E Challan UP : उत्तर प्रदेश ई चालान payment, status कैसे देखें

Uttar Pradesh e challan 2023 : उत्तर प्रदेश में आबादी की वजह से यातायात भी काफी मुश्किल हो जाता है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने कठोर यातायात नियमों को बनाया है। यदि कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसका चालान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। ई चालान उत्तर प्रदेश द्वारा आपका चालान आपको प्राप्त हो जाएगा और आप इसकी स्थिति को ऑनलाइन माध्यम से देख भी सकते हैं और e challan up payment, Uttar Pradesh e challan status की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि सरकार की डिजिटल इंडिया पहल में यह एक अदम्य कदम है इसमें यूपी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक ई चालान उस व्यक्ति को जारी किया जाता है जिसने यातायात नियमों का उल्लंघन किया हो। ई चालान यूपी के इस लेख के माध्यम से हम आपको Online Challan check, RTO Challan check, Bike challan check, echallan.parivahan.gov.in up से संबंधित जानकारी साझा करेंगे जिससे आपको चालान उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण प्राप्त हो सके। यदि आपको Gadi number se maalik ka Naam कैसे देखें और E Challan के बारे में भी विवरण प्राप्त करना हो तो संबंधित लिंक पर क्लिक करके जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

E Challan UP

ई चालान यूपी से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नामE Challan UP
पोर्टल का नामE challan Parivahan
उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए किए गए चालान को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना
मंत्रालयसड़क एवं परिवहन मंत्रालय
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट e challan.parivahan.gov.in.up
हेल्पलाइन नंबर 0120-4925505

E challan UP क्या है?

ई चालान एक ऐसी ऑनलाइन प्रक्रिया है जिससे किसी भी व्यक्ति द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया गया जुर्माना या स्थिति आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है। ई चालान पोर्टल के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान संबंधित कार्यवाही की जाती है।

E Challan UP की विशेषताएं

e challan प्रक्रिया को भारत सरकार के द्वारा कुछ विशेष पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।इसी क्रम में नीचे आपको ई चालान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं से अवगत कराया गया है।

  • ई चालान प्रक्रिया के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ जाने से कार्यावली में पारदर्शिता आएगी।
  • इससे जिन भी व्यक्तियों का चालान हुआ है उन्हें ज्यादा असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • जुर्माना के भुगतान हेतु आपको कहीं जाने की जरूरत नही है, e challan के माध्यम से घर बैठे ही जुर्माने को भरा जा सकता है

UP Traffic police की आधिकारिक वेबसाइट से e challan uP को कैसे देखें?

ई चालान यूपी को दो ऑनलाइन माध्यमों के द्वारा देख सकते हैं। नीचे आपको उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के वेबसाइट द्वारा ई चालान को देखने के कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताए गए हैं।

  • ई चालान यूपी को देखने के लिए उम्मीदवार को यूपी ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने होम पेज पर मेनू टैब दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
E challan up traffic police
  • मेनू टैब पर क्लिक करने के बाद “Janhit Sevayen” के विकल्प का चयन करें।
Janhit sevayen up traffic police
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज में आपको नीचे स्क्रॉल करने पर “Services-traffic challan” सेक्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद “Click here to view online challans” और “Click here to view and pay online challan” के दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • इन दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन आवश्यकता अनुसार करें।
E challan up
  • उपर्युक्त में से किसी एक विकल्प के चयन पश्चात आपके सामने नए पेज में आपको e challan up से संबंधित Registration number को दर्ज करना होगा।
Registration number e challan up
  • रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करने के बाद verification code को अंकित कर “Show Details” के विकल्प पर क्लिक करें।

इस प्रकार से अंततः आप up e challan से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर पाएंगे।

E challan की आधिकारिक वेबसाइट से उत्तर प्रदेश ई चालान को कैसे भरें?

आपने उपर इसी लेख में देखा होगा कि यूपी पुलिस वेबसाइट के माध्यम से चालान को कैसे भरा जाता है। नीचे आपको हम ई चालान को केंद्र की तरफ से जारी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चालान को भरने से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

  • ई चालान को भरने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम e challan की आधिकारिक वेबसाइट e challan.parivahan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको “Check Online Services” नाम के सेक्शन पर क्लिक करना है।
E challan parivahan
  • क्लिक करने के बाद नीचे आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे उनमें से “Check Challan Status” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जिसमें आपको चालान नंबर, व्हीकल नंबर या फिर डीएल नंबर को दर्ज करें।
  • पूछी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद “Captcha” को प्रविष्ट करें और “Get Detail” के विकल्प पर क्लिक करें।
Challan details

इसके बाद आपके सामने ई चालान से संबंधित जानकारी और payment करने का विकल्प दिखाई देगा।

उसपर क्लिक करके e challan का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

E Challan UP status कैसे देखें?

up e challan status को देखने के कुछ तरीके नीचे आपको इसी लेख के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनको जरिए आप भी अपने ई चालान की स्थिति को आसानी से देख सकते हैं।

  • इसके लिए आवेदक को ई चालान परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद नए पेज में “Check Challan Status” के विकल्प का चयन करना है।
  • संबंधित विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें चालान नंबर, व्हीकल नंबर या डीएल नंबर को दर्ज करें।
  • तत्पश्चात Captcha को दर्ज कर “Get Detail” पर क्लिक करना होगा।
 E parivahan challan

इसके बाद आपके सामने e challan status से संबंधित जानकारी दिखाई देने लगेगी।

यूपी ई चालान से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

यूपी में ऑनलाइन ई चालान कैसे चेक करें?

up e challan को चेक करने के लिए उम्मीदवार को यूपी ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर Janhit Sevayen के विकल्प पर क्लिक करके स्क्रॉल करने पर click here to check e challan के विकल्प पर क्लिक कर ऑनलाइन चालान को चेक किया जा सकता है।

एक दिन में कितनी बार चालान हो सकता है?

एक दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सिर्फ एक बार ही उसी गाड़ी के लिए चालान किया जा सकता है।

e challan status कैसे देखें?

इसके लिए आपको ई चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चालान नंबर को दर्ज कर get detail पर क्लिक कर स्टेट्स संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

up e challan payment कैसे करें?

इसके लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चालान नंबर को दर्ज कर get detail पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने भुगतान करने के विकल्प दिखाई देंगे जहा से आप भुगतान कर सकते हैं।

ई चालान हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ई challan parivahan का हेल्पलाइन नंबर 0120-4925505 है जिसके जरिए आप विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या ई चालान को घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जा सकता है?

हां। आप घर बैठे ही e challan की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चालान का भुगतान कर सकते हैं।