AOC Tradesman and Fireman syllabus 2023 In Hindi | AOC ट्रेड्समैन फायरमैन सिलेबस और परीक्षा पैटर्न व पीडीएफ देखें

AOC Tradesman and Fireman syllabus 2023 : अभी हाल ही में आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) द्वारा ट्रेड्समैन और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया है, यदि आप इस पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो AOC Tradesman and Fireman आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दे, यदि आप इस AOC Tradesman and Fireman का आवेदन किए हैं और इस पद पर सलेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो आपको ट्रेड्समैन और फायरमैन सिलेबस 2023 और परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक हैं।

AOC Tradesman and Fireman पद के आवेदन किये उम्मीदवारों के लिए हम आज इस लेख के माध्यम से AOC Tradesman and Fireman Syllabus 2023 In Hindi और AOC Tradesman and Fireman New Exam Pattern की संपूर्ण जानकारी स्टेप वाइज देंगे।

जिसको पढ़कर और फॉलो करके आप ट्रेड्समैन और फायरमैन की परीक्षा में अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले ज्यादा अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन के पदों पर सलेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

AOC Tradesman and Fireman syllabus 2023 In Hindi

AOC Tradesman and Fireman Exam को पास करने के लिये सभी उम्मीदवारों को AOC Tradesman and Fireman Syllabus 2023 In Hindi का विस्तृत ज्ञान होना अति आवश्यक है। क्योकि बिना एओसी सिलेबस, सलेक्शन प्रोसेस, और परीक्षा पैटर्न की सटीक जानकारी के आप परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित नही कर पाएंगे।

AOC Tradesman and Fireman Syllabus 2023 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामआर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC)
पद का नामट्रेड्समैन और फायरमैन
पद योग्यताकक्षा 10वीं पास
जॉब लोकेशनपूरे भारत मे
लेख का नामAOC Tradesman and Fireman Syllabus 2023 In Hindi
लेख कैटेगरीSyllabus
परीक्षा मोडऑफ़लाइन
निगेटिव मार्किंगइस परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती हैं।
कुल प्रश्न150 प्रश्न
कुल अंक150 अंक
परीक्षा का समय2 घण्टे
आधिकारिक वेबसाइटwww.aocrecruitment.gov.in

AOC Tradesman and Fireman Syllabus 2023 (चयन प्रक्रिया)

जो भी उम्मीदवार ट्रेड्समैन और फायरमैन के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं उनको सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी, शारीरिक दक्षता की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों का चयन आर्मी आर्डिनेंस फैक्ट्री ट्रेड्समैंन व फायरमैन पद पर किया जाएगा।

AOC Tradesman and Fireman पद पर भर्ती होने के लिए निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा-

  • शारीरिक दक्षता/ फिजीकल परीक्षा
  • लिखित परीक्षा

AOC Tradesman and Fireman (शारीरिक दक्षता)

पोस्ट का नामफिजीकल परीक्षा विवरण
ट्रेड्समैन मेटदौड़ (पुरुष) : 06 मिनट में 1.5 किलोमीटर
50 किलो वजन उठाकर 100 सेकेंड में 200 मीटर की दूरी तय करना है।
दौड़ (महिला) : 08 मिनट 26 सेकेंड में 1.5 किलोमीटर
50 किलो वजन उठाकर 3 मिनट 45 सेकेंड (225 सेकेंड) में 200 मीटर की दूरी तय करना है।
फायरमैनहाईट : 165 सेमी
छाती : 81.5-86 सेमी
दौड़ (पुरुष) : 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर।
दौड़ (महिला) : 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर 26 सेकंड।

AOC Tradesman And Fireman Exam Pattern 2023

यदि आप शारीरिक दक्षता की परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें आपकी लिखित परीक्षा होगी, जिसका परीक्षा पैटर्न नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

  • AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन की परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • लिखित परीक्षा के लिए आपको कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन की परीक्षा का आयोजन ऑफ़लाइन मोड में किया जाएगा।
  • AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान (0.25 अंक) यानि कि 1/4 अंक का है।
  • इस परीक्षा में कुल चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जोकि, रिजनिंग, गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान हैं-
विषयकुल प्रश्नकुल अंक
रीजनिंग5050
गणित2525
अंग्रेजी2525
सामान्य ज्ञान5050
कुल150150

ऑफलाइन लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे/120 मिनट का समय मिलेगा।

AOC Tradesman And Fireman Syllabus 2023 In Hindi

यदि आप ट्रेड्समैन और फायरमैन परीक्षा सिलेबस 2023 की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे की तरफ दिए सिलेबस को देख सकते हैं, नीचे की तरफ आपको सभी विषयों के विस्तृत सिलेबस दिया गया है जिसको फॉलो करके आप परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित कर सकतें हैं, ट्रेड्समैन और फायरमैन परीक्षा में न्यूनतम अंक के साथ ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए नीचे दिए AOC Tradesman And Fireman Syllabus 2023 In Hindi के अनुसार अपनी तैयारी रोजाना नियमित रूप से करें।

रीजनिंग

  • रक्त संबंध
  • अवधारणा
  • मौखिक और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • श्रृंखला
  • पासा
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • अंकगणितीय संगणना, इत्यादि।

गणित

  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात
  • कार्य और समय
  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं गणना करना
  • दशमलव और अंश
  • सख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय
  • प्रतिशत
  • चक्रवृद्धि ब्याज इत्यादि।

अंग्रेजी

  • Part of Speech
  • Antonyms and Synonyms
  • Idiomes & Phrase
  • Colze Test
  • Spotting Error
  • Sentance Improvement
  • Active & Passive Voice
  • Singular – Plural
  • Passage Completion
  • Error Correction
  • Direct & Indirect Speech
  • Reading Comprehension
  • Word Usage.etc

सामान्य ज्ञान

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक परिदृश्य
  • आसपास के वातावरण
  • समाज के लिए जागरूकता
  • विशेष रूप से खेल
  • भारतीय संविधान
  • सामान्य नीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान इत्यादि।

AOC Tradesman And Fireman Syllabus 2023 In hindi PDF Download

यदि आप AOC Tradesman And Fireman Syllabus PDF को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं। AOC Tradesman And Fireman Syllabus 2023 pdf नीचे दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकतें हैं।

AOC Tradesman And Fireman Syllabus pdf डाउनलोड करें

AOC Tradesman And Fireman Syllabus 2023 In Hindi – FAQ

AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन की चयन प्रक्रिया का पहला चरण क्या होगा?

यूसी ट्रेडमैन और फायरमैन में चयनित होने के लिए सर्वप्रथम आपको फिजीकल परीक्षा देनी होगी, फिर फिजीकल परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन की परीक्षा के लिए कुल कितना समय दिया जाता है?

AOC लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे यानी की 120 मिनट का समय दिया जाता है।

क्या AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है?

हाँ, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में 0.25 अंक यानी 1/4 अंक की माईनस मार्किंग होती हैं।

AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन की परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछें जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।

AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन की परीक्षा किस मोड में आयोजित होगी।

AOC ट्रेड्समैन और फायरमैन लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफ़लाइन मोड में किया जाता है।

Leave a Comment