IBPS RRB XII Officer Scale I Main Phase II Admit Card 2023

IBPS RRB XII Officer Scale I Main Phase II Admit Card 2023 : बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान ने आईबीपीएस ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक XII पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, वे सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे उनका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

आईबीपीएस ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक XII मेंस फेज II परीक्षा का आयोजन 01सितंबर 2023 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 01 सितंबर को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

IBPS RRB XII Officer Scale I Main Phase II Admit Card – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामबैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथिअधिकारी स्केल एडमिट कार्ड : 22/07/2023
कार्यालय सहायक एडमिट कार्ड : 26/07/2023
नोटिफिकेशनIBPS RRB XII Officer Scale I Main Phase II Admit Card 2023
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या8611
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ibps.in

IBPS RRB XII कुल पोस्ट-8611 | भर्ती पद का विस्तार

पोस्ट का नामकुल पदयोग्यता
कार्यालय सहायक5538भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
अधिकारी स्केल I2485भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
अधिकारी स्केल II सामान्य बैंकिंग अधिकारी332कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री और 2 वर्ष।
अधिकारी स्केल II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी67कम से कम 50% न्यूनतम अंकों और 1 वर्ष के अनुभव के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/संचार/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएशन डिग्री।
अधिकारी स्केल II चार्टर्ड अकाउंटेंट21सी.ए. उत्तीर्ण. आईसीएआई इंडिया से परीक्षा और सीए के रूप में एक वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II विधि अधिकारी24न्यूनतम 50% अंकों के साथ कानून में स्नातक डिग्री (LLB) और 2 साल का वकालत अनुभव।
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II08एक वर्ष के अनुभव के साथ सीए या एमबीए फाइनेंस में डिग्री।
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II03मान्यता प्राप्त क्षेत्र में 1 वर्ष के अनुभव के साथ मार्केटिंग ट्रेड में मास्टर ऑफ बिजनेस एमबीए की डिग्री।
कृषि अधिकारी स्केल II602 साल के अनुभव के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु/पशु चिकित्सा विज्ञान/इंजीनियरिंग/मछलीपालन में ग्रेजुएशन डिग्री।
अधिकारी स्केल III73न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का पोस्ट अनुभव।

IBPS RRB XII Officer Scale I Main Phase II Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार IBPS RRB XII Officer Scale I Main Phase II Admit Card 2023 डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

अधिकारी स्केल I फेज II मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
ऑफिस असिस्टेंट प्री एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
ऑफिसर स्केल I प्री एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें