Sukanya Samriddhi Yojana Benefits क्या है?जाने

केंद्र सरकार द्वारा बेटी पढाओ बेटी बचाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के तहत 1 साल से 10 साल के बच्चियों के लिए प्रीमियम जमा किया जाता है, जिसपर सरकार द्वारा वार्षिक चक्रविद्धि ब्याज दिया जाता है, जिससे लड़की की उम्र 21 वर्ष होने पर अभिभावक पर उसके पड़ाई और शादी का बोझ ना पड़े.

इस लेख के माध्यम से हम आपको sukanya samriddhi yojana benefits की जानकारी देने वाले है, जिसको समझकर आप अपने लड़की का खाता पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोल सकते हैं.

sukanya samriddhi yojana benefits

sukanya samriddhi yojana का संक्षिप्त विवरण

योजना जारी कर्ताकेंद्र सरकार
कैटेगरीसरकारी योजना
लेख का नाम sukanya samriddhi yojana benefits
लाभलड़कियों को पढ़ाई और शादी के लिए वित्तीय सहायता
लभ्यार्थी1 से 10 वर्ष की आयु तक की बालिकाएं
निवेश राशिन्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम रु.1.5 लाख सालना जमा कर सकते हैं।
योजना पूर्ण होने की अवधिलड़की की उम्र 21 वर्ष होने पर
अधिकारिक वेबसाइटnsiindia.gov.in

sukanya samriddhi yojana benefits

  • सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाने पर लेटेस्ट ब्याज दर 8.2% का मिल रहा है । उदाहरण के तौर पर अगर आप प्रति महीने सुकन्या समृद्धि योजना एकाउंट में 1000 रुपये जमा करते है तो पूरे 15 वर्ष पूर्ण होने पर आप द्वारा जमा किया गया अमाउंट 1 लाख 80 हज़ार रुपये होगा जिस पर आपको 3 लाख 74 हज़ार 612 रुपये का ब्याज मिलेगा, यानी की बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर आपको कुल 5 लाख 54 हज़ार 612 रुपये मिलेंगे .
  • यह रही बढ़ सकती है यदि आप अपना वार्षिक प्रीमियम बढ़ायेंगे तो, नीचे दिये बटन पर क्लिक करके आप अपने द्वारा जमा राशि और भुगतान की जानकारी ले सकते हैं.

sukanya samriddhi yojana benefits जानें

जो अभिभावक अपने बेटी का खाता पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाते है कई लाभ मिलते है जो निम्नलिखित है –

  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते में वार्षिक न्यूनतम 250 रुपये प्रति से लेकर अधिक्तम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है जिसपर सरकार द्वारा उच्च ब्याज दर दिया जाएगा.
  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाते में न्यूनतम राशि खाता खुलने से लेकर बेटी के 15 वर्ष पूरे होने तक जमा करना होता है.
  • यदि किसी वर्ष न्यूनतम राशि जमा नहीं हुई तो अगली किस्त पर राशि के साथ 50 रुपया एक्स्ट्रा लिया जायेगा.
  • sukanya samriddhi yojana खाता खुलवाते समय बेटी का जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।
  • इस खाते की पूर्ण राशि बेटी के 21 वर्ष पूर्ण होने पर ही निकाल सकते हैं।
  • बेटी के 18 साल पूर्ण होने पर बेटी की पढ़ाई के लिए आप 50% राशि निकाल सकते हैं.
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते की राशि और ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना खाते धारक लड़की की मौत हों जाने पर क्या होगा

सुकन्या समृद्धि योजना खाता धारक के 21 वर्ष से पहले खाते धारक की मौत हो जाती है तो उसका खाता बंद कर दिया जायेगा और एकाउंट में जमा की गई राशि को ब्याज के साथ उसके परिवार को दे दिया जायेगा.

सुकन्या समृद्धि योजना संबंधित प्रश्न

sukanya samriddhi yojana benefits क्या – क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना में वार्षिक 1 हजार जमा करने पर बेटी की उम्र 21 साल होने पर आपको लगभग 6 लाख रुपये मिल जायेंगे, जिससे आप बेटी की पढ़ाई या शादी कर सकते हैं। यदि आप ज्यादा पैसा वार्षिक रूप में जमा करेंगे तो आपको लाभ भी ज्यादा अमाउंट के रूप में मिलेगा।

sukanya samriddhi yojana benefits ज्यादा से ज्यादा कैसे लें?

इसके लिए आपको SSY योजना के तहत वार्षिक 1.5 लाख जमा करके ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकते हैं.

sukanya samriddhi yojana benefits की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

nsiindia.gov.in