driving licence download, driving licence download pdf, driving licence download online, parivahan dl download, how to download driving licence, driving licence duplicate copy download, download dl pdf
Driving Licence Download 2023 :- हम आज आपको Driving Licence Download कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे, इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आसानी से घर बैठे डाउनलोड कर सकतें हैं, ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने से पहले आपको Driving Licence Online Apply करना होगा, जिसके बाद आपका parivahan.gov.in learning licence बनकर तैयार होगा तो आप parivahan.gov.in learning licence download कर सकते हैं।
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योकि 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार यदि आपको भारतीय सड़कों पर वाहन चलाने है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है और यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस किसी कारण से चोरी हो गया है या फट गया है या अपने गलती से जल्दबाजी में ड्राइविंग लाइसेंस कही रख दिया या गुम हो गया तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ड्राइव नहीं कर सकते हैं, जिसके बाद आपको Indian driving Licence check online या Driving licence check online के माध्यम से आप अपने डीएल को खोज सकते हैं।
आप अपने डीएल को Driving licence application no से भी खोज और डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप को फॉलो करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते है।
DL Download – कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
Driving Licence जारी कर्ता | MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS |
लेख कैटेगरी | Sarkari yojana |
लेख कैटेगरी | DL डाउनलोड कैसे करें? |
Driving Licence Download महत्वपूर्ण लिंक्स
driving licence download करने के लिए आपको सबसे पहले सारथी परिवाहन की अधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉक का उपयोग करना होगा। इन दोनों तरीको से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकतें हैं।
यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हैं तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है वैसे भी सरकार इस समय वाहन के नियमों को लेकर बहुत सख्त हो गई है, यदि आप बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे है तो यह गलती आपको भारी पड़ सकती है और आपको भारी जुर्माना/चलान चुकाना पड़ सकता है।
इस लेख के जरिये आप DL PDF Download, ड्राइविंग लाइसेंस पीडीएफ | डीएल सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करें | डिजीलॉकर से ड्राइविंग लाइसेंस पीडीएफ डाउनलोड करें एवं भारत में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
ड्राइविंग लाइसेंस वहनों के अनुसार होने चाहिए जिसके लिए सरकार द्वारा कुछ नियम है प्रकार के होते हैं,जैसे- भारी वाहन के लिए DL अलग और हलके वाहन के लिए DL अलग होता है, नीचे की तरफ़ आप सबसे ज़्यादा यूज़ होने वाले लाइसेंस प्रकार को देख सकते हैं।
- लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस
- मोटरसाइकिल विथाउट गियर ड्राइविंग लाइसेंस
- हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि, पूरी जानकारी के लिये dL आवेदन की पोस्ट को पढ़ें।
driving licence download PDF | ऐसे डाउनलोड करे ड्राइविंग लाइसेंस पीडीएफ
नीचे की तरफ हम आपको driving licence download PDF के बारे में सभी जानकारी देंगे, नीचे दी गई जानकारी का प्रयोग करके आप अपना driving licence pdf download कर सकते हैं।
हम आपको बता दे कि driving licence download PDF को आप दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते थे, पहला परिवाहन की अधिकारिक वेबसाइट और दूसरा डिजिलॉकर का उपयोग करके आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
परिवहन वेबसाइट के माध्यम से Driving Licence Download कैसे करें?
यदि सर्वप्रथम आप driving licence download करने के लिए परिवहन वेबसाइट का प्रयोग करते हैं तो नीचे दिए गए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े।
सबसे पहले परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं। |
उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाओं के लिए मेनू बटन पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे की तरफ दर्शया गया है। |
driving licence download विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद नया टैब खुलेगा उसमें अपने राज्य का चुनाव करें। जैसा कि नीचे इमेज में दिया गया है। |
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ड्राइवरी लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसमें से प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प का चुनाव करना होगा, जैसा कि नीचे इमेज में दर्शाया गया है। |
उसके बाद नया पेज खुलेगा जहाँ “DRIVING LICENCE PRINT” लिखा होगा, जहाँ अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें, जैसा नीचे की तरफ दिया गया है। |
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। |
जिसके बाद आप इस लाइसेंस को प्रिंट भी कर सकते हैं या अपने कंप्यूटर में पीडीएफ के रूप में सहेज सकते हैं। |
DigiLocker के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप डिजीलॉकर के माध्यम से अपने driving licence download की सॉफ्टकॉपी को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करें।
डिजिलॉकर दस्तावेज हर सरकारी कार्यालय के लिए मान्य है, डिजिलॉकर में स्टोर किये गए दस्तावेज़ मूल दस्तावेज़ से कम नही, डिजिलॉकर में स्टोर किये गए दस्तावेज़ ओरिजनल दस्तावेज की तरह 100% मान्य होंगे।
सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर विजिट करें और साइन इन विकल्प पर क्लिक करें, यदि आपका खाता डिजिलॉकर पर नही है तो साइनअप कर खुद को रजिस्टर करे। |
उसके बाद लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे इमेज में दर्शया गया है। |
उसके बाद अपने आधार कार्ड या रजिस्टर मोबाइल नंबर या यूजरनेम पासवर्ड दर्ज करें लॉगिन करें। जैसा कि नीचे फ़ोटो में दर्शाया गया है। |
इसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें। |
लॉगिन करते ही आपको 6 अंकों का सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा जिसे आपने साइन अप करते समय बनाया होगा, उसको दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। |
जिसके बाद आप अपने डिजिलॉकर के एकाउंट में सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे। |
लॉग इन करने के बाद, जारी किए गए दस्तावेज़ पर क्लिक करें जो ऊपरी-बाएँ कोने में दिया होगा और ड्राइविंग लाइसेंस का चयन करें और अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें। |
DL नंबर दर्ज करते ही आपको आपका driving licence PDF फाइनल में डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करे और अपना driving licence PDF फाइल के रूप में प्राप्त करें। |
क्या डिजिलॉकर दस्तावेज प्रमाणित है?
डिजिलॉकर सरकार द्वारा प्रदान किए गए सभी प्रकार के दस्तावेज़ों के लिए मान्य है। सभी भारतीय लोगों के लिए डिजिलॉकर का उपयोग करना आसान है और डिजीलॉकर में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटिंग कार्ड और अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज स्टोर करके रख सकतें हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड – Faq
Driving Licence आप दो जगह से डाउनलोड कर सकतें हैं पहला परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट से दूसरा डिजिलॉकर से।
सर्वप्रथम परिवहन की वेबसाइट पर जाएं और ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करें फिर अपने राज्य का चुनाव करें फिर फाइंड ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प पर क्लिक करें।
अधिकारिक वेबसाइट से Driving Licence डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर लेख में इमेज के द्वारा समझाइए गई है जिसको देखकर/पढ़कर आप अपना लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।
इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया उपर लेख में दी गई है, जिसको पढ़कर आप डिजिलॉकर से अपना Driving Licence आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
आधिकारिक वेबसाइट से
www.digilocker.gov.in