UP Scholarship Corretion Date 2023 | छात्रवृत्ति संशोधन की अंतिम तिथि

up Scholarship corretion Date 2023 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अध्ययन करने वाले छात्र जिन्होंने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर दिया हैं और आपके आवेदन फर्म कोई त्रुटि हो गई है, तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी स्कॉलरशिप में त्रुटि को संशोधित करने का मौका छात्रों को दिया जा रहा है।

जिसके माध्यम से आप अपने स्कॉलरशिप फॉर्म में हुई त्रुटि को संशोधित करके सुधार कर सकते हैं आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए सभी छात्र छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को डालकर लॉगइन करना है जिसके पश्चात जिन छात्रों के आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो चुके है उनमें सुधार (Correction) का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा ।

UP SCHLORSHIP CORRECTION DATE 2023

UP Scholarship Correction Form के लिंक के जरिये आप आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी छात्रवृत्ति फार्म में निश्चित तौर सुधार स्वयं ही कर सकते हैं। यह सभी प्रक्रिया यूपी स्कॉलरशिप के ऑफिशल पोर्टल पर ही संभव हो पाएगी। उत्तर प्रदेश के वे छात्र जो जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन्हें सरकार द्वारा छात्रवृत्ति की आवश्यकता होती है, सरकार गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करती है ताकि वह अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सके और शिक्षा ग्रहण कर सकें।

स्कॉलरशिप द्वारा बहुत से छात्र अपने पढ़ाई को बड़े लेवल तक लेकर जाते हैं इसी उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, यूपी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से स्कॉलरशिप फॉर्म में त्रुटि को सुधार करने का लिंक जारी कर दिया गया हैं जिससे कि उन्हें बिना किसी संकट का सामना किए हुए छात्रवृत्ति प्रदान की जा सके। नीचे दी गई महत्वपूर्ण लिंक के आधार पर आवेदक छात्रवृत्ति में संशोधन कर सकते हैं।

UP Scholarship Corretion Form 2023 संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामSocial Welfare Department, Uttar Pradesh
छात्रवृत्ति संशोधन फार्म जारी तिथि21 जनवरी 2023
छात्रवृत्ति संशोधन करने की अंतिम तिथि27 जनवरी 2023
लेख का नामUP Schlorship Corretion 2023
लेख कैटेगरीसरकारी योजना
अधिकारिकScholarship.up.gov.in

UP SCHOLARSHIP CORRECTION DATE 2023 | महत्वपूर्ण लिंक्स

ये सभी लिंक्स केवल Renewal Login के लिए ही मान्य है

आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in
आवेदन पत्र में संशोधन करेCLICK HERE
आवेदन पत्र का STATUS चेकCLICK HERE
Prematric Schlorship CorrectionCLICK HERE
Intermediate Schlorship CorrectionCLICK HERE
Postmatric Other Than Intermediate CorrectionCLICK HERE
Postmatric Other Than State Correction CLICK HERE

ये सभी लिंक्स केवल fresh Login के लिए ही मान्य है

आधिकारिक वेबसाइटscholarship.up.gov.in
आवेदन पत्र में संशोधन करेCLICK HERE
आवेदन पत्र का STATUS चेकCLICK HERE
Prematric Schlorship CorrectionCLICK HERE
Intermediate Schlorship CorrectionCLICK HERE
Postmatric Other Than Intermediate CorrectionCLICK HERE
Postmatric Other Than State CorrectionCLICK HERE

UP Scholarship Status check Process

  • सबसे पहले आपको Up Schlorship की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाना होगा।
  • हर वेबसाइट की तरह इस वेबसाइट पर भी एक होमपेज होगा।
  • इस पेज पर आपको स्टेटस वाले आइकन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना है रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड इंटर करने के पश्चात आपको नीचे दिए गए कैप्चा को फिल करना है।
UP SCHLORSHIP CORRECTION DATE 2023
  • कैप्चा को फिल करने के पश्चात सर्च वाले आइकन पर क्लिक करना है
  • सर्च वाले आइकन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने छात्रवृत्ति का स्टेटस पता चल जायेगा। यदि कोई त्रुटि है तो वह प्रदर्शित होने लगेगी

UP Scholarship CORRECTION DATE 2023 | CONTACT NUMBER

या फिर किसी छात्र की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है और स्कॉलरशिप में करेक्शन किसी कारणवश नहीं प्रदर्शित हो रहा है तो वह नीचे दिए गए अधिकारियों से संपर्क करके अपनी समस्या से संबंधित सुझाव प्राप्त कर सकते हैं आपके छात्रवृत्ति में हुई लूट के बारे में विस्तार पूर्वक आपको बताएंगे। और आपकी समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।

UP SCHLORSHIP CORRECTION DATE 2023

UP Scholarship CORRECTION DATE 2023 | FAQ

Up Scholarship में करेक्शन करने की अंतिम तारीख क्या है?

21 जनवरी से 27 जनवरी अनुमानित

Up Scholarship स्टेटस कैसे चेक करें ?

सबसे पहले आपको Up Schlorship की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाना होगा।होमपेज पर जाने के बाद, आपको स्टेटस वाले आइकन पर क्लिक करना है।इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना है रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड इंटर करने के पश्चात आपको नीचे दिए गए कैप्चा को फिल करना है।कैप्चा को फिल करने के पश्चात सर्च वाले आइकन पर क्लिक करना है सर्च वाले आइकन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने छात्रवृत्ति का स्टेटस पता चल जायेगा।

Up Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

scholarship.up.gov.in

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के पश्चात क्या इसमें correction संभव है?

जी है सरकार द्वारा नियमित समय के लिए आवेदन पत्र को संशोधित करने का समय दिया जाता है।

यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हुआ तो आप हमारी वेबसाइट sarkariexamup.com के माध्यम से आपको सबसे पहले latest Job, Admit Card, Sarkari Result, Sarkari Yojana की जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकते है।