SSPY UP 2025: वृद्धावस्था पेंशन, विधवा, दिव्यांग पेंशन आवेदन, स्टेटस, लिस्ट देखें

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल (SSPY UP) का विकास किया है, जिसके माध्यम से राज्य में चल रही विभिन्न पेंशन योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग और कुष्ठावस्था पेंशन, और विधवा (निराश्रित महिला) पेंशन को एक जगह पर सूचीबद्ध किया गया है।SSPY UP Portal पर नागरिक आसानी से इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पेंशन वितरण विवरण, भुगतान की स्थिति और पेंशन सूची की जांच भी कर सकते हैं। इसके साथ ही, राज्य सरकार ने बजट 2024-25 के तहत निराश्रित महिला पेंशन योजना में पेंशन राशि को 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति माह कर दिया है।

बजट 2024-25 में वृद्धावस्था पेंशन के लिए 7377 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, ताकि राज्य के बुजुर्ग नागरिकों को बेहतर वित्तीय सहायता मिल सके। इसके अलावा, पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं के भरण-पोषण के लिए 4073 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान भी किया गया है। यह कदम राज्य सरकार के सामाजिक कल्याण योजनाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

SSPY UP Registration कैसे करें?

उत्तर प्रदेश में एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल (SSPY UP) के माध्यम से आप वृद्धा पेंशन, दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन और विधवा (निराश्रित महिला) पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सरल और सुलभ है, जिसको आप नीचे की तरफ़ देखे सकते हैं-

वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • यूपी वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम sspy-up.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • मेन्यू बार में दिए “वृद्धावस्था पेंशन” लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर वृद्धावस्था पेंशन पेज खुलेगा, जिसमे दिए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
Online Registration samajik suraksha pension
  • इसके बाद यूपी वृद्धावस्था पेंशन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको व्यक्तिगत विवरण, बैंक का विवरण,आय का विवरण दर्ज करके दस्तावेज़(Document) अपलोड करें.
    • व्यक्तिगत विवरण जैसे – जिला, निवासी, तहसील, नाम, जन्म तिथि, पिता या पति का नाम, जाति, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि.
    • बैंक का विवरण- बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम, खाता संख्या,  IFSC Code.
    • आय विवरण – तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र आवेदन संख्या, हसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र क्रमांक.
  • उसके बाद Declaration पर टिक करके कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
Sspy up online registration form
  • इस प्रकार से आप वृद्धावस्था पेंशन रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते हैं.

यूपी विधवा/निराश्रित महिला पेंशन आवेदन प्रक्रिया

  • यूपी निराश्रित महिला पेंशन रजिस्ट्रेशन हेतु सर्वप्रथम sspy up के आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • मेन्यू बार में दिए “निराश्रित महिला पेंशन” पर क्लिक करें.
UP Widow Pension yojana
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर निराश्रित महिला पेंशन पेज खुलेगा, जिसमे दिए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
UP Widow Pension apply link
  • उसके बाद निराश्रित महिला पेंशन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे आपको व्यक्तिगत विवरण, बैंक का विवरण,आय का विवरण दर्ज करके दस्तावेज़(Document) अपलोड करें.
  • उसके बाद घोषणा (Declaration) बॉक्स को टिक करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
UP Widow Application Form
  • ऐसा करते ही यूपी विधवा/निराश्रित महिला पेंशन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

दिव्यांग पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन आवेदन के लिए https://sspy-up.gov.in/ पर जायें.
  • मेन्यू बार में दिए “दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन” पर क्लिक करें.
apply online for disabled pension
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर निराश्रित महिला पेंशन पेज खुलेगा, जिसमे दिए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.
sspy online apply
  • उसके बाद दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमे आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण, बैंक का विवरण, आय का विवरण दर्ज करना होगा और मांगे गए दस्तावेज़(Document) को अपलोड करें.
  • उसके बाद घोषणा (Declaration) बॉक्स को टिक करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
sspy up Registration Form
  • ऐसा करते ही दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

पेंशन आवेदन की स्थिति देखें

यदि अपने SSPY UP Portal के माध्यम से पेंशन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, और अब आप अपने आवेदन की स्थिति को जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले यूपी एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें
  • जिस पेंशन योजना के लिए आपने आवेदन किया है, उसपर क्लिक करें.
UP Pension status
login link
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसपे आप अपने पेंशन योजना का चुनाव करें, रजिस्ट्रेशन आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करें.
sspy status login
  • लॉगिन करने के बाद आप अपने sspy up status को देख सकते हैं.

पेंशन सूची चेक करने की प्रक्रिया

SSPY UP Portal के माध्यम से आप अपने सभी योजनाओं की पेंशन सूची चेक कर सकते हैं, जिससे जान सकते हैं कि आपका नाम नई पेंशन सूची में है या नहीं क्योंकि जिनका नाम पेंशन सूची में है वही नागरिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने के योग्य हैं.

यूपी पेंशन सूची चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • सबसे पहले SSPY UP पोर्टल पर विजिट जायें.
  • उस पेंशन का चुनाव करें जिसकी सूची देखना चाहते हैं.
select yojana
  • जिसके बाद उस चुनें हुए योजना का डिसबोर्ड खुलेगा.
  • उसमे नीचे दिए “पेंशनर सूची” पर क्लिक करें. (जिस वर्ष की आप देखना चाहते हैं)
sspy up pension list
  • उसके बाद आप अपने जनपद, विकासखंड, और ग्राम पंचायत का चुनाव करकेकुल पेंशनर्स” पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर पेंशनर्स सूची खुल जाएगी, जिसको आप देख सकते हैं.
sspy beneficiary pension list

SSPY UP Login कैसे करें?

यदि आपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना हेतु आवेदन किया है और लॉगिन करके स्टेटस देखना चाहते हैं या कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया फॉलो करें-

  • सर्वप्रथम एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • उस पेंशन का चुनाव करें जिसमे लॉगिन करना चाहते हैं.
  • उसके आपके चुनाव के अनुसार पेज खुल जाएगा जिसमे दिए “आवेदक लॉगिन” पर क्लिक करें.
Sspy up login
  • उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नम्बर दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करें.
Login form sspy up
  • उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करके login बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आप सफलता पूर्वक लॉगिन हो जायेंगे.

मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया

यदि आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • sspy up की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और आवेदक लॉगिन पर क्लिक करें.
Login sspy
  • उसके बाद नए पेज पर दिए “पहले से रजिस्टर्ड आवेदक अपना नंबर अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें.
sspy up portal mobile number update
  • क्लिक करते ही नए पेज में आपको पेंशन स्कीम, बैंक खाता संख्या, रजिस्ट्रेशन संख्या, नया मोबाइल नम्बर (जो रजिस्टर करना चाहते हैं) दर्ज कर “Send OTP” बटन पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके कैप्चा को प्रविष्ट करें और Submit बटन पर क्लिक करें.
sspy up Mobile number update form
  • उसके बाद सफलता पूर्वक आपका मोबाइल नंबर sspy up portal पर अपडेट हो जाएगा.

SSPY UP पोर्टल की योजनाएं

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) : प्रदेश में रहने वाले वह निवासी जिनकी सालाना आय 56000₹ से कम है एवं उनकी उम्र 60 साल से अधिक हो वही Old Age Pension के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से वृद्ध लोगों को प्रति महीना 1000₹ प्रदान किया जाता है।
  • विकलांग पेंशन योजना (Viklang Pension Scheme) : यह योजना उन व्यक्तियों के लिए है जो 40 या उससे अधिक प्रतिशत शरीर से विकलांग हैं या फिर इसमें दृष्टिबाधित, मूक बाधिर या शरीर से किसी भी प्रकार की असमर्थता की स्थिति में वह व्यक्ति पेंशन हेतु आवेदन कर सकता है। उत्तर प्रदेश में पेंशन प्राप्त करने हेतु सालना आय 56,400₹ शहरी क्षेत्रों में एवं 46,080₹ से कम ग्रामीण क्षेत्रों में मान्य है। SSPY UP के माध्यम से इस पेंशन में भी 1000₹ की धनराशि प्रदान की जाती है।
  • निराश्रित महिला पेंशन योजना (Vidhwa Pension Scheme) : विधवा पेंशन योजना के तहत उन महिलाओं को पेंशन प्रदान किया जाता है जो विधवा हैं और उनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच की है। सरकार द्वारा इन्हे भी 1000₹ प्रति महीना प्रदान किया जाता है।
  • कुष्ठावस्था पेंशन योजना : कुष्ठ रोगियों को विकलांग होने पर किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता न मिलने की दिशा में सरकार ने इनके लिए भी पेंशन योजना को लॉन्च किया और प्रदेश में निवास कर रहे रोगियों को 3000₹ प्रति माह देने की व्यवस्था की गई है।

पेंशन वितरण सारांश (वित्त-वर्ष 2024-25)

क्वार्टर 1
क्रम संख्यापेंशन का नामविभाग का नामलाभार्थियों की संख्याकुल हस्तानांतरित धनराशि (करोड़ में)
1वृद्धावस्था पेंशन योजना समाज कल्याण विभाग 55,99,9971679.75
2निराश्रित महिला पेंशन योजना महिला कल्याण विभाग 26,12,786783.83
3विकलांग पेंशन योजना दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग11,04,703331.40
4कुष्ठावस्था पेंशन योजना दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग12,400111.60
कुल93,29,8862,906.00

SSPY UP Portal से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

sspy up portal क्या है?

SSPY UP पोर्टल उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित एक एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल है, जो निराश्रित महिला, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन और लाभ प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है.

वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत कितना पैसा मिलता है?

Old Age Pension Scheme के तहत वृद्ध लोगों को सरकार द्वारा प्रति माह 1000 रुपये दिया जाता है.

पेंशन लिस्ट कैसे देखें?

सबसे पहले sspy up की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, अपने योजना का चुनाव करें और नीचे दिए पेंशन लिस्ट पर क्लिक करके अपने जिला, ब्लॉक एवं गांव का चयन करके पेंशन सूची को देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

SSPY का फुल फॉर्म क्या होता है?

SSPY का फुल फॉर्म Social Security Pension Yojana है एवं इसके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार के आर्थिक पीड़ितों को प्रति माह कुछ पैसा पेंशन के रूप में प्रदान किया जाता है।

sspy up portal Helpline number क्या है?

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हेतु शिकायत अथवा जानकारी प्राप्त करनी है तो वृद्धावस्था पेंशन के लिए 18004190001, यूपी विधवा पेंसन के लिए 18004190001 और दिव्यांग पेंशन के लिए 18001801995 नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।