E Challan Maharashtra : महाराष्ट्र ई चालान यहां देखें।

E Challan Maharashtra : जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि अब किसी भी गाड़ी के चालान संबंधित जानकारी आपको ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हो सकती है। इसी क्रम में महाराष्ट्र ने भी e challan पोर्टल के जरिए यातायात नियमों से सम्बन्धित कार्यवाही को ऑनलाइन कर दिया है। यदि आप भी महाराष्ट्र के नागरिक हैं और आपने किसी यातायात नियमों का उल्लंघन किया है तो आपका चालान कर दिया जाएगा।

maharashtra e challan के लिए महाराष्ट्र सरकार ने स्वयं का एक पोर्टल बना रखा है जिसके जरिए आप चालान संबंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको E challan Mumbai, Bike challan check, E challan app संबंधी जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान करेंगे जिसके जरिए आप भी अपने गाड़ी का चालान आसानी से भर सकते हैं।

E Challan Maharashtra

ई चालान महाराष्ट्र से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नामE Challan Maharashtra
पोर्टल का नामE Challan
मंत्रालयसड़क एवं परिवहन मंत्रालय
उद्देश्यचालान संबंधित कार्यवाही को ऑनलाइन प्रारूप देना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://mahatrafficechallan.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 0120-4925505

e challan क्या है?

ई चालान एक ऐसी ऑनलाइन प्रक्रिया है जो केंद्र सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया के अंतर्गत लॉन्च एक पोर्टल है। इसके अंतर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान संबंधित कार्यवाही की जाती है।

Maharashtra ई चालान को महाराष्ट्र चालान पेमेंट के माध्यम से कैसे करें?

यदि आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी है और किन्ही करणों से आपका चलाना कट गया है तो आप अपने चालन को महाराष्ट्र ट्रैफ़िक पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से भर सकते हैं जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि सरकार की तरफ से भी ट्रैफिक पुलिस के वेबसाइट के माध्यम से चालान को भरा जा सकता है। जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे की तरफ़ प्रदान की गई है।

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को maharashtratraffichallan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, “Vehicle No” और “Challan number” के विकल्प दिखाई देंगे।
E challan Maharashtra payment
  • Vehicle No के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी गाड़ी का नंबर और चेसिस के पीछे के चार अंक को दर्ज करना होगा।
  • Challan No के विकल्प पर क्लिक करने के बाद चालान संख्या को दर्ज करें और “I’m not a robot” के विकल्प पर क्लिक करें।
Challan details Maharashtra
  • इसके पश्चात आपके सामने वाहन संबंधी जानकारी आपके सामने दिखाई देने लगेगी।
  • अब आप eye button पर क्लिक करके संबंधित चालान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • E Challan Maharashtra को आनलाइन माध्यम से घर बैठे ही जमा कर सकते हैं।

maharashtra E Challan को केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से कैसे देखें?

ई चालान को ऑनलाइन माध्यम से E Challan वेबसाइट के माध्यम से भी चालान को भरा जा सकता है जिसके संबंध में नीचे जानकारी प्रस्तुत की गई है।

  • ई चालान को भरने के लिए सबसे पहले e challan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज पर “Check your services” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Check Challan Status” के विकल्प पर क्लिक करें और नए पेज के खुलने का इंतजार करें।
E challan
  • नए पेज में अपने चालान नंबर, व्हीकल नंबर या डीएल नंबर को दर्ज कर Captcha को दर्ज करें।
  • तत्पश्चात “Get Detail” के बटन पर क्लिक करें।
  • इन विकल्पों का चयन करने के पश्चात नए पेज में आपको भुगतान का विकल्प दिखाई देगा।
  • यहीं से आप E Challan Maharashtra का भुगतान कर पाएंगे।
  • इस प्रकार से आप ई चालान को केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भर सकते हैं।

Maharashtra E Challan पर मोबाइल नम्बर को कैसे लिंक करें?

नीचे आपको मोबाइल नंबर लिंक करने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताए गए हैं जिसके माध्यम से आप भी अपने मोबाइल नंबर को ई चालान महाराष्ट्र से जोड़ पाएंगे।

  • इसके लिए उम्मीदवार को echallanmaharashtratrafficchallan.gov.in पर जाना होगा।
  • उम्मीदवार के सामने E payment का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Click here to link mobile number to your vehicle number” पर क्लिक करें।
Mobile number link e challan Maharashtra
  • विकल्प के चयन के बाद नए पेज में आपको अपने गाड़ी का नंबर और मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा और उस ओटीपी को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आपका मोबाइल नंबर महाराष्ट्र ई चालान से जुड़ जाएगा।

E challan Maharashtra से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

महाराष्ट्र में ई चालान को कैसे देखें?

इसके लिए आवेदक को e challan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर check challan status पर क्लिक करें और चालान संख्या, व्हीकल नंबर या डीएल नंबर को दर्ज कर E Challan Maharashtra को देख सकते हैं।

एक दिन में कितनी बार एक ही वाहन के लिए चालान हो सकता है?

एक दिन में एक वाहन के लिए चालान केवल एक बार ही किया जा सकता है।

क्या हम e challan को ऑनलाइन माध्यम से भी जमा कर सकते हैं?

हां। हम e challan को घर बैठे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।

महाराष्ट्र में चालान का भुगतान नहीं करने पर क्या होता है?

यदि आपने चालान का भुगतान नहीं किया है तो इसे अदालत में ले जा कर ई चालान का निपटारा किया जाता है।