UP B.ED Syllabus In Hindi 2024 | यूपी बीएड सिलेबस

UP B.ED Syllabus In Hindi 2024: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बीयू झांसी द्वारा UP B.Ed प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपको यूपी बीएड का कोर्स करना अनिवार्य है, जिसके लिये आपको बीएड प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी जिससे आपका एडमिशन यूपी सरकारी कॉलेज में आसानी से हो जाएगा।

प्रवेश परीक्षा में ज्यादा प्रश्न हल करने हेतु अपनी तैयारी रोजाना यूपी बीएड सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको UP B.ED Syllabus In Hindi और UP B.ED Exam Pattern की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

यूपी बीएड सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

परीक्षा आयोजन बोर्ड का नामबुंदेलखंड विश्वविद्यालय BU झांसी
UP BED कोर्स की अवधि2 वर्ष
प्रश्नों की संख्या200 प्रश्न
कैटेगरीSyllabus
परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे
परीक्षा मोड ऑफ़लाइन
नेगेटिव मार्किंग हाँ, 1/3 या (0.33) हैं।
लेख का नामUP B.Ed Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bujhansi.ac.in/

UP B.ed Selection process

UP B.Ed कोर्स में प्रवेश लेने के लिए लिखित परीक्षा देनी होती है, यदि लिखित प्रवेश परीक्षा में आपके अंक और रैंक बेहतर हैं तो आपका एडमिशन यूपी के सरकारी कॉलेजों में आसानी से हो जाएगा, जिससे आप कम पैसे में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

  • लिखित परीक्षा
  • काउंसलिंग
  • एडमिशन

UP B.Ed Exam Pattern 2024

जो उम्मीदवार UP BED प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं उनको बीएड एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना बहुत ही ज़रूरी है।

  • यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे, (खंड-अ) और (खंड-ब) प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा।
  • यूपी बीएड परीक्षा में आपको प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
  • प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 अंक प्रदान किये जायेंगे।
  • यूपी बीएड परीक्षा में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती हैं।
  • यूपी बीएड परीक्षा के प्रथम सेक्शन में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी या हिंदी के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • दूसरे सेक्शन में रीजनिंग और संबंधित विषय से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

UP B.Ed Exam Pattern – (खंड-अ)

विषयकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा का समय
सामान्य ज्ञान50100
हिंदी या अंग्रेजी501003 घंटे यानि
(180 मीनट)
कुल100200

नोट:- खंड-अ में प्रश्न पत्र संख्या ll में हिदी या अंग्रेजी में से किसी एक विषय का चयन करना होगा।

UP B.Ed Exam Pattern – (खंड-ब)

विषयकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा का समय
रिजनिंग50100
विषय क्षमता (कला, विज्ञान, कॉमर्स, कृषि)501003 घंटे यानि
(180 मीनट)
कुल100200

नोट :- प्रत्येक खंड से किसी भी एक विषय का चयन करके परीक्षा दे सकतें हैं।

UP B.Ed Syllabus in Hindi 2024

यदि आप यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं और यूपी बीएड सिलेबस की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये UP B.Ed Syllabus in Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

uP b.ED general knowledge Syllabus

  • उत्तर प्रदेश विशेष
  • सामान्य बौद्धिक क्षमता
  • इतिहास
  • भूगोल
  • पर्यावरण
  • करेंट अफेयर्स
  • अंतर्राष्टीय घटनाएं
  • व्यापार
  • अर्थशास्त्र इत्यादि।

UP b.ED hindi syllabus

  • मुहावरे
  • वाक्य शुद्ध और अशुद्ध
  • पर्यायवाची
  • विलोम शब्द
  • तदभव और तत्सम
  • संज्ञा
  • संधि
  • वर्ण
  • भाषा
  • लोकोक्तियों
  • अनेकार्थी शब्द
  • रस छंद अलंकार
  • समास इत्यादि।

UP B.Ed English Syllabus

  • Idioms & Phrase
  • Antonyms & Synonyms
  • Error Correction
  • Fill in the Blanks
  • Reading Comprehension
  • Spelling Error
  • One Word Substitution

UP b.ED Math syllabus

  • साधरण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और काम
  • सिम्पलीफिकेशन
  • दिशा परीक्षण
  • पासा
  • नंबर सिस्टम
  • ल.स. और म.स.
  • चाल,समय,दूरी
  • लाभ-हानि
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • वेन आरेख
  • न्यायिक निगमन
  • घड़ी
  • कैलेंडर
  • रक्त संबंद्धता
  • विविध प्रश्न इत्यादि।

UP B.Ed Syllabus In hindi PDF Download

यदि आप  UP B.ED Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को यूपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए गए UP B.ED Syllabus PDF Download लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

UP B.Ed Syllabus PDF Download

UP B.Ed Syllabus in Hindi – FAQ

UP B.Ed प्रवेश परीक्षा में कुल कितने पेपर होते हैं?

UP B.ED परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे, (खंड-अ) व (खंड-ब) प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंक के होंगे।

UP B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आपको कितने रैंक लाने होंगे, ताकि आपका दाखिला सरकारी कॉलेजों में हो जाए?

यदि आप यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में 10,000 रैंक ले आएंगे तो आपका एडमिशन यूपी के सरकारी कॉलेजों में हो सकता हैं।

UP B.ED प्रवेश परीक्षा किस मोड में आयोजित होगी?

UP B.Ed प्रवेश परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है।

UP B.Ed प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती हैं?

हाँ, UP B.ED में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान 1/3 या 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

UP B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए कितना समय मिलता हैं?

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रत्येक पेपर के लिए कुल 3 घंटे यानि कि (180) मिनट का समय मिलता हैं।