Chiranjeevi Yojana Card Download: चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें, जानें

Chiranjeevi Yojana Card Download : जैसा कि आप इस बात से अवश्य अवगत होंगे कि प्रतिदिन देश में दुर्घटना को वजह से बहुत से लोगों की जान चली जाती है और कहीं न कहीं इस दुर्घटना में कई परिवार ऐसे होते हैं जो अपने परिवार के इकलौते पैसे कमाने वाले व्यक्ति को भी खो देते हैं। इसी बात को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना को लॉन्च किया गया है जिसका उद्देश्य ₹850 की प्रीमियम जमा कर ₹10 लाख तक का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा प्रदान करना है। पहले यह राशि सिर्फ ₹5 लाख तक ही सीमित थी किंतु इस साल के बजट में Chiranjeevi Yojana की इस राशि को बढ़ा करके ₹10 लाख कर दिया गया है।

राजस्थान राज्य की गहलोत सरकार द्वारा यह एक बहुत ही बड़ा कदम है। राजस्थान सरकार समय समय पर ऐसी ही बहुत सी योजनाओं को लॉन्च करता रहता है जैसे कि Jan Soochna Portal Rajasthan, Rajasthan SSO ID, Bhulekh Rajasthan, Apna Khata Rajasthan इत्यादि। आज के इस लेख से हम आपको चिरंजीवी कार्ड कैसे बनाएं, How to download Chiranjeevi Card, चिरंजीवी कार्ड कैसे डाउनलोड करें आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

Chiranjeevi Yojana Card Download

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नामChiranjeevi Yojana Card Download
विभाग का नामराज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को एक ऐसी दुर्घटना बीमा प्रदान करना जिससे कि आजीविका पर किसी प्रकार का असर न हो।
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home
हेल्पलाइन नंबर 9289328386, 9929030479

Chiranjeevi Yojana kya hai?

यह राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च एक दुर्घटना बीमा योजना है जिसके जरिए राज्य सरकार किसी भी दुर्घटना के अंतर्गत हुई हानि एवं मृत्यु संबंधित मामलों में ₹10 लाख तक का बीमा प्रदान करेगी। इस योजना के माध्यम से सरकार ₹850 के प्रीमियम पर ₹10 लाख का दुर्घटना बीमा प्रदान कर रही है। इस योजना में दो कैटेगरी हैं एक फ्री और दूसरी पेड। फ्री कैटेगरी के अंतर्गत राज्य के लघु एवं सीमांत किसान, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थी परिवार, संविदा कर्मी, covid 19 के समय अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले असहाय परिवार आदि आते हैं।

Chiranjeevi Yojana Card Download के उद्देश्य

यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और किसी दुर्घटना बीमा को लेने का सोच रहे हैं तो सबसे अच्छा विकल्प Chiranjeevi Yojana है जो राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च एवं संचालित किया जा रहा है, इसके कुछ महत्वपूर्ण उद्देश्य निम्नलिखित हैं।

  • इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों की किसी भी दुर्घटना में मृत्यु होने के पश्चात सरकार की तरफ से ₹10 लाख तक का बीमा प्रदान किया जाएगा।
  • Chiranjeevi Yojana का उद्देश्य राज्य में निवास करना वाले नागरिकों को दुर्घटना के समय आर्थिक स्थिति को संभालना है।
  • इस योजना का उद्देश्य राज्य के परिवारों को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराना है।
  • इस योजना से हुई क्षति को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और परिवार की स्थिति को बेहतर करने का प्रयास भी किया जाएगा।

चिरंजीवी योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि कब देय होगी?

यदि आप राजस्थान के नागरिक हैं और आपका परिवार किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है और आपने इस योजना के अंतर्गत बीमा योजना हेतु आवेदन कर रखा है तो नीचे दिए गए इनमें से यदि किन्हीं एक कारण से भी मृत्यु या अपंगता हुई है तो सरकार द्वारा आपको बीमा प्रदान किया जाएगा।

  • बीमित के ऊंचाई से गिरने या किसी वस्तु के बीमित व्यक्ति के उपर गिरने से मृत्यु या पूर्ण अपंगता होना।
  • सड़क दुर्घटना, रेल दुर्घटना, वायु दुर्घटना से होने वालीरित्य या क्षति।
  • मकान ढहने के कारण होने वाली मृत्यु या क्षति।
  • बिजली के कारण होने वाली मृत्यु या क्षति।
  • डूबने के कारण होने वाली मृत्यु
  • जलने से होने वाली मृत्यु या क्षति।
  • रसायनिक द्रवों के छिड़काव से होने वाली मृत्यु या क्षति।

Chiranjeevi Yojana Card Download के अंतर्गत विभिन्न दुर्घटना हेतु बीमा राशि

यदि आपके परिवार के किसी सदस्य को कोई क्षति हुई है और वह Chiranjeevi Yojana Card Download हेतु पात्र हैं तो नीचे देय राशि के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

क्रम संख्यादुर्घटना के प्रकारदेय राशि
1परिवार के एक सदस्य की मृत्यु होने पर₹5 लाख
2परिवार के एक से अधिक सदस्य की मृत्यु होने पर₹10 लाख
3दुर्घटना में दोनों हाथ दोनों पैर, दोनों आंखें या एक हाथ एक पैर या एक आंख की क्षति होने पर₹3 लाख
4दुर्घटना में एक हाथ/पैर/आंख आदि का पूर्णतया निष्क्रिय होना₹1.5 लाख

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड आवेदन से संबंधित महत्त्वपूर्ण दस्तावेज

नीचे Chiranjeevi Yojana Card Download आवेदन के समय लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है, ध्यान से पढ़ें।

  • पंचनामा
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पोस्टमॉर्टम
  • हॉस्पिटल द्वारा जारी डेथ समरी
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र आदि।

Chiranjeevi Yojana Card Download कैसे करें?

यदि आपने चिरंजीवी योजना हेतु आवेदन कर रखा है और Chiranjeevi Yojana Card Download करना चाहते हैं तो इस संबंध में नीचे आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है, ध्यान से पढ़ें।

  • इसके लिए आवेदक को चिरंजीवी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर नीचे की तरफ “ऑनलाइन पंजीकरण” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Chiranjeevi yojana home page
  • तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें नीचे आपको “Redirect to SSO” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Redirect to SSO
  • इसके बाद आपको राजस्थान एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा जहां आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
Sso Rajasthan login
  • लॉगिन के पूर्ण होने पर आपके सामने “Registration for Chiranjeevi Yojana” के विकल्प पर क्लिक करना है।
Registration for chiranjeevi Yojana card download
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज में “Free अथवा Paid” का विकल्प दिखाई देगा, किन्हीं एक का चयन करें और नीचे जनाधार आईडी या आधार कार्ड संख्या को दर्ज कर “Search Beneficiary” के विकल्प पर क्लिक करें।
Chiranjeevi yojana card download
  • तत्पश्चात नए पेज में आवेदन से संबंधित जानकारी प्रदर्शित होगी और नीचे बने “Download Policy” के विकल्प।पर क्लिक कर Chiranjeevi Yojana Card Download करें।
Download chiranjeevi Yojana card

इस प्रकार से आप आसानी से Chiranjeevi Yojana Card Download कर सकते हैं।

चिरंजीवी योजना कार्ड में क्या जानकारी मौजूद होती है?

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करने पर उसपर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है, जिसको आप चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार ज़रूर चेक कर ले।

  1. योजना की पॉलिसी अवधि (Policy term of the plan)
  2. चिरंजीव कार्ड की पहचान हेतु बारकोड (Barcode for identification of Chiranjeev card)
  3. मुख्यमंत्री का घोषणा पत्र (Chief Minister’s Manifesto)
  4. मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर (Chief Minister’s signature
  5. योजना में हेल्थ कवर की जानकारी (Health cover information in the plan)

Chiranjeevi Yojana Card Download से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

चिरंजीवी योजना क्या है?

यह राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च एक दुर्घटना बीमा योजना है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा ₹10 लाख तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है।

Chiranjeevi Yojana Helpline number क्या है?

यदि आपको किसी भी प्रकार की योजना संबंधी जानकारी प्राप्त करनी हैं तो इस नंबर पर 9289328386, 9929030479 संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

इसके लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएसओ आईडी पर लॉगिन कर चिरंजीवी योजना पर क्लिक कर जानकारी को दर्ज कर download policy के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Chiranjeevi Yojana किस राज्य से संबंधित है?

यह योजना राजस्थान राज्य से संबंधित है जोकि एक दुर्घटना बीमा योजना है एवं इसके तहत ₹10 लाख तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है।