UPSSSC PET Hindi Practice Set 8: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष यूपी पेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के हैं या किसी अन्य राज्य के हैं और वह सभी उम्मीदवार जो यूपीएसएसएससी आयोग द्वारा जारी होने वाली भर्तियों में भाग लेना चाहते हैं तो उनको UPSSSC PET Exam 2022 परीक्षा पास करना अनिवार्य है क्योंकि यह परीक्षा एक प्री परीक्षा है इसी परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेंस परीक्षा अगोजित की जाएगी, इस लेख के जरिये आप PET Practice Set in Hindi को प्राप्त कर सकतें हैं और साथ ही अन्य परीक्षा के Practice Set प्राप्त करने के लिए क्लिक करें।
इस परीक्षा के प्राप्त अंको के आधार पर आने वाली भर्तियों में मेरिट बनाकर मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है इसलिए आप UPSSSC PET Exam की तैयारी बढ़िया तरीके से करें तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर, मेंस परीक्षा के लिए योग्य रहे और PET Practice Set Online लगाते रहे, इस लिए हम आपके लिए up pet Exam में पूछें गए UPSSSC PET Hindi Practice Set 7 के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है जिसको आप हल करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं।
UPSSSC PET Hindi Practice Set 8
प्रश्न. अन्वेषण का शुद्ध सन्धि विच्छेद हैं
- अन्वेष + ण
- अन्वे + एषण
- अनु + वेषण
- अनु + ऐषण
उत्तर – 4
प्रश्न. निम्नलिखित में से उन्मूलन का विलोम क्या है?
- रोपण
- अवमूल्यन
- विश्लेषण
- संश्लेषण
उत्तर – 1
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वृक्ष का पर्यायवाची नहीं है?
- विहग
- तरू
- पादप
- शाखी
उत्तर -1
प्रश्न. “काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती” मुहावरे/लोकोक्ति का अर्थ क्या होता है?
- बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
- लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल जाता है
- दुर्भाग्य की मार-बार-बार नहीं होती
- छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
उत्तर – 4
प्रश्न. ‘जानने की इच्छा रखने वाला’ के लिए एक शब्द है?
- जिजीविषा
- जिज्ञासा
- जिज्ञासु
- जिवीषा
उत्तर – 3
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?
- मैं सारी रात जागता रहा।
- मैं सारी रात भर जागता रहा।
- मैं पूरी रात भर जागता रहा।
- मैं पूरी तरह से जागता रहा।
उत्तर – 1
प्रश्न. निम्नलिखित शब्दों में पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?
- अध्यापक
- बच्ची
- नायिका
- चाची
उत्तर – 1
प्रश्न. निम्न शब्दों में समश्रुत भिन्नार्थक शब्द की पहचान करें? अली-आली
- मधुमास-सखी
- मधुकर सीधा
- भँवरा-सखी
- निंकुज-प्रसून
उत्तर – 3
प्रश्न. “कर्कश” का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों में से चुने।
- कठोर
- कृतज्ञ
- मधुर
- विनम्र
उत्तर – 3
प्रश्न. ‘तथैव’ शब्द का सन्धि विच्छेद है?
- तथा + एव
- तथ + एव
- तथे + एव
- तथा + ऐव
उत्तर – ? इस प्रश्न का जवाब कमेंट बॉक्स में दें|