Skip to content
Sarkari Examup
  • Home
  • Latest Jobs
  • Admit Card
  • Syllabus
  • Result
  • Sarkari Yojana

UP BOCW 2025 | श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, Status, सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

05/01/2025 by Shivam Singh

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) राज्य के निर्माण श्रमिकों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत एक सरकारी संगठन है। इसका पोर्टल (upbocw.in) श्रमिकों को पंजीकरण, नवीनीकरण, कल्याणकारी योजनाओं में आवेदन, श्रमिक प्रमाणपत्र डाउनलोड, अधिष्ठान पंजीकरण, और उपकर भुगतान जैसी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करता है। यह बोर्ड श्रमिकों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्य करता है।

UP bocow का फुल फॉर्म Uttar Pradesh building and other construction workers welfare board होता है और इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को विभिन्न सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की जाती है.

श्रमिक पंजीयन की स्थिति
योजना के आवेदन की स्थिति
श्रमिकों की सूची जिला & ब्लॉक वाइज देखें
श्रमिक पंजीयनपंजीकरण नवीनीकरण
योजना आवेदनश्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
अधिष्ठान पंजीकरणउपकर भुगतान
Toggle
  • निर्माण कार्य जिनमें कार्यरत श्रमिक यूपी लेबर कार्ड पंजीयन के लिए पात्र हैं-
  • श्रमिक पंजीयन कैसे करें?
    • पात्रता
    • जरूरी दस्तावेज
  • Up Labour Card Status कैसे देखें?
  • श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
  • श्रमिक पंजीकरण नवीनीकरण की प्रक्रिया
  • आवेदन & पंजीयन संख्या कैसे जानें?
  • योजना आवेदन करने की प्रक्रिया
  • योजना के आवेदन की स्तिथि देखें
  • योजनाओं से लाभान्वित श्रमिको की सूची देखें
    • Helpline Number
  • up bocw – FAQ

निर्माण कार्य जिनमें कार्यरत श्रमिक यूपी लेबर कार्ड पंजीयन के लिए पात्र हैं-

कार्यकार्य
बेल्डिंग का कार्यबढ़ई का कार्य
कुआँ खोदनारोलर चलाना
छप्पर डालने का कार्यराजमिस्त्री का कार्य
प्लम्बरिंगलोहार
मोजैक पॉलिशसड़क बनाना
टाइल्स लगाने का कार्यपुताई
इलेक्ट्रिक वर्कमार्बल एवं स्टोन वर्क
कुएं से तलछट हटाने का कार्यचट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
स्प्रे वर्क या मिक्सिंग (सड़क निर्माण)सुरंग निर्माण
निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्यसीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य
चौकीदारी – निर्माण स्थल पर सुरक्षाबाढ़ प्रबंधन
ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मतअग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
बड़े यांत्रिक कार्य (मशीनरी, पुल निर्माण)भवनों की आन्तरिक सज्जा
खिड़की, ग्रिल, दरवाजे की गढ़ाई व स्थापनामॉड्यूलर किचन की स्थापना
सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माणईंट भट्ठों पर ईंट निर्माण
मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्यसुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना
लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ी की स्थापनासीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
मिट्टी का कामचूना बनाना
मिक्सर चलाने का कार्यहथौड़ा चलाने का कार्य
बांध, पुल, सड़क या भवन निर्माणपत्थर तोड़ने व पीसने का कार्य

श्रमिक पंजीयन कैसे करें?

Upbocw.in के माध्यम से Up Labour Registration करने के लिए नीचे दिये चरणों का पालन करें-

  • UP Bocw रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जायें.
  • आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर स्थित “श्रमिक पंजीयन” आवेदन करें बटन पर क्लिक करें.
Up bocw home page
Upbocw Registration
  • जिसके बाद श्रमिक कार्ड आवेदन हेतु फॉर्म खुलेगा, जिसमें लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारियां जैसे – आधार कार्ड सख्या या आवेदन / पंजीयकरण संख्या , मंडल चुनें, जनपद एवं मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करके आवेदन/संशोधन करें बटन पर क्लिक करें.
Up bocw registration page
Upbocw.in Form
  • उसके बाद आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी. प्राप्त होगी, इस ओटीपी को दर्ज करके अपना आधार कार्ड सत्यापित करें.
  • ऐसा करते ही फॉर्म में आपकी सारी जानकारी आपके आधार से स्वतः फिल हो जाएगी, उसके बाद आवेदन फॉर्म में Basic Details, Address details, Nominee & Family Details, Bank Details इत्यादि माँगी गई जानकारी दर्ज करनी है.
  • उसके बाद अपनी फोटो, स्व प्रमाणित आधार कार्ड, स्व प्रमाणित बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, स्व प्रमाणित घोषणा पत्र, नियोजन प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज को अपलोड करके शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • जिसके पश्चात आपका Up Labour Card Registration पूर्ण हो जाएगा.

पात्रता

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • उत्तर प्रदेश का निवासी हो.
  • आवेदक को भवन और अन्य निर्माण श्रमिक (रोजगार और सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 1996 के तहत परिभाषित किसी भी निर्माण कार्य में कम से कम 90 दिन का कार्य अनुभव होना चाहिए।

जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • नियोजन प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी.

Up Labour Card Status कैसे देखें?

Up Labour Status आप आधार कार्ड / आवेदन संख्या / पंजीकरण संख्या के माध्यम से चेक कर सकते हैं लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखने के लिए नीचे दिये चरणों का पालन करें-

  • लेबर कार्ड स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Upbocw.in पर जायें.
  • उसके बाद “श्रमिक पंजीयन स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें” बटन पर क्लिक करें.
up bocw status
Upbocw Status Check
  • उसके बाद श्रमिक के आवेदन की स्थिति/सम्पूर्ण ब्यौरा का पेज खुलेगा.
  • जिसमें आपको क्या आप श्रमिक है? का उत्तर हाँ या नहीं में चुनाव करें फिर नीचे की तरफ़ दिए 3 विकल्प दिखाई देंगे जो है-
    • आधार कार्ड
    • आवेदन संख्या
    • पंजीकरण संख्या
  • इनमे से किसी एक बटन को टिक करें और माँगी गई जानकारी और कैप्चा कोड को दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करें.
Up Labour Card Status page
  • सेंड ओटीपी पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसको दर्ज करके आप श्रमिक कार्ड स्तिथि देखे सकते हैं.

श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

  • सबसे पहले UPBOCW की आधिकारिक वेबसाइट (upbocw.in) पर जायें.
  • होमपेज पर दिए श्रमिक सर्टिफिकेट के नीचे “डाउनलोड करें” बटन पर क्लिक करें.
Labor Certificate
  • क्लिक करते ही श्रमिक सर्टिफिकेट का पेज खुलेगा.
  • जिसमे आप अपनी पंजीयन संख्या और कैप्चा कोड को दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें.
Download Labor Certificate
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
  • उसको दर्ज करके प्रमाणित करें बटन पर क्लिक करे, उसके बाद आपका सर्टिफिकेट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसको आप प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं.

श्रमिक पंजीकरण नवीनीकरण की प्रक्रिया

यदि आपने पहले अपना श्रमिक पंजीकरण कराया था और आपके श्रमिक सर्टिफिकेट की वैधता समाप्त हो चुकी है और आप अपना पंजीकरण नवीनीकरण करना चाहते हैं तो नीचे दिये चरणो का पालन करें.

  • labor registration renewal करने के लिए upbocw.in पर जायें.
  • होमपेज पर दिए पंजीकरण नवीनीकरण के नीचे “आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें.
up bocw registration renewal
  • उसके बाद “श्रमिक के नवीनीकरण की जानकारी” नमक पेज खुलेगा जिसमे आप अपनी पंजीयन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें.
labor registration renewal
  • क्लिक करते ही श्रमिक Ekyc पेज खुलेगा, जिसमे श्रमिक अपना आधार नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित करें.
  • सत्यापन के बाद अगले पेज पर श्रमिक पंजीयन विवरण दिखाई देगा, उसमें से आपको “नवीनीकरण करें” बटन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही श्रमिक विवरण खुल जाएगा और यदि आप अपनी कोई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं या पेमेंट का भुगतान करके श्रमिक पंजीकरण नवीनीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.

आवेदन & पंजीयन संख्या कैसे जानें?

यदि आप अपना यूपी लेबर पंजीकरण संख्या भूल गये हैं या खोज नहीं पा रहे हैं तो नीचे दिए चरणों का पालन करें –

  • सर्वप्रथम UP bocw की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • मेनू के श्रमिक अनुभाग में दिए “अपनी आवेदन/पंजीयन संख्या जाने” लिंक पर क्लिक करें.
know labor registration number
  • क्लिक करते ही ‘अपनी आवेदन / पंजीयन संख्या जाने’ पेज खुलेगा जिसमे आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करके अपना पंजीयन संख्या खोज सकते हैं.
How to know labor registration number

योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

upbocw पोर्टल पर मौजूद योजनाओं का आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • UPBOCW पोर्टल पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए योजना आवेदन के नीचे “आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें.
apply schemes up bocw
  • क्लिक करते ही योजना आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना पंजीकृत मंडल चुने, योजना चुने, अपना पंजीकृत आधार कार्ड संख्या डाले, अपना पंजीकृत मोबाईल नंबर की जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र खोले बटन पर क्लिक करें.
Yojana Apply
  • इस पोर्टल पर निम्नलिखित योजनाएं मौजूद है-
  • मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • अटल आवासीय विद्यालय योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  • कन्या विवाह सहायता योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • आपदा राहत सहायता योजना
  • महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
  • गम्भीर बीमारी सहायता योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना
  • प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना
  • इनमें से आप जिन योजनाओं की पात्रता को पूरा करते हैं उसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
Note – इन सभी योजनाओं की पात्रता, दस्तावेज, देय हितलाभ जानने के लिए क्लिक करें.

योजना के आवेदन की स्तिथि देखें

  • योजना के आवेदन स्तिथि को जानने के लिए UP BOCW पोर्टल पर जायें.
  • यूपी BOCW के होम पेज पर दिए “योजना के आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें” बटन पर क्लिक करें.
योजना आवेदन की स्तिथि देखें
  • क्लिक करते ही ‘योजना के अंतर्गत आवेदन की स्थिति’ का पेज खुलेगा जिसपे आप योजना आवेदन संख्या या पंजीयन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करें.
योजना के अंतर्गत आवेदन की स्तिथि
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा इसको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके आप योजना के आवेदन की स्तिथि को देखे सकते हैं.

योजनाओं से लाभान्वित श्रमिको की सूची देखें

UPBOCW पोर्टल के योजनाओं के लभ्यार्थीयों श्रमिकों की सूची देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • सर्वप्रथम UP bocw की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • उसके बाद मेनू में दिए योजनायें के अनुभाग में से “योजनाओं से लाभान्वित श्रमिको की सूची” लिंक पर क्लिक करें.
List of workers benefited from the schemes
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप जनपद और योजना का चुनाव करके Submit बटन पर क्लिक करें.
List of workers benefited from the schemes page
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर योजनाओं की सूची प्रदर्शित हो जाएगी जिसको आप देख सकते हैं.

Helpline Number

हेल्पलाइन नंबर18001805412 – हेल्पलाइन नंबर पर श्रमिक अपने प्रश्नों और पोर्टल से संबंधित मुद्दों की सहायता प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
कार्यालय समय के दौरान सभी कार्य दिवसों पर हेल्पलाइन नंबर सहायता उपलब्ध है।
ईमेल upbocboardlko@gmail.com
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने श्रमिकों के पंजीकरण, नवीनीकरण और योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी है। यदि आवेदन पोर्टल खुल नहीं रहा है, तो अपने ब्राउज़र के कैश (Cache) को साफ़ करके पुनः प्रयास करें। आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बोर्ड के टोल-फ्री नंबर 18001805412 पर कॉल करें या upbocboardlko@gmail.com पर ईमेल भेजकर सहायता प्राप्त करें।

वाद यूपी पर मुकदमे की स्थिति और सुनवाई तिथि देखें

up bocw – FAQ

UPBOCW पोर्टल क्या है?

UPBOCW पोर्टल (उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का पोर्टल) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के निर्माण श्रमिकों के कल्याण और उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विकसित एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसका मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के पंजीकरण, नवीनीकरण, और कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल और सुगम बनाना है।

UPBOCW पोर्टल पर कौन पंजीकरण कर सकता है?

जो श्रमिक निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे Up bocw Portal पर पंजीकरण कर सकते हैं।

मैं UP BOCW Portal पर कैसे पंजीकरण कर सकता हूं?

UP BOCW पोर्टल पर पंजीकरण के लिए upbocw.in पर जाएं, “नया पंजीकरण” विकल्प चुनें, और अपनी व्यक्तिगत जानकारी, आधार नंबर, जनपद, मंडल, मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

UP। BOCW पंजीकृत श्रमिकों के लिए क्या लाभ उपलब्ध हैं?

UP BOCW पंजीकृत श्रमिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, विवाह, और मातृत्व सहायता जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। साथ ही, दुर्घटना बीमा और पेंशन योजनाएं भी उपलब्ध हैं।

मैं अपने UPBOCW पंजीकरण का नवीनीकरण कैसे कर सकता हूँ?

आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और अद्यतन विवरण के साथ नवीनीकरण फॉर्म भरकर अपना UPBOCW पंजीकरण नवीनीकृत कर सकते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now
facebook (Join Now) Join Now
  • CG e District: छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन, आवेदन स्थिति जांचें05/03/2025
  • UK e district – रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, प्रमाण पत्र (आय, जाति, निवास,परिवार रजिस्टर) आवेदन, डाउनलोड04/03/2025
  • Jharsewa Portal – Login, Track Status, Apply (आय,जाति, निवास), Pension Service04/03/2025
  • CG Khasra, Khatauni देखने की प्रक्रिया जानें17/02/2025
  • India Post Office GDS Syllabus In Hindi 2025 | भारतीय पोस्ट ऑफिस सिलेबस13/02/2025
  • SSO id Rajasthan Login, Registration, Password Recover & SSOID खोजें06/02/2025
  • MP Shiksha Portal E-kyc, Login, Scholarship Status देखें04/02/2025
  • Ration Card Online Apply, Status, List देखें17/01/2025

About Us

This website is managed by the SarkariExamup Team and is not affiliated with any government body. Its primary goal is to provide accurate and reliable information about government job related updates, including job notifications, results, Syllabus and Sarkari Yojana . If you have any questions or need assistance, you can reach out to the Contact us page.

Important Page

  • Sarkari Yojana
  • Syllabus
  • job
  • Result

Footer Menu

  • About Us
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • Disclaimer
copyright© 2025 sarkariexamup.com