अपने नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में जाना होगा और वहां पर साथ में ई चालान की कॉपी भी लेकर जाएं। वहां से आप अपने चालान को ऑफलाइन माध्यम से भी जमा कर सकते हैं।

E Challan payment failed transaction को कैसे देखें?

फेल हुए लेन देन को देखने हेतु नीचे जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसके द्वारा आप भी अपने फेल हुए ट्रांजैक्शन को देख सकते हैं।

  • इसके लिए उम्मीदवार को e challan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “Check online services” के विकल्प का चयन करना होगा।
Online services challan
  • क्लिक करने के पश्चात “Check Failed transaction” के विकल्प का चुनाव करें।
Failed transaction e challan
  • इसके बाद नए पेज में आपको चालान नंबर या व्हीकल नंबर को दर्ज कर Captcha को दर्ज करें।
Failed transaction
  • Captcha को दर्ज करने के बाद “Get Details” के विकल्प का चुनाव करें।
  • तत्पश्चात आपके सामने e challan failed transaction सम्बन्धित जानकारी दिखाई देने लगेगी।

E Challan से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

ई चालान भुगतान कैसे करें?

e challan payment करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर check challan status पर क्लिक करके चालान नंबर को दर्ज करके payment के विकल्प पर क्लिक करके भुगतान किया जा सकता है।

e challan failed transaction कैसे चेक करें?

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Check failed transaction पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी को दर्ज करके चेक किया जा सकता है।

एक दिन में एक व्यक्ति का चालान कितनी बार किया जा सकता है?

एक दिन में एक व्यक्ति का केवल एक बार ही चालान किया जा सकता है।

e challan payment से संबंधित शिकायत या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

e challan payment के लिए हेल्पलाइन नंबर 0120-4925505 है जिसकी मदद से आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं।