Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi 2024 | राजस्थान पटवारी सिलेबस

Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान पटवारी (Rajasthan Patwari) की भर्ती जारी की गई है, जो भी आवेदक राजस्थान लेखपाल पद पर चयनित होना चाहते हैं और लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi के अनुसार अपनी तैयारी करें।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi और Rajasthan Patwari exam से सम्बंधित योग्यता एवं परीक्षा पैटर्न की जानकारी देंगे। जिसके आधार पर आप तैयारी करके राजस्थान पटवारी परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकते है।

राजस्थान पटवारी सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC)
पद का नामराजस्थान पटवारी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
दस्तावेज सत्यापन
श्रेणीSyllabus
लेख का नामRajasthan Patwari Syllabus In hindi
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Selection Process | चयन प्रक्रिया

राजस्थान पटवारी पद पर चयनित होने के लिए कुल दो चरणों से गुजरना होगा, प्रथम चरण में ऑनलाइन लिखिति परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया जाएगा, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को आयोग द्वारा दूसरे चरण दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा।

  • ऑनलाइन परीक्षा (Written Exam)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

Rajasthan Patwari Exam Pattern | राजस्थान पटवारी परीक्षा पैटर्न

राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों को राजस्थान पटवारी लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले राजस्थान पटवारी परीक्षा पैटर्न से परिचित होना ज़रूरी है जिससे कि आप Rajasthan Patwari Exam लेवल को आसानी से समझकर अपनी रणनीति मजबूत बना पाएँ।

राजस्थान पटवारी परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित रूप से नीचे दिए गए हैं, जिसको आप देख/पढ़ सकते हैं।

  • राजस्थान पटवारी परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • राजस्थान पटवारी परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • राजस्थान पटवारी लिखित परीक्षा कुल 300 अंको की होगी।
  • लिखिति परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र हल करने के लिये 3 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • राजस्थान पटवारी परीक्षा में 1/4 अंक नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा की समयावधि
सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भारत का भूगोल, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स।3876
राजस्थान का इतिहास, भूगोल, संस्कृति इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न3060
समान्य अंग्रेजी और हिंदी2244
गणित तथा रीजनिंग4590
कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न1530
कुल1503003 घंटे (180 मिनट)

Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi 2024

राजस्थान पटवारी सिलेबस सम्पूर्ण रूप से नीचे की तरफ दिया गया है, जिसको आप आसानी से पढ़ सकते हैं, उम्मीदवारों से अनुरोध हैं की इस परीक्षा में ज़्यादा अंक प्राप्त करने के लिए अपनी तैयारी Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi के अनुसार कर सकते हैं।

Rajasthan Patwari general knowledge Syllabus

  • आहार एवं पोषण
  • स्वास्थ्य देखभाल
  • भारतीय संविधान
  • राजनीति व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
  • संवैधानिक विकास
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनायें
  • भारत की भौगोलिक विशेषतायें
  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन एवं इनके प्रभाव।
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनायें।

Rajasthan Patwari History, Geography, Culture Syllabus

  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • राज्य निर्वाचन आयोग
  • राज्य आयोग
  • लोकायुक्त
  • राज्य सूचना आयोग
  • लोक नीति
  • प्रमुख व्यक्तित्व
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन
  • संत एवं लोकदेवता
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत
  • साहित्य
  • मेले
  • त्यौहार
  • लोकसंगीत एवं लोकनृत्य
  • लोक कलायें
  • चित्रकलायें और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे
  • राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल
  • राज्य विधानसभा
  • उच्च न्यायालय
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग
  • जिला प्रशासन
  • राजस्थान इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनायें।

Rajasthan Patwari Hindi Syllabus

  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद।
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय – इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान।
  • वाक्य शुद्ध – वर्तनी संबंधित अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण।
  • शब्द शुद्धि – दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।
  • दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।

Rajasthan Patwari English Syllabus

इस विषय मे से आपसे निम्नलिखित प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे –

  • Phrases and idioms.
  • Synonyms / Antonyms.
  • Correction of common errors, correct usage.
  • Comprehension of unseen passage.

Rajasthan Patwari mathematics and reasoning Syllabus

  • इनपुट आउटपुट।
  • नंबर रैंकिंग और टाइम स्क्वायर।
  • निर्णय लेना।
  • शब्दों की तार्किक क्रम
  • लापता वर्ण/संख्या सम्मिलित करना।
  • गणितीय संचालन, औसत, अनुपात/समानुपात ।
  • क्षेत्रफल और आयतन।
  • प्रतिशत।
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज।
  • एकात्मक विधि।
  • लाभ और हानि।
  • सीरिज़/अनोलॉजी
  • चित्रा मैट्रिक्स प्रश्न, वर्गीकरण।
  • वर्णमाला परीक्षण।
  • पैसेज और कंक्ल्यूशन ।
  • ब्लड रिलेशन।
  • कोडिंग-डिकोडिंग।
  • दिशा बोध परीक्षण।
  • सीटिंग अरेजमेंट,इत्यादि।

Rajasthan Patwari Computer Syllabus

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Organization Including
  • RAM
  • ROM
  • File System
  • Input Devices
  • Computer Software- Relationship between Hardware and Software.
  • Operating System MS-Office (Exposure of words, Excel/Spread sheet, Power Point).

Rajasthan Patwari Syllabus PDF Download

जो उम्मीदवार राजस्थान सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Rajasthan Patwari Syllabus PDF Download कर सकतें है।

Rajasthan Patwari Syllabus PDF

राजस्थान पटवारी सिलेबस – FAQ

Rajasthan Patwari परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Rajasthan Patwari परीक्षा कुल कितने अंको की होती हैं?

यह परीक्षा कुल 300 अंको की होती हैं।

राजस्थान पटवारी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है या नही?

हाँ, इस परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती हैं।

Rajasthan Patwari परीक्षा किस मोड में आयोजित होती है?

Rajasthan Patwari परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होती है।

Rajasthan Patwari परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कितना समय मिलता हैं?

Rajasthan Patwari परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है।

Rajasthan Patwari Syllabus PDF Download कहाँ से करें?

Rajasthan Patwari Syllabus PDF Download आप आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं या इस पोस्ट में हमारे द्वारा दिये गए लिंक से राजस्थान पटवारी सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।