SECC Family Member Details 2023 : यह भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लॉन्च एक योजना है। SECC का फुल फॉर्म Socio Economic and Caste Census होता है। सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना में दर्ज परिवारों की जानकारी को एसइसीसी परिवार कहा जाता है। जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि 2015 में पीएम आवास योजना को लॉन्च किया गया था, जिसके माध्यम से भारत में रहने वाले गरीब व असहाय परिवारों को पक्के आवास प्रदान करने की टारगेट रखा गया है।
पीएम आवास योजना भारत के ग्रामीण व शहरी दोनों इलाकों में उपलब्ध है। केवल पीएम आवास योजना की योग्यता की पात्रता रखने वाले व्यक्ति ही SECC Family Member योजना का लाभ उठा सकते हैं। फैमिली मेंबर डिटेल्स को PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। pmayg nic in आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से secc beneficiary search , SECC Beneficiary List download, awas plus family member details, awaassoft nic in secc report भी देख सकते है।
पीएम आवास योजना आवेदन के बाद लभ्यार्थी सूची जारी की जाती है, ग्रामीण इलाके के लोग पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं और शहरी छेत्र के आदमी पीएम आवास योजना शहरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको PMAY beneficiary list, PM awas yojana, की भी जानकारी रखनी चाहिए, जो आवास योजना से संबंधित है।
सोसियो इकोनॉमिक एंड कास्ट फ़ैमिली मेम्बर डिटेल्स से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण
लेख का नाम | SECC Family Member Details |
के द्वारा | भारत सरकार |
संबंधित विभाग | भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय |
उद्देश्य | देश के निर्धन लोगों को पक्के आवास प्रदान करना |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
हेल्पलाइन | 011-23063285, 011-23060484 |
वर्ष | 2023-24 |
SECC Family Member Details कैसे चेक करें? जानें
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना PMAY Status 2023 की जांच कर सकतें हैं इसके साथ ही आप सेक फैमिली मेंबर डिटेल्स को देखने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें जिसकी जानकारी नीचे की तरफ स्टेप वाइज प्रदान की गई है-
- SECC Family Member Details देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले PM Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट (https://play.nic.in/) पर जाना होगा और होमपेज खुलने के बाद मेनू टैब पर क्लिक करना होगा।
- मेनू टैब पर क्लिक करने के बाद “Stackholders” सेक्शन में “SECC Family Member Details” के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें उसको अपने राज्य का नाम और सात अंकों का PMAY ID को दर्ज करके “Get Family Member Details” बटन पर क्लिक करें।
- अब आप सेक Family Member Details को आसानी से देख सकते हैं।
National Cyber Crime Portal पर शिकायत दर्ज करें और उसकी स्थिति देखें
Socio economic and caste census Family Member Details से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs
Socio and economic and Caste list में जिन भी उम्मीदवारों का नाम रहता है उन्हें सरकार द्वारा PMAY के वेबसाइट के अन्दर ही जारी की गई योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।
इसके लिए आवेदक को PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और STACKHOLDERS के सेक्शन में SECC family member details पर क्लिक करके जानकारी को दर्ज कर Get Family Member Details पर क्लिक कर जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए secc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और वहां सारे राज्य की लिस्ट खुल जाती है। अब आपको अपने राज्य को चुनना है और राज्य से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है। इस प्रकार से आप SECC 2011 list को डाउनलोड कर सकते हैं।
SECC family member details का फुल फॉर्म Socio Economic and Caste Census होता है और यह पीएम आवास योजना के अंतर्गत आता है।