BPSC Assistant syllabus In Hindi 2024 | बीपीएससी सहायक सिलेबस

BPSC Assistant syllabus In Hindi 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर, और सब डिवीजनल ऑफिसर, के साथ ही ग्रुप-B के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता हैं, जो भी उम्मीदवार BPSC Assistant पद की तैयारी कर रहे हैं, उनको बीपीएससी असिस्टेंट सिलेबस के बारे में विस्तार रूप से पता होना चाहिए।

इस लेख के माध्यम से हम आपको BPSC Assistant Syllabus In Hindi एवं BPSC Assistant Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो की भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत ही जरूरी और उपयोगी हैं।

BPSC Assistant syllabus

BPSC Assistant Syllabus – संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
परीक्षा का नामसब डिवीजनल ऑफिसर, रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर, एवं विभिन्न पद
परीक्षा का मोडऑफलाइन
श्रेणीSyllabus
लेख का नामBPSC Assistant Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटwww.bpsc.bih.nic.in/

BPSC Assistant Selection Process

BPSC Assistant पद पर भर्ती होने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी, प्री परीक्षा पास होने के बाद मेंस परीक्षा देनी होगी, मेंस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

BPSC सहायक परीक्षा में भर्ती होने के लिए निम्नलिखित चरण से गुजरना होगा-

  • प्रारंभिक परीक्षा (बहुविकल्पीय)
  • मेंस परीक्षा (बहुविकल्पीय)
  • इंटरव्यू

BPSC Assistant Exam Pattern (प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न) भाग-1

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार है:-

  • बीपीएससी सहायक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पुछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • यह परीक्षा 150 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • इसक परीक्षा के लिए आपको कुल 2 घण्टा 15 मिनट यानी कि (135 मिनट) का समय प्रदान किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
  • सामान्य ज्ञान प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी होगा।
विषयकुल प्रश्नकुल अंक
सामान्य अध्ययन5050
सामान्य ज्ञान और गणित5050
रीजनिंग5050
कुल150150

BPSC Assistant Mains Exam Patttern (मेंस परीक्षा पैटर्न) भाग-2

मेंस परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित रूप से नीचे दिया गया है-

बीपीएससी असिस्टेंट प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को बीपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा, आयोग मेन्स परीक्षा के लिए रिक्त भर्ती k लगभग 10 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाता है।

  • BPSC Assistant परीक्षा में कुल 2 प्रश्न पत्र सम्मलित होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए आपको कुल 2 घण्टा 15 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।
  • समान अध्ययन, सामान्य विज्ञान और गणित एवं रिजनिंग की विषय के लिए कुल 2 घंटा 15 मिनट का समय मिलेगा और हिंदी विषय के लिए अलग से 2 घंटा 15 मिनट का समय मिलेगा।
  • सामान्य हिंदी में सभी उम्मीदवारों को क्वालीफाई करना अनिवार्य है और इसके लिए न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है।
  • सामान्य अध्ययन के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में होंगे।
  • हिंदी विषय एक क्वालीफाइंग पेपर है।
  • हिंदी विषय के 100 अंक में से कम से कम 30 अंक उम्मीदवारों को लाना अनिवार्य है।
विषय कुल अंक  समय
सामान्य हिंदी 1002 घण्टा 15 मिनट
सामान्य अध्ययन50
सामान्य विज्ञान और गणित502 घण्टा 15 मिनट
रीजनिंग50
कुल अंक/ प्रश्न250

BPSC Assistant Syllabus in hindi

नीचे की तरफ़ आप बीपीएससी असिस्टेंट सिलेबस को देख सकते हैं और इसके अनुसार लिखित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

BPSC Assistant general knowledge Syllabus in hindi

  • भारत की राज्य व्यवस्था
  • भारत की आर्थिक व्यवस्था
  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन
  • भारत का राष्ट्रीय आंदोलन
  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाएं
  • अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाएँ
  • बिहार का इतिहास
  • बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ
  • भूगोल
  • बिहार के प्रमुख भौगोलिक जगह
  • बिहार के महत्वपूर्ण नदियों
  • बिहार का योगदान आदि।
  • भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
  • पंचायती राज सामुदायिक विकास पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन, इत्यादि।

BPSC Assistant Syllabus science and mathematics

सामान्य विज्ञान

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान

गणित

  • संख्या पद्धति
  • दशमलव और भिन्न
  • मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएँ
  • प्रतिशत
  • अनुपात तथा समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि।

BPSC Assistant reasoning Syllabus in hindi

सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन एवं कूट व्याख्या, इत्यादि।

BPSC Assistant Mains Syllabus – सामान्य ज्ञान

सामान्य अध्ययन:- इसमें प्रश्नों का उदेश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जाएँगे।

सम-सामयिक विषय:- वैज्ञानिक प्रगति राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, खेल- खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ इत्यादि ।

भारत और उसके पड़ोसी देश पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य एवं स्वतंत्रता आन्दोलने, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ, भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास एवं पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन

BPSC Assistant Mains Syllabus – गणित और विज्ञान

सामान्य विज्ञान में मैट्रिक स्तर के निम्न विषयों से सम्बन्धित यथा संभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं – सामान्य विज्ञान भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं भूगोल ।

गणितः सख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न संख्याओं के “बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएँ प्रतिशत अनुपात तथा समानुपात, औसत व ब्याज एवं लाभ और हानि, संख्या पद्धति, ल0 म0, साझेदारी, मिश्रण, कार्य और समय, रेलगाड़ी, नाव धारा, इत्यादि।

BPSC Assistant Mains Syllabus – रीजनिंग

सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, स्थान अभिविन्यास, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्क शक्ति, शाब्दिक एवं चित्रात्मक वर्गीकरण, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-शाब्दिक श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या, कोडिंग डिकोडिंग, दिशा और दूरी परीक्षण, न्याय निगमन / न्याय संगत, क्रम व्यवस्था परीक्षण, बैठने की व्यवस्था, पहेली, वेन आरेख, असमानताएँ, कथन और तर्क, कथन और पूर्वधारणाएँ, कथन और निष्कर्ष, कथन और कार्यवाही, कारण और परिणाम, अभिकथन और कारण, इत्यादि।

BPSC Mains Hindi Syllabus

मेंस परीक्षा में हिंदी विषय अनिवार्य है, यदि आप प्री परीक्षा पास कर चुके है और मेरिट लिस्ट में बने रहना चाहते है तो हिंदी विषय मे आपको पास होना अनिवार्य है, हिंदी विषय में पास होने के लिए आपको 100 में से 30 नंबर लाना अनिवार्य है।

  • निबंध – 30 अंक
  • व्याकरण – 30 अंक
  • वाक्य विन्यास – 25 अंक
  • संक्षेपण -15 अंक

BPSC Assistant Interview (इंटरव्यू) – भाग -3

  • BPSC Assistant मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के अंतिम चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • इंटरव्यू परीक्षा कुल 120 अंको की होती हैं।
  • इंटरव्यू परीक्षा उम्मीदवारों के व्यक्तित्व के पहलूओं की जांच करने के लिए लिया जाता है।
विषयकुल अंक
 इंटरव्यू परीक्षण 120

BPSC Assistant Syllabus PDF Download

यदि आप BPSC Assistant Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

BPSC Assistant Syllabus PDF

BPSC Assistant Syllabus in hindi – FAQ

BPSC सहायक प्री परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते है?

BPSC सहायक प्री परीक्षा में कुल 150 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाते हैं।

BPSC सहायक प्री परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है

BPSC सहायक प्री परीक्षा के लिए 2 घण्टे यानि कि (120 मिनट) का समय मिलता है।

BPSC सहायक मेंस परीक्षा के हिंदी विषय मे पास होने के लिए कितने अंक लाना अनिवार्य है?

BPSC सहायक मेंस परीक्षा के हिंदी विषय मे पास होने के लिए कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है।

BPSC सहायक परीक्षा किस मोड में आयोजित होती हैं?

BPSC सहायक की परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित होती है।

BPSC सहायक की परीक्षा में इंटरव्यू होता है या नहीं

हाँ, BPSC सहायक परीक्षा में इंटरव्यू 120 अंक का होता है।