SSPY UP Portal 2023: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वृद्धजन, विधवा, दिव्यांग पेंशन की संपूर्ण जानकारी

SSPY UP Portal 2023 : प्रत्येक राज्य की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं को चलाया जा रहा है जिसके द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों के लोग जैसे कि विकलांग, वृद्धा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त इस योजना के द्वारा इन आर्थिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों की बहुत सहायता हो जा रही है। SSPY UP portal का पूरा नाम Social Security Pension Yojana है एवं इसके द्वारा निराश्रित लोगों को पेंशन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है।

एसएसपीवाई यूपी पोर्टल पर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त प्रत्येक प्रकार की पेंशन योजना को लिस्ट किया गया है एवं sspy.up.gov.in वेबसाइट के माध्यम से आप विकलांग, वृद्धा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजनाओं से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और पेंशन योजना से संबंधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप sspy.up. gov.in.pension को सर्च करके भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से वृद्धा पेंशन स्टेट्स, SSPY gov in pension list, Old age pension UP, sspy gov in pension list ,
वृद्धा पेंशन स्टेटस
, sspy up.gov.in registration, sspy-up.gov.in login आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

SSPY UP Portal

Social Security Pension Yojana। (SSPY) से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नामSSPY UP
पोर्टल का नामsspy.up.gov.in
विभागसमाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
उद्देश्यराज्य के निराश्रित लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट sspy.up.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 18004190001, 18004190001, 18001801995

संबंधित लेख

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना क्या है?

sspy up, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसके द्वारा निराश्रित महिला, विकलांग एवं वृद्धावस्था पेंशन जैसी अन्य पेंशन सुविधाओं को व्यवस्था की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की मदद से ही बहुत से परिवारों का भरण पोषण भी हो रहा है। इस योजना के माध्यम से प्रति माह कुछ पैसे वितरित किए जाने की व्यवस्था की गई है जिससे कि इनकी आर्थिक सहायता भी की जा सके।

SSPY UP Portal से मिलने वाले लाभ

यदि आप भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (SSPY) हेतु आवेदन करना चाह रहे हैं तो आवेदन से पहले आपको इसके लाभ के बारे में भी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। इसी संदर्भ में नीचे आपको संपूर्ण होने वाले लाभों से अवगत कराया गया है।

  • SSPY UP योजना हेतु केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की मदद से कई वर्ग के लोगों की आर्थिक सहायता हो जा रही हैं।
  • SSPY UP पेंशन योजना के माध्यम से प्रति माह उम्मीदवार को कम से कम ₹1000 प्रदान किए जाते हैं।
  • Sspy up pension scheme के जरिए आपके वृद्धा होने पर आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा, ठीक इसी प्रकार से निराश्रित महिलाओ के भी यदि पति नहीं हैं तो उन्हें भी आर्थिक सहायता की मदद से समाज में बराबरी का दर्ज दिलाने हेतु प्रयास किया जाता है।
  • SSPY UP योजना के द्वारा प्राप्त होने वाली पेंशन आपके बैंक खातों में सीधे भेजी जाती है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है?

sspy up portal का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे प्रत्येक आर्थिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को प्रति महीना कुछ सहायता प्रदान करना है। इसमें विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना जैसे कि वृद्धावस्था पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना एवं निराश्रित या विधवा पेंशन योजना भी सम्मिलित हैं। एसएसपीवाई पोर्टल पर जाकर आप संबंधित पेंशन के बारे में संपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

SSPY UP portal पर उपलब्ध पेंशन योजनाएं

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और किसी पेंशन योजना हेतु योग्य हैं तो नीचे इसी लेख में आपको संबंधित पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गई है, जिसको देखकर आप अपने पेंशन के लिए आवेदन SSPY UP से कर सकते हैं।

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) : प्रदेश में रहने वाले वह निवासी जिनकी सालाना आय 56000₹ से कम है एवं उनकी उम्र 60 साल से अधिक हो वही Old Age Pension के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से वृद्ध लोगों को प्रति महीना 1000₹ प्रदान किया जाता है।
  • विकलांग पेंशन योजना (Viklang Pension Scheme) : यह योजना उन व्यक्तियों के लिए है जो 40 या उससे अधिक प्रतिशत शरीर से विकलांग हैं या फिर इसमें दृष्टिबाधित, मूक बाधिर या शरीर से किसी भी प्रकार की असमर्थता की स्थिति में वह व्यक्ति पेंशन हेतु आवेदन कर सकता है। उत्तर प्रदेश में पेंशन प्राप्त करने हेतु सालना आय 56,400₹ शहरी क्षेत्रों में एवं 46,080₹ से कम ग्रामीण क्षेत्रों में मान्य है। SSPY UP के माध्यम से इस पेंशन में भी 1000₹ की धनराशि प्रदान की जाती है।
  • निराश्रित महिला पेंशन योजना (Vidhwa Pension Scheme) : विधवा पेंशन योजना के तहत उन महिलाओं को पेंशन प्रदान किया जाता है जो विधवा हैं और उनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच की है। सरकार द्वारा इन्हे भी 1000₹ प्रति महीना प्रदान किया जाता है।
  • कुष्ठावस्था पेंशन योजना : कुष्ठ रोगियों को विकलांग होने पर किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता न मिलने की दिशा में सरकार ने इनके लिए भी पेंशन योजना को लॉन्च किया और प्रदेश में निवास कर रहे रोगियों को 3000₹ प्रति माह देने की व्यवस्था की गई है।

SSPY UP portal पेंशन हेतु मान्य दस्तावेज

नीचे आपको इस लेख में SSPY UP पेंशन आवेदन हेतु मांगे गए दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान की गई है जिसको देख कर आप भी संबधी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पता

SSPY UP Portal Online Registration कैसे करें?

यदि आप भी sspy up registration करना चाह रहे हैं और आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन यूपी पंजीकरण के बारे में जानकारी नहीं पता है तो नीचे आपको उदाहरण ले तौर पर वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई है।

  • एसएसपीवाई यूपी पोर्टल पर पेंशन हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • तत्पश्चात वहां होम पेज पर आपको “वृद्धावस्था पेंशन योजना” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Sspy up pension registration
  • जैसे ही आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नए पेज में “ऑनलाइन आवेदन करें” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें।
Online Registration samajik suraksha pension
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना जिला, निवासी, तहसील, आवेदक का नाम, जन्म तिथि, पिता या पति का नाम, श्रेणी, मोबाइल नंबर, पता आदि को दर्ज करना होगा।
Sspy up online registration form
  • पुनः उसी पेज में आपको नीचे बैंक का विवरण जैसे कि बैंक का नाम, बैंक शाखा, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि को भी दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद नीचे आपको महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि फोटो एवं जन्म प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करना होगा एवं अंततः Check box पर क्लिक कर Captcha को दर्ज करें एवं “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार से आप दिए गए फॉर्म में जानकारी को दर्ज कर SSPY UP Portal Registration कर सकते हैं।

एसएसपीवाई यूपी पोर्टल लॉगिन कैसे करें?

यदि आपने भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना हेतु आवेदन किया है और वेबसाइट में लॉगिन करना चाहते हैं तो नीचे आपको इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई है, ध्यान से पढ़ें।

  • SSPY UP Login करने हेतु आपको सर्वप्रथम sspy up portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां होम पेज के खुलने पर जिस पेंशन स्कीम हेतु आपने आवेदन किया है उसपर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात आपके सामने नए पेज में “आवेदक लॉगिन” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Sspy up login
  • जैसे ही आप आवेदक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नया पेज आपके सामने खुल कर आएगा जिसमें आपको पंजीकरण करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नम्बर आदि को दर्ज कर captcha को भी दर्ज करें एवं “Login” विकल्प पर क्लिक कर दें।
Login form sspy up

उपर दिए गए चरणों का पालन करके आप भी SSPY UP Portal Login कर सकते हैं।

SSPY UP Portal पर मोबाइल नंबर बदलने हेतु प्रक्रिया

नीचे इस लेख में आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर को बदलने के बारे मैं जानकारी को प्रदान किया गया है, ध्यान से पढ़ें।

  • मोबाइल नंबर बदलने हेतु सर्वप्रथम आपको sspy up की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज के खुलने पर “आवेदक लॉगिन” के विकल्प का चयन करना है।
Login sspy
  • इसके पश्चात आपके सामने नए पेज मैं “पहले से रजिस्टर्ड आवेदक अपना नंबर अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें ” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Mobile number update sspy up portal
  • इस विकल्प के चयन के बाद नए पेज में आपको पेंशन स्कीम, बैंक खाता संख्या, रजिस्ट्रेशन संख्या, नया मोबाइल नम्बर इत्यादि को दर्ज कर “Send OTP” के विकल्प पर क्लिक कर मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और कैप्चा को प्रविष्ट करें।
Mobile number update form
  • तत्पश्चात फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर को sspy up portal पर अपडेट कर सकते हैं।

SSPY UP pension list 2022-23

नीचे आपको एक सूची के द्वारा यह बताया गया है को सरकार द्वारा वर्तमान समय में दिनांक 21/06/2023 तक कितने व्यक्ति पेंशन का लाभ उठा रहे हैं।

क्वार्टर 1
क्रम संख्यापेंशन का नामविभाग का नामलाभार्थियों की संख्याकुल हस्तानांतरित धनराशि (करोड़ में)
1वृद्धावस्था पेंशन योजना समाज कल्याण विभाग 42,10,1861240.13
2निराश्रित महिला पेंशन योजना महिला कल्याण विभाग 32,62,132967.69
3विकलांग पेंशन योजना दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग11,19,129333.62
4कुष्ठावस्था पेंशन योजना दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग11,71110.45
कुल86,03,1582,551,00
क्वार्टर 2
क्रम संख्यापेंशन का नामविभाग का नाम लाभार्थियों की संख्या कुल हस्तानांतरित धनराशि (करोड़ में)
1वृद्धावस्था पेंशन योजना समाज कल्याण विभाग 47,25,4001503.33
2निराश्रित पेंशन योजना महिला कल्याण विभाग 23,04,288693.01
3विकलांग पेंशन योजना दिव्यांगज़न सशक्तिकरण विभाग 8,11,720244.32
4कुष्ठावस्था पेंशन योजना दिव्यांगज़न सशक्तिकरण विभाग9,3078.38
कुल78,50,7152,449.00

SSPY UP Portal से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

sspy up portal क्या है?

यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे यूपी सरकार द्वारा संचालित किया जाता है एवं इसके द्वारा निराश्रित महिला, विकलांग, वृद्धावस्था जैसी विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं का संचालन किया जाता है।

वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत कितना पैसा मिलता है?

Old Age Pension Scheme के तहत वृद्ध लोगों को अब सरकार द्वारा प्रति माह 1000₹ देने की व्यवस्था की गई है।

मैं अपनी पेंशन की जानकारी कैसे प्राप्त करूं?

इसके लिए आपको sspy up की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित साल को चुन कर अपना जिला, ब्लॉक एवं गांव का चयन कर आप आसानी से पेंशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSPY का फुल फॉर्म क्या होता है?

SSPY का फुल फॉर्म Social Security Pension Yojana है एवं इसके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार के आर्थिक पीड़ितों को प्रति माह कुछ पैसा पेंशन के रूप में प्रदान किया जाता है।

विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखें?

विधवा पेंशन लिस्ट देखने के लिए sspy up portal पर जाकर विधवा पेंशन योजना 2022-23 पर क्लिक करें और अपने जिले और ब्लॉक एवं गांव का चयन करें। इन सब चरणों के पालन करने के बाद आपके सामने Vidhwa pension list दिखाई देने लगेगी।

sspy up portal Helpline number क्या है?

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हेतु शिकायत अथवा जानकारी प्राप्त करनी है तो 18004190001, 18004190001, 18001801995 नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।