Link Aadhar with Pan, Pan Aadhar link कैसे करें? जानें

Link aadhar with pan 2023 : भारत सरकार द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई जिसके द्वारा यह बताया गया है की pan card को aadhar card से link करना अति आवश्यक हो गया है। गाइडलाइन के अनुसार 30 जून से पहले पहले भारत के नागरिकों को pan को aadhar से link करवाना अनिवार्य कर दिया गया है और अगर 31 जुलाई तक लिंक नही हुआ तो आपका pan card निष्क्रिय हो जाएगा और आप इसे किसी भी प्रकार से उपयोग में नहीं ला पाएंगे।

आपको बता दें कि पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तिथि मार्च में थी लेकिन इसको बढ़ा करके 30 जून कर दिया गया है।

Link Aadhar with Pan

इस लेख के माध्यम से मैं आपको pan card aadhar card link, aadhar pan link online, आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक चेक आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करूंगा कि कैसे आप link aadhar with pan कर सकते हैं, और आपको कोई समस्या का सामना भी न करना पड़े।

pan aadhar link न करने के नुकसान-

नीचे कुछ जानकारी प्रदान की गई है जिसमे यह बताया गया है की यदि आपने अपने pan card ko aadhar card se link नहीं किया तो क्या असुविधाएं होंगी।

  • आधार पैन लिंक न करने की स्थिति में पैन कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही पैन जिस दिन इनएक्टिव रहेगा उतने दिन का आईटीआर का ब्याज दर का लाभ भी नहीं मिलेगा।
  • इसके साथ ही आपको ज्यादा टीडीएस का भुगतान करना पड़ेगा।
  • बिना पैन कार्ड के आप 50,000 रुपये से अधिक का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
  • बिना पैन कार्ड के आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए ट्रेडिंग और डीमैट खाता नहीं खोल पाएंगे।
  • बिना पैन कार्ड के आप टू-व्हीलर के अलावा किसी भी गाड़ी को नहीं खरीद सकते हैं।

Pan aadhar link संबंधित संक्षिप्त विवरण –

लेख का नामLink aadhar with pan
संबंधित विभागआयकर विभाग
उद्देश्यवित्तीय विभाग में मदद, टैक्स संबंधित जानकारी, पहचान में मदद
लेख कैटेगरीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in
हेल्पलाइन1800 103 0025
1800 419 0025

Pan aadhar link करने के लाभ-

दोनों दस्तावेजों को जोड़ने के विभिन्न लाभ निम्न हैं-

  • Pan aadhar link से इनकम टैक्स को सभी ट्रांजैक्शन का ऑडिट ट्रेल मिलता है।
  • पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के बाद आईटीआर फाइल करना आसान होगा।
  • पैन-आधार लिंकिंग के बाद ट्रांजैक्शन को ट्रैक करना आसान होगा।
  • पैन-आधार लिंकिंग से फ्रॉड की दिक्कत खत्म हो जाएगी।
  • इन दोनों दस्तावेजों के जुड़ जाने से टैक्स फ्रॉड खत्म हो सकेगा।
  • लिंक हो जाने के बाद आधार कार्ड की मदद से ₹500000 से अधिक का सोना खरीद सकेंगे।

pan card को Aadhar Card से कैसे लिंक करें?

यदि आप pan card को aadhar card से लिंक करना चाहते हैं और आपको लिंक करने का तरीका नही पता तो लिंक करने के टिप्स नीचे दिए गए हैं जिनको पढ़ कर आप pan card को aadhar card से लिंक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको income tax e filling की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद “Quick Links” विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें तथा “Link aadhar” विकल्प का चयन करें।
Pan aadhar link
  • विकल्प का चयन करने के बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है, स्क्रॉल करने के बाद आपको अपना Pan number और Aadhar Card number दर्ज करना होगा, और “Validate” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Pan aadhar link information

पैन आधार लिंक payment method-

  • आपके सामने “Continue to pay through e pay tax” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Payment mode pan aadhar
  • क्लिक करने के पश्चात नए पेज में आपको Pan number/TAN, और मोबाइल नम्बर दर्ज करके दोबारा कन्फर्म करना होगा और “Continue” बटन पर क्लिक करें।
E pay tax pand aadhar link
  • continue बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज करना होगा। और continue पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा, उसमें आपको तीन बटन डायलॉग बॉक्स के रूप में दिखाई देगा।
  • उसमें से आपको “Income Tax” वाले मिनी डायलॉग बॉक्स में स्थित “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको वर्ष के साथ ही पेमेंट का प्रकार सेलेक्ट कर “Continue” बटन पर क्लिक करें।
Income tax e pay tax
New payment e filling
  • फिर आपके सामने पेमेंट से संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी, उसमें आप अपनी फीस चुनकर “Continue” वाले पर क्लिक करें।
New payment
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट गेट वे खुल कर आएगा, पेमेंट कोड को चुनें और “Pay now” पर क्लिक करें।
  • Payment करने के बाद आपको terms and conditions से संबंधित Check box की तरफ स्क्रॉल करके उसपर क्लिक करना है। Check box पर क्लिक करने के बाद submit to back बटन पर क्लिक करना है।
  • इन विकल्पों के चयन के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको पेमेंट से संबंधित सारे विकल्प दिखाई देंगे, इनमें से आपको किसी एक का चयन करना होगा, फिर उसी के अनुसार आपको ₹1000 का चालान करना होगा।
Pay now
  • फिर आपके सामने एक और पेज खुलेगा उसपर आप रिसिप्ट वाले बटन पर क्लिक करके रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इन सब विकल्पों के चयन के पश्चात आपका पहला चरण पूर्ण हो जाएगा।

पैन आधार कार्ड लिंक विवरण

  • आपको सर्वप्रथम Income tax E filling website पर जाना होगा।
  • इसके बाद Quick Links विकल्प पर जाकर Link aadhar विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना pan number व aadhar number को दर्ज करना है। दर्ज करने के बाद Validate ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • उसकी जांच कर लें और नीचे CheckBox पर क्लिक करें और आधार लिंक बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपका Pan aadhar link हो जाएगा।

pan card aadhar card से लिंक है या नहीं कैसे पता करें?

नीचे कुछ जानकारी दी गई हैं जिनके माध्यम से आप aadhar link स्थिति को जान सकते हैं –

  • सबसे पहले income tax की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां पर Quick Links अनुभाग में जाकर “Aadhar Link status” पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जहां आपको पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज कर “View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करना है।
Pan aadhar link status
  • जानकारी दर्ज करने के बाद ही आपके सामने स्क्रीन पर यह दिखाई देने लगेगा कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं।
Pan aadhar link status

Linking of Aadhaar Number and PAN via SMS

यदि आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई भी स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर नहीं है तो अब आप अपने आधार और पैन को एसएमएस के जरिए लिंक कर सकते हैं।

आयकर विभाग ने करदाताओं से एसएमएस-आधारित सुविधा का उपयोग करके आधार को पैन से जोड़ने का आग्रह किया है, जिसके लिये आप 567678 या 56161 नंबर का प्रयोग कर सकते हैं,

Link Aadhar with Pan से SMS के माध्यम से लिंक करने के लिए मैसेज बॉक्स में जायें और UIDPAN<स्पेस><12 अंकों का आधार><स्पेस><10 अंकों का पैन नंबर> टाइप करें और मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें।

उदाहरण: UIDPAN स्पेस “आधार नंबर” स्पेस “पैनकार्ड नंबर”

Pan aadhar link से संबंधित FAQs-

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

इसके लिए आपको income tax e filling वेबसाइट पर जाना होगा, Quick Links पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करना है और Link aadhar विकल्प को चुनना है। पूछे गए विवरण को भरें और validate ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से आसानी से लिंक हो जाएगा।

आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक करने की फीस कितनी है?

जुलाई, 2022 से निर्धारित 1000/- रुपये के शुल्क का भुगतान एक ही चालान में किया जाए। यह ई-फाइलिंग पोर्टल पर आधार-पैन लिंकेज अनुरोध जमा करने से पहले लागू होगा।

कैसे चेक करें कि पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं?

इस जानकारी के लिए आपको income tax e filling वेबसाइट पर जाना होगा और Quick Links विकल्प के नीचे Aadhar link status पर क्लिक कर पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा। इसके बाद आप लिंक की स्थिति को देख पाएंगे।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि क्या है?

पहली बार इसे 30 जून 2022 तक बढ़ाया गया। इसके बाद फिर डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया गया था, लेकिन हाल ही में फिर से इस तिथि को बढ़ा कर 30 जून तक कर दिया गया है।