UP PET General Knowledge Practice Set 15: अक्टूबर 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

UP PET general knowledge practice set 15 : UPSSSC PET 2022 के परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस बार UPSSSC PET Exam में कुल लगभग 39 लाख अभ्यर्थी भाग ले रहें हैं, इस साल जितने भी उम्मीदवार UPSSSC PET Exam 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं उनके परीक्षा में अब मात्र कुछ ही दिन बचे हैं, जिससे उनको अपनी तैयारी को अब तेज कर देना चाहिए, जिससे कि वे परीक्षा में ज्यादा स्कोर करके मेंस परीक्षा के लिए योग्य घोषित हो जाएं।

जो भी उम्मीदवार यूपीट्रिपलएससी आयोग द्वारा आने वाली भर्तियों में भाग लेना चाहते हैं तो उनके परीक्षा में ज्यादा अंक हाशिल करके यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है क्योंकि यह परीक्षा एक प्री परीक्षा है इसी परीक्षा के आधार पर अन्य आने वाली भर्तियों में चयन किया जाएगा। इस लेख के जरिये आप PET Practice Set in Hindi को प्राप्त कर सकतें हैं और अन्य परीक्षा के Practice Set प्राप्त करने के लिए क्लिक करें।

इस परीक्षा के प्राप्त अंको के आधार पर आने वाली भर्तियों में मेरिट बनाकर मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है इसलिए आप UPSSSC pet exam 2022 की तैयारी बढ़िया तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर मेंस परीक्षा के लिए योग्य रहे मजबूत तैयारी के लिए आप PET Practice Set Online लगाते रहे, इस लिए हम आपके लिए up pet Exam में पूछें गए सामन्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं।

UP PET general knowledge practice set 15

जिसको आप हल करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं साथ ही आप UP PET General Knowledge भी पढ़ सकतें हैं। इस सेट को लगाकर आप अपने परीक्षा में 25 अंक आसानी से प्राप्त कर सकतें हैं।

UP PET General Knowledge Practice Set 15

प्रश्न. ‘राष्ट्रीय महिला कोष’ की स्थापना किस योजना में की गई?

  • पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
  • आठवीं पंचवर्षीय योजना
  • चौथी पंचवर्षीय योजना
  • तृतीय पंचवर्षीय योजना

उत्तर – आठवीं पंचवर्षीय योजना

प्रश्न. उच्चतम न्यायालय के अनुसार, निजी भवनों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज (National flag) को फहराना संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है।

  • अनुच्छेद-14
  • अनुच्छेद-21
  • अनुच्छेद-19(1) (क)
  • अनुच्छेद-25

उत्तर – अनुच्छेद-19(1) (क)

प्रश्न. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है?

  • अनुच्छेद -30
  • अनुच्छेद-39 (क)
  • अनुच्छेद-25
  • अनुच्छेद-33 (क)

उत्तर – अनुच्छेद-39 (क)

प्रश्न. लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है?

  • लोकसभा का अध्यक्ष
  • राष्ट्रपति
  • वित्तमंत्री
  • प्रधानमंत्री

उत्तर – लोकसभा का अध्यक्ष

प्रश्न. द्वितीय अशोक किसे कहा जाता है?

  • चन्द्रगुप्त मौर्य
  • समुद्रगुप्त
  • कनिष्क
  • हर्षवर्द्धन

उत्तर – कनिष्क

प्रश्न. बाजार अधिनियम नीति किसके द्वारा लागू की गई थी ?

  • इल्तुतमिश
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • ग्यासुद्दीन
  • मुहम्मद-बिन-तुगलक

उत्तर – अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्न. महाभारत के फारसी अनवाद का शीर्षक है –

  • रज्मनामा
  • अनवार-ए-सुहेली
  • हश्त-ए-बश्त
  • अयार दानिश

उत्तर – रज्मनामा

प्रश्न. मंगल पाडे कहाँ से जुड़े हैं?

  • दिल्ली
  • मेरठ
  • बैरकपुर
  • कानपुर

उत्तर – बैरकपुर

प्रश्न. कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है।

  • उड़ीसा में
  • छत्तीसगढ़ में
  • असम में
  • प० बंगाल में

उत्तर – छत्तीसगढ़ में

प्रश्न. निम्न में से कौन एक भारत की सबसे पुरानी तेलशोधन इकाई है

  • डिग्बोई
  • हल्दिया
  • कोपली
  • मथुरा

उत्तर – डिग्बोई

प्रश्न. भारत में सबसे पहले किसने राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था?

  • रमेश दत्त मजूमदार
  • एस० एन० बनर्जी
  • दादाभाई नौरोजी
  • एन०जी० रानाडे

उत्तर – दादाभाई नौरोजी

प्रश्न. भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था?

  • आर०सी० मजूमदार
  • एस० एन० सेन
  • ताराचंद्र
  • वी०डी० सावरकर

उत्तर – एस० एन० सेन

प्रश्न. प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम किस के समय में पारित हुआ था?

  • लार्ड मिंटों
  • लार्ड लिनलिथगो
  • लार्ड कर्जन
  • लार्ड कैनिंग

उत्तर – लार्ड कर्जन

प्रश्न. पावर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया नामक पुस्तक किसकी हैं?

  • अमर्त्य सेन
  • नरौजी
  • जी० के० गोखले
  • रामेशचन्द्र दत्त

उत्तर – नरौजी

प्रश्न. सिख राज्य का अंतिम शासक था।

  • खडक सिंह
  • नैनिहाल सिंह
  • दिलीप सिंह
  • शेर सिंह

उत्तर – दिलीप सिंह

प्रश्न. पीत क्रांति से किसका सम्बन्ध है?

  • अनाज उत्पादन का
  • दुग्ध उत्पादन का
  • तिलहन उत्पादन का
  • मत्स्य उत्पादन का

उत्तर – तिलहन उत्पादन का

प्रश्न. विन्ध्या शैलों में जिसके वृहद् भण्डार पाए जाते हैं, वह है?

  • चूना पत्थर
  • बेसण्ट
  • लिग्नाइट
  • लौह अयस्क

उत्तर – चूना पत्थर

प्रश्न. सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है?

  • जबलपुर
  • सिंहभूमि
  • मकराना
  • जैसलपुर

उत्तर – मकराना

प्रश्न. सिंधु घाटी के लोग किसकी पूजा करते थे?

  • विष्णु की
  • पशुपति की
  • ब्रह्मों कीं
  • इंद्र और वरूण की

उत्तर – पशुपति की

प्रश्न. सत्यमेव जयते शब्द कहाँ से लिया है?

  • ऋग्वेद
  • मनुस्मति
  • भगवद्गीता
  • मुंडकोपनिषद्

उत्तर – मुंडकोपनिषद्

प्रश्न. भारतीय स्टेट बैंक को पहले कहा जाता था ?

  • केनरा बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • इंपीरियल बैंक
  • को ऑपरेटिव बैंक ऑफ इंडिया

उत्तर – इंपीरियल बैंक

प्रश्न. नीति आयोग के वर्तमान सीईओ कौन है?

  • राजीव कुमार
  • अरविन्द सुब्रमण्यम
  • नरेन्द्र मोदी
  • अमिताभ कांत

उत्तर – अमिताभ कांत

प्रश्न. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?

  • 24 दिसम्बर
  • 5 जून
  • 5 मार्च
  • 10 दिसम्बर

उत्तर – 24 दिसम्बर

प्रश्न. राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति किस अधिनियम के द्वारा दी गयी है?

  • भारत सरकार अधिनियम, 1919
  • भारत सरकार अधिनियम, 1935
  • भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
  • भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

उत्तर – भारत सरकार अधिनियम, 1935

प्रश्न. नए राज्य के गठन की शक्ति किसमें निहित हैं?

  • संसद में
  • राष्ट्रपति में
  • मंत्रिपरिषद् में
  • राज्य पुनर्गठन आयोग में

उत्तर – ? इसका जवाब कमेंट बॉक्स में दें।